मोदी जी ने जमीन पर खड़े रहेंगे लड़ाकू विमानों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कर दी है???



इस वीडियो में हम इस बात की चर्चा करते हैं, भारत ने क्यों उत्तरी और उत्तर पूर्वी चीन की सीमा पर लड़ाकू विमानों की रक्षा करने के लिए बहुत ही अधिक मजबूत aircraft shelters बनाने का निर्णय लिया.

Modi approved PROTECTIVE shelters for Fighter Aircrafts ???

In this video, we will discuss important of building new generation hardened aircraft shelters in the north and north east areas along the Chinese border.

References - 
https://sputniknews.com/military/201707031055187413-india-shelter-jets/

http://www.express.co.uk/news/world/857728/world-war-3-china-india-bomb-nuclear-shelters-military-arms-race-tensions
https://en.wikipedia.org/wiki/Hardened_aircraft_shelter
-----------------------------

Transcript 

दोस्तों, Real Quick Info चैनल पर एक नए वीडियो के साथ मैं आपका स्वागत करती हूं.

2015 मैं भारतीय वायु सेना ने उत्तरी और उत्तर पूर्वी चीन की सीमा पर लड़ाकू विमानों की सुरक्षा के लिए मजबूत shelters  बनाने का प्रस्ताव बनाया था.

Hardened aircraft shelter कंक्रीट के बने हुए बहुत ही मजबूत hangar होते हैं, इनके अंदर लड़ाकू विमान को रखा जाता है, ताकि अचानक से अगर दुश्मन का हमला हो जाए तो महत्वपूर्ण लड़ाकू विमानों की रक्षा की जा सके.


अगर कभी भी दुर्भाग्यवश भारत और चीन के बीच में लड़ाई होती है तो चीन बड़ी ही आसानी से खुले आसमान के नीचे खड़े भारत के लड़ाकू विमानों को बड़ी ही आसानी से नष्ट कर सकता हैं.

अगर ऐसा हुआ, तो युद्ध का ऐलान होने के पहले ही भारतीय वायु सेना की शक्ति एक दम से कमजोर हो जाएगी.
इसके अलावा आप जानते हैं, कि भारत की सेना के पास पहले से लड़ाकू विमानों की कमी है, और इससे भी खराब बात यह है, कि हमारे पास  कम संख्या में जो भी लड़ाकू विमान हैं, अचानक किए गए हमले से उनकी रक्षा करने के लिए  हमारे पास मजबूत aircraft shelters भी नहीं है.


पिछले 3 सालों से इस प्रस्ताव पर कुछ काम नहीं किया गया. लेकिन डोकलाम विवाद को धन्यवाद दिए जाने की जरूरत है, जिसके कारण मोदी जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री कार्यालय ने उत्तरी और उत्तर पूर्वी चीन की सीमा पर जो वायुसेना के अड्डे हैं, वहां पर 750 मिलियन डॉलर का खर्चा करके next generation hardened shelters बनाने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है.

अभी तक भारतीय वायुसेना के पास 2004 और 2007 के बीच बनाए गए 16 aircraft shelters हैं, जिनमें सुखोई लड़ाकू विमान को रखा जाता है. यह aircraft shelters इतने ताकतवर होते हैं, कि वह 1000 pound वजनी bomb के विस्फोट को सहन कर सकते हैं.


लेकिन स्वीकार किए गए वायु सेना के प्रस्ताव के अनुसार जिन aircraft shelters का निर्माण किया जाएगा, वह 2000 pound वजनी bomb के विस्फोट को सहन कर सकते हैं.


यह aircraft shelters जमीन पर खड़े लड़ाकू विमानों की पक्की सुरक्षा निश्चित करते हैं, इससे पहले तो दुश्मन जमीन पर खड़े लड़ाकू विमानों पर हमला करने के विकल्प को छोड़ देता है, और अगर वह हमला करता भी है तो हमले में नुकसान कम होता है, और उसे हमला करने के लिए बड़े पैमाने पर महंगे Bombs का इस्तेमाल करना पड़ता है.


आपको बता दें, की दुनियाभर में मजबूत aircraft shelters का  निर्माण कई दशकों से चल रहा है. जैसा कि साफ दिख रहा है ,भारत इस क्षेत्र में भी बहुत पिछड़ चुका है, आप जानते हैं, पिछले 70 सालों में भारत पर शासन करने वाली हर सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा की इस दयनीय उपेक्षा के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

समग्र रूप से ना सोचते हुए, भारत ने हमेशा महंगे लड़ाकू विमान खरीदने पर ध्यान दिया, और जो भी लड़ाकू विमान खरीदे धरती पर उनकी रक्षा करने की पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई.

एक बहुत बड़ी सीमा तक इस निर्णय का श्रेय चीन को जाता है, कि उसने भारत के खिलाफ डोकलाम विवाद को जन्म दिया. भारत सरकार के ऐसे निर्णय से चीन को अब एहसास होगा, कि डोकलाम के विवादित इलाके में सड़क का निर्माण करना उसे कितना महंगा पड़ रहा है.

स्वाभाविक रूप से भारतीय सरकारें हमेशा से प्रतिक्रियात्मक कार्यवाही करती आई हैं. लेकिन देर आए दुरुस्त आए.

चीन के अचानक किए जाने वाले हमले में अपने  लड़ाकू विमान नष्ट किए जाने के बाद, aircraft shelters बनाने का निर्णय लेने से बहुत अच्छा है, कि भारत सरकार ने डोकलाम विवाद से सीख कर  बड़े पैमाने पर aircraft shelters को बनाने का निर्णय लिया.


लड़ाकू विमान की रक्षा करने वाले यह aircraft shelters, दुश्मन को हमला करने से रोकते हैं, और उनके हमला करने के विकल्पों को भी कम कर देते हैं.

आपका क्या सोचना है? क्या भारत को चीन को धन्यवाद देना चाहिए, कि उसने मोदी जी को aircraft shelters बनाने का निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित किया? आप अपने विचार हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं.


इस वीडियो को बनाते समय  हमने कुछ ऑनलाइन लेख पढ़े थे. आपको उनकी लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी.

Thanks for watching, हमें आपके साथ, भविष्य में भी, जल्दी से विश्लेषण शेयर करने का मौका दें.
इसलिए कृपया हमारे चैनल को subscribe कीजिए.


Transcript 
Hello Friends, I welcome you with a new video on my channel Real Quick Info.
In 2015, Indian airforce submitted a proposal to construct new generation hardened aircraft shelters in the north and north east areas along the Chinese border.

Hardened aircraft shelter  is a reinforced  hangar to house and protect military aircraft from any surprise enemy attack.

If there is conflict in between China and India, china can easily destroy the unprotected fighter aircraft. Thus delivering lethal blow to the capability of Indian airforce, even before full scale war starts.

Moreover you know, Indian air force is already short of fighter air crafts. Making matter much worse, protective hardened shelters are not available for even the limited number of fighter air crafts, we have.

For last three years, there was still no movement on this proposal.

But thanks to Doklam standoff,  Modi led prime minister office has approved spending of $750 Million to build next generation hardened shelters on eastern and northeastern airfields that border China.

Till now, Indian air force  had constructed 16 shelters for Sukhoi aircraft between 2004 and 2007, which are capable of withstanding a blast from a 1000-pound bomb.
But these proposed shelter would be able to withstand missiles and 2000-pound bombs.

Reducing the  vulnerability of aircraft,These passive defense asset will prevent or at least degrade and increase the cost of surprise Chinese attack.

Mind it, world over such protective assets have been built for last six decades.
India can clearly lagged behind in this area as well. You know very well, who is responsible for this pathetic condition.
Without thinking in holistic manner, India focused on buying very expansive fighter air crafts, only to keep them without any effective protection on the ground.

To a great extent, credit of this decision must be given to China for causing Doklam standoff. Such decision makes china realize the true price of attempting the building road in disputed territory.

Indian governments are naturally reactive in manner. But its always better to be later than never.
Learning from Doklam standoff and taking this decision is much better than taking the same decision after getting multiple Indian fighter aircrafts destroyed in Chinese surprise attack.

Such defense asset, certainly works as deterrent and reduces attack options for the enemy in the form of China.
What do you think, should India not thank China for encouraging Modi to take this decision?? please let us know your views in comment section below.
For this video we have referred a few online articles. you can find their links in the description box below.

Thanks for watching, Let us share Real Quick Analysis with you in future as well, so please subscribe our channel Real Quick Info.

Tags
hardened aircraft shelters,
PROTECTIVE shelters for Fighter Aircrafts,
PROTECTIVE shelters for Fighter Air crafts,
Modi,
Modi latest news,
Modi latest speech,
Narendra Modi,
Modi speech Today,
Sushama Swaraj speech,
UNGA,
UNGA speech of Sushma Swaraj,
UN Speech of Sushma Swaraj,
Indian airforce,
Chinese airforce,
Doklam,
China,
India,
Sukhoi Shelters,
proposal of hardened aircraft shelters,
Power of Indian airforce,
Sushma Swaraj,
Indian Army,
India China relationship,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!