दर्द में हुई असली मर्द की पहचान
Zerodha saw biggest day of stocks bought on Thursday as markets crashed
https://www.livemint.com/market/stock-market-news/stock-market-crash-zerodha-saw-biggest-day-of-stocks-bought-on-thursday-11646115811255.html
दोस्तों, बात है पिछले गुरुवार की जब हम सभी को पता चला की पुतिन साहब ने यूक्रेन पर धावा बोल दिया. तब चारों से हर दूसरा मुँह तीसरे युद्ध का बिगुल फूंक रहा था. सबके मुँह पर बारह बज रहे थे.
कब क्या होगा किसी को पता नहीं था, तब भी हमने आप सभी से आग्रह किया था, की भाई जी यही समय है, भारत में भरोसा अटल रखने का.
तब मातम का ऐसा माहौल था, की निफ़्टी 50 इंडेक्स ने एक दिन में चार से पांच प्रतिशत का गोता खा लिया, विदेशी निवेशक भड़भड़ाने लगे, दाएं देखे ना बाएं, किसी भी दाम पर कोई भी माल पटकने लगे, चारों और पैनिक ही पैनिक था.
तब उस दर्द में पहचान हुई मर्दों की, जब उन्होंने चुपचाप अच्छा माल सस्ते दाम पर खरीदना चालू कर दिया. वैसे भी dow दादा तो सौ डेढ़ सौ साल पहले कह गए थे, की जब चारों और डर हो तब खरीदो, और जब हर व्यक्ति लालची बन जाये तब बेचो.
लोगों से डर खरीदो और लोगों को लालच बेचो, निवेश का यह एक मात्र ऐसा सिद्धांत है, जो कभी फ़ैल नहीं हुआ, और आत्मनिर्भर इन्वेस्टर्स ने भी बिलकुल ऐसा ही किया.
अब आप देखिये, भारत के नंबर वन स्टॉक ब्रोकर ज़ेरोधा का कहना था, की उसके इतिहास में निवेशकों ने सबसे अधिक खरीदारी की पिछले गुरुवार को. जब ज़ेरोधा पर ऐसी जमके खरीददारी हुई तो आप अन्य ब्रोकर्स का अंदाज़ा खुद लगा लीजिये.
यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी, की उस दिन भारत में सबसे अधिक शेयर्स डिलीवरी में ख़रीदे गए. अब माल बेचने वाले डरपोक विदेशी निवेशक यह आँकड़ा जानकर फुट फुट कर रो रहे हैं, तो आप उनको रोने दीजिये.
पॉइंट सिंपल था, बेहद सुनहरा मौका सामने खड़ा था, हिम्मत वालों ने उसका फायदा भी उठाया, अरे भाई, निफ़्टी 50 रोज रोज कहाँ टूटता है, 4 प्रतिशत एक दिन में. मौका सामने था, पारखी लोगों ने उसका लाभ भी उठाया. उस लेवल से निफ़्टी 50 ने ऐसा टप्पा खाया की अब वह मुड़के भी नहीं देख रहा है.
और दोस्तों, आत्मनिर्भर इन्वेस्टर्स तो अभी भी तैयार बैठे हैं, आने दो मार्किट को नीचे, वह फिर फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस के बल पर पहले अच्छे स्टॉक्स की पहचान करेंगे, और उन्हें सस्ते दाम पर वाजीराव की वेल्थ क्रिएशन स्ट्रेटेजी के बल पर मस्ती से बटोर लेंगे.
इसलिए दोस्तों, हम आप सभी से आग्रह कर रहे थे, की यूक्रेन युद्ध में जिसको लड़ना हो लड़ता रहे, आप पैसा बनाओ निवेश करके.
लेकिन हाँ, यदि आपको ऐसे मौकों पर चौका लगाना है, तो आपको आना ही चाहिए फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस की कला, जो आपको बनाएगी एक आम इन्वेस्टर से आत्मनिर्भर इन्वेस्टर.
इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी है लिंक, उस पर क्लिक करके आप आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को जितने जल्दी ज्वाइन करेंगे, उतने ज्यादा फायदे में रहेंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें