क्या मोदी जी ने चीन को भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करने देना चाहिए??
इस वीडियो में हम चर्चा करेंगे, कि किस प्रकार भारत अकेले जापान के साथ काम करने की तुलना में, जापान और चीन के साथ मिलकर काम करने पर ज्यादा लाभ कमा सकता है.
Should Modi allow China build Infrastructure in India??
In this video, we will discuss how India stands to gain more by working with both China and Japan than working with Japan alone.
References -
http://www.scmp.com/news/china/diplomacy-defence/article/2112275/why-india-wants-avoid-having-choose-between-china-and
https://www.statista.com/statistics/188629/united-states-direct-investments-in-china-since-2000/
--------------------------
Transcript
दोस्तों, Real Quick Info चैनल पर एक नए वीडियो के साथ मैं आपका स्वागत करती हूं.
जापान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान हम सभी को इस मित्रता से बहुत आशा थी. कई लोगों का मानना था, कि भारत और जापान की मित्रता हिंद और प्रशांत महासागर में चीन के बढ़ते हुए प्रभाव को संतुलित करेगी.
आशा यह थी, कि अमेरिका भारत और जापान मिलकर चीन के खिलाफ एक समूह में मिलकर काम करेंगे. हम सभी को पता है कि दुनिया में कोई भी देश हमेशा के लिए मित्र नहीं होता है. क्या यह बात मायने रखती है, कि भारत को पूरी तरह अमेरिका और जापान पर निर्भर रहना चाहिए.
इस बात में कोई संदेह नहीं है, विकास करने के लिए भारत को विदेशी निवेश की बहुत अधिक जरूरत है.
जापान की सहायता से भारत ने अभी हाल ही में अपनी पहली बुलेट ट्रेन पर निर्माण कार्य शुरू किया है. लेकिन भविष्य में ऐसे कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया जाना बाकी है. सवाल यह है, इन प्रोजेक्ट के लिए पैसा कहां से आएगा.
इस सवाल का जवाब देने के पहले आइए जानते हैं, कि चीन ने तेज गति से विकास कैसे किया? पिछले दशकों में अमेरिका और जापान ने बहुत बड़ी मात्रा में चीन में आर्थिक निवेश किया है.
पिछले 17 वर्षों में अकेले जापान ने $1 Trillion धनराशि चीन में निवेश की है. 2000, से 2016 के बीच $700 Billion से भी अधिक धनराशि का सीधा निवेश अमेरिका ने चीन में किया है.
इसके अलावा चीन ने बड़े पैमाने पर सस्ती वस्तुओं का निर्माण किया, और उन्हें विकसित राष्ट्रों में बेचने के लिए निर्यात किया. इसके कारण हर साल बहुत बड़ी मात्रा में धनराशि विकसित राष्ट्रों से चीन की ओर जा रही है. और चीन पिछले 30 वर्षों में औसतन 10% से भी अधिक विकास दर पर लगातार विकास करता आया है.
अभी चीन के पास $4 Trillion और जापान के पास $1 Trillion की धनराशि उपलब्ध है, जिसे वह विकासशील राष्ट्रों में निवेश करके पैसा कमा सकते हैं. आपने इस बात पर ध्यान दिया होगा, कि भारत और अमेरिका की दोस्ती कई वर्षों से चल रही है. अमेरिका भारत से किए जाने वाले सूचना और तकनीकी से संबंधित निर्यात के लिए सबसे बड़ा बाजार है. लेकिन सेवाओं के निर्यात से भारत जो विकास कर सकता था, वह अपनी अधिकतम ऊंचाई तक पहुंच चुका है.
भारत की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह बात स्वाभाविक है, कि भारत को हर किसी देश से मदद चाहिए है. डोकलाम विवाद अभी समाप्त हुआ है, हम चाहे यह बात स्वीकार करें, या ना करें वास्तविकता यह है, कि चीन उन देशों में से एक है, जिनके पास भारत को मदद करने की क्षमता उपलब्ध है. इसलिए चीन को निकालकर भारत को अपनी सहायता के विकल्प कम नहीं करना चाहिए.
भारत परिपक्व लोकतांत्रिक देश है, कोई भी देश हमारा लाभ नहीं उठा सकता. इसलिए किसी भी नए प्रोजेक्ट के लिए भारत को सभी प्रस्तावों पर समान दृष्टिकोण से विचार करना चाहिए, और सबसे अच्छे प्रस्ताव को स्वीकार करना चाहिए.
सामान्य बुद्धिमानी से हमको पता है, अगर हमारे पास विकल्प नहीं होते हैं, तो हमारा शोषण किया जा सकता है.
Japan, Russia, Israel और America देश भारत के मित्र हैं, क्या हम चीन को हमेशा के लिए अपना शत्रु देश मान सकते हैं.
जिस तरह से डोकलाम विवाद का समाधान हुआ, उससे यह बात सिद्ध होती है, की पाकिस्तान की तरह, चीन एक सोचने वाला देश नहीं है, और वह अपने हितों को ध्यान में रखकर सही निर्णय ले सकता है.
इसलिए हमें चीन के निवेश से और चीन में बनी वस्तुओं से डरने की जरूरत नहीं है, हमें तो भारतीय कंपनियों को और अधिक सक्षम बनाना होगा, और आगे बढ़कर चीन से आ रहे निवेश का भरपूर लाभ उठाना होगा.
सुरक्षा चिंताएं भारत के लिए सर्वोच्च हैं, और किसी भी देश के प्रस्ताव को स्वीकार करते समय सुरक्षा चिंताओं का भरपूर ख्याल रखा जाना चाहिए.
आइडिया यह है, जापान के साथ अकेले मिल कर काम करने की तुलना में जापान और चीन के साथ मिलकर काम करने से भारत को अधिक लाभ होगा.
आपका क्या विचार है, क्या भारत को सिर्फ जापान के साथ ही मिलकर काम करना चाहिए, आप अपने विचार कमेंट सेक्शन में लिखकर हमें बता सकते हैं.
इस वीडियो के लिए हमने South China Morning Post में छपे Mohan Guruswamy के बड़े ही रोचक लेख को पड़ा था, आपको उनके लिख की लिंक नीचे डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी.
Thanks for watching, हमें आपके साथ, भविष्य में भी, जल्दी से विश्लेषण शेयर करने का मौका दें.
इसलिए कृपया हमारे चैनल को subscribe कीजिए.
Transcript
Hello Friends, I welcome you with a new video on my channel Real Quick Info.
During the visit of Japanese Prime Minister, there was lot of optimism about India Japan friendship.
Many believed, that India Japan friendship is going to counter balance Chinese influence in Indo Pacific region.
There is hope, that America, India and Japan should form a group against China in this region.
We all know, there is no permanent friend in this world.
Does it really make sense for India to put all eggs in American and Japanese basket?
beyond any doubt, For growth India needs foreign investment.
We have just started building first ever bullet train project with Japanese assistance.
But there is need to work on many other such projects as well.
The question is from where the money will come?
Before answering this question, lets see how china has grown.
There has been massive American and Japanese investment in China in last couple of decades.
In last 17 years, Japan alone has invested close to $1 Trillion in China.
From 2000 to 2016, More than $700 Billion have been directly invested by America in China.
On top of this investment, China manufactured cheap goods and exported in developed market, thus it is having immense trade surplus. Billions of Dollars are flowing each year into Chinese economy for last 30 years with average 10% Annual growth rate.
Right now, China and Japan have $4 Trillion and $1 Trillion reserves respectively to invest in other countries and earn money on these reserves.
As you might have noticed, Indian American friendship is going on for last many years. America is huge market for Indian Information Technology exports. But that kind of export led growth has already reached its peak.
Given the Indian needs, we require help from all possible directions.
We have doklam stand off behind us, whether we accept, or reject, fact remains, China is one of those countries right now having wherewithal to assist India.
Hence, India should not limit its options by excluding China.
Given the maturity of Indian democracy, no country can take us for ride. hence for any project, India can take objective viewpoint and choose the best deal on the table.
Basic intelligence says, if you dont have choice, you end up getting exploited.
Hence, we have friends in Japan, Russia, Israel and America, Can we afford to consider China as our permanent enemy?
Even in Doklam stand off, the resolution confirms, unlike Pakistan, China is reasonable country with lot of brain power.
Hence, we should not be scared of Chinese investment and goods in India. Instead making Indian companies more competitive and taking full advantage of Chinese investment should be the way to go.
Indian Security concerns are paramount and they should be taken care of, while accepting proposal from any country.
The idea is simple, India stands gaining more by working with both China and Japan than working with Japan alone.
What do you think, should India choose either Japan or China? please let us know your viewpoint in comment section below.
For this video, we referred to Mohan Guruswamy's interesting opinion published in South China Morning Post. You can find the link to his article in description box below.
Thanks for watching, Let us share Real Quick Analysis with you in future as well, so please subscribe our channel Real Quick Info.
Tags
India,
Japan,
China,
America,
Russia,
Modi,
Modi latest speech,
Modi latest news,
Modi speech today,
Narendra Modi,
India Japan relationship,
India Japan friendhisp,
India China relationship,
India China friendship,
Chinese investment in India,
Doklam,
Chinese building infrastructure in India,
Belt and Road Initiative,
BR initiative,
one belt one road initiative,
Asia Africa Growth Corridor,
AAGC,
OBOR,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें