हाफिज सईद के घर की गिरफ्तारी से रिहा होने पर भारत को चिंता क्यों नहीं करनी चाहिए??


इस वीडियो में हम चर्चा करेंगे कि भारत को हाफिज सईद के संबंध में अपनी असफल रणनीति को बार-बार क्यों दोहराना नहीं चाहिए
Why India need not worry about the release of Hafiz Saeed from House arrest?

In this video, we will discuss, why India should stop repeating same failed strategy again and again.


Reference - 
http://www.thehindu.com/news/international/pakistan-opposes-registration-of-milli-muslim-league-as-political-party/article19756502.ece
http://www.thehindu.com/news/international/pakistans-hide-and-seek-with-hafiz-saeed/article20908577.ece
https://www.voanews.com/a/militant-groups-pakistan-rebrand-themselves-political-parties/4051186.html
https://www.voanews.com/a/pakistan-bars-political-party-due-to-terror-ties/4068627.html

Transcript 
दोस्तों, Real Quick Info चैनल पर एक नए वीडियो के साथ मैं आपका स्वागत करती हूं.
हमें आशा है आप को यह वीडियो पसंद आएगा. इसलिए कृपया हमारे चैनल को subscribe कीजिए. साथ ही कृपया Bell icon को क्लिक कीजिए, ताकि जैसे ही हम नया वीडियो अपलोड करें, आपको सूचना मिल जाए.  हम सामान्यतः ऐसे विषयों की चर्चा करते हैं, जिन्हें भारत की मीडिया प्रस्तुत नहीं करती है. आइए अब हम आज के विषय के बारे में बात करते हैं.

आपको पता होगा, कि पाकिस्तान में Milli Muslim League MML  नाम की एक राजनीतिक पार्टी की स्थापना इस साल अगस्त महीने में हाफिज सईद के द्वारा की गई थी. जिनका संबंध कई विवादित आतंकी संगठनों से है.
जब MML पाकिस्तान के चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन करवाने वाली थी, तब  इस साल सितंबर महीने में नवाज शरीफ की सरकार ने इस पार्टी को  security clearance  देने से मना कर दिया. जबकि इस पार्टी के रजिस्ट्रेशन की दरखास्त चुनाव आयोग के पास विचाराधीन थी. तब न्यायालय के द्वारा नवाज शरीफ के अयोग्य करार दिए जाने के बाद, उनकी खाली पड़ी सीट पर उपचुनाव हुआ जिसमें उनकी पत्नी की विजय हुई. चौंकाने वाली बात यह थी कि इस चुनाव में MML की तरफ से एक स्वतंत्र निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा. अब आप देखिए, इस पार्टी को बने हुए एक महीना ही नहीं हुआ था, और यह पार्टी चुनाव में चौथे नंबर पर आई.
जबकि इस पार्टी का संबंध आतंकवादी संगठनों से रहा है, फिर भी इतने कम समय में इस MML  पार्टी ने बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन प्राप्त किया. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है, इस चुनाव में जो निर्दलीय उम्मीदवार के बैनर लगे थे, उन पर मुख्य रुप से हाफिज सईद का चेहरा प्रस्तुत किया गया था.
आप याद रखिए, इस दौरान हाफिज सईद घर में गिरफ्तार थे. इसलिए यह बात साफ है, कि घर में गिरफ्तार करना अमेरिका और भारत के लोगों को मूर्ख बनाने का एक तरीका मात्र है.  जब की घर की है गिरफ्तारी, इस आदमी को चुनाव का नेतृत्व करने से नहीं रोक पाई, तो हमें यह बात समझ में नहीं आ रही है, कि इस आदमी के घर से बाहर निकल आने पर भारत की जनता क्यों परेशान हो रही है. शरीफ सरकार के द्वारा security clearance ना मिलने पर, पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने अक्टूबर महीने में इस पार्टी का रजिस्ट्रेशन करने से मना कर दिया.
वास्तव में देखा जाए,प्राथमिक तौर पर, तो एक नई पार्टी के चुनाव में पड़ने वाले प्रभाव से डर कर ही इस पार्टी को security clearance नहीं दिया गया था. अंतरराष्ट्रीय दबाव, विदेशों से आर्थिक सहायता ना मिलने का डर और इस पार्टी के आतंकवादी संगठनों से जुड़ाव, यह सब तो दूसरे दर्जे के कारण हैं.
आइए अब हम आगे की ओर देखते हैं, अगले साल सितंबर महीने में पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं. आप जानते हैं, कि स्वाभाविक रूप से पाकिस्तान की सेना और आईएसआई यह बिल्कुल नहीं चाहेंगे, कि अगले चुनाव में  Pakistan Muslim League (Nawaz) शक्तिशाली ताकत के रूप में उभरे. उनके लिए सबसे अच्छी हालत तब होगी जब, Pakistan Muslim League (Nawaz)  को पूरी तरह से कमजोर बना दिया जाए. इसलिए आप देखें, तो थोड़े समय में पाकिस्तान की शक्तिशाली I S I चाहती है, कि आतंकवादियों से जुड़े हुए यह छोटे-छोटे संगठन पार्टियों में बदलकर Pakistan Muslim League (Nawaz) के वोट काट कर उसे कमजोर बनाएं.
वास्तव में, पाकिस्तान में कोई भी नहीं चाहता कि यह पार्टियां चुनाव जीते, इनका चुनाव में लड़ना इन के चुनाव  जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. इस पृष्ठभूमि में अगर आप देखें, तो समझ आता है, कि चुनाव से कुछ महीने पहले हाफिज सईद को घर से बाहर निकालना एक स्वाभाविक निर्णय था. इसलिए इस आदमी की गिरफ्तारी का खत्म होना, पाकिस्तान की आंतरिक राजनीति से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. कश्मीर का मसला ऐसा है, जिससे पाकिस्तान की सेना अपना महत्व बनाए हुए हैं. इस बात में कोई संदेह नहीं है, कि उसी मसले को उठाकर थोड़े समय में MML भी एक  राजनीतिक शक्ति बन सकती है.
हम तो यही कहेंगे, कि आपको तैयार रहना चाहिए, कुछ ही समय में हो सकता है, कि पाकिस्तान का चुनाव आयोग MML पार्टी का रजिस्ट्रेशन भी कर ले. ताकि वह चुनाव में अपनी पार्टी के नाम से उम्मीदवार उतार सके. लेकिन अगर पार्टी का रजिस्ट्रेशन नहीं होता है, तो हाफिज सईद को अपने निर्दलीय उम्मीदवारों का प्रचार करने से कोई नहीं रोक सकता.
जहां तक भारत का सवाल है, जब हाफिज सईद को घर में बंद कर दिया था तो उससे कोई लाभ नहीं हुआ है, इसलिए कोई मतलब नहीं है, कि हम वही असफल रणनीति को बार-बार लागू करने का प्रयत्न करते रहे.

जहां तक अमेरिकी प्रशासन का सवाल है,तो उन्हें अपने आप को मूर्ख बनाने की जैसे आदत सी हो गई है. उन्होंने पिछले 30 सालों की गलतियों से कुछ भी नहीं सीखा. इसलिए अगर हम उनसे सीखने की और बुद्धिमानी की अपेक्षा करते हैं, तो हम और भी बड़े मुर्ख होंगे.
कुछ ही समय में पाकिस्तान में चुनाव होने वाले हैं, इसलिए अच्छा होगा, कि पाकिस्तान के लोग यह तय करें, कि वह अपने लिए कैसा भविष्य चाहते हैं. हमें अपने प्रयत्न समय और ऊर्जा तो भारत को मजबूत बनाने के लिए खर्च करनी चाहिए. ताकि भविष्य में अपने सामरिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, भारत अमेरिका जैसे देश पर निर्भर ना रहे. अमेरिका ने ऐसे दोस्तों का और ऐसी राह का चुनाव किया है, जिस पर चलते हुए वह अपने अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व को देर-सवेर खो देगा.
आपके विचार से, क्या इस बात में दम है, कि भारत दुनिया भर में सहयोग प्राप्त करने की कोशिश करे, ताकि हाफिज सईद को फिर से घर के अंदर गिरफ्तार किया जा सके. आप अपने विचार हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं.
हमारे एक सम्मानीय दर्शक  Manik Kalore ने हम से इस विषय के संदर्भ में वीडियो बनाने के लिए कहा था, इसलिए हमने यह वीडियो बनाया है. हम उन्हें धन्यवाद देते हैं.

 इस वीडियो को बनाते समय  हमने कुछ ऑनलाइन लेख पढ़े थे. आपको उनकी लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी.
इस वीडियो को देखने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.


Transcript - 
Hello Friends, I welcome you with a new video on my channel Real Quick Info.

We hope, you will like this video, so please subscribe our channel Real Quick Info. Friends, don't forget to click on Bell icon as well to get notification, as soon as we upload interesting new video about the aspects, which are not covered by Indian main stream media.

Now Lets discuss about today's topic.
You know, In Pakistan, a political party named Milli Muslim League MML was established in August this year. MML  is a political wing for the controversial terrorist organization led by Hafiz Saeed.

In September 2017, Sharif government refused to give security clearance to MML for its registration as political party by Election Commission of Pakistan.

While its application was pending before Election commission,
You may recall, In September this year, Dismissed Pakistani Prime Minister Nawaz Sharif's wife has won a hotly contested by election.

Alarmingly, MML even fielded a candidate in a independent capacity. Within one month after it came into existence, this party finished fourth n the race for Sharif's seat.

You see, this party linked to militant group was able to mobilize and generate sufficient number of votes within a very short period of time.

No wonder, Election banners for MML's Independent candidate, prominently featured images of Hafiz Saeed.

Please remind yourself, he was under the house arrest at that time.
Lets be clear, this house arrest is just an act to fool Americans and Indians.

When House arrest was not able to effectively stop this man to lead the election, its beyond our understanding, why we Indians are losing our sleep over his release.

Due to lack of security clearance from Sharif government, election commission of Pakistan rejected the registration application of MML in October.

Fear of new political party is primary reason why no security clearance was issued by present government. Friends, International Pressure, fear of losing foreign aid and terrorism links are all secondary reasons.

Lets look forward, The general election in Pakistan is due in September 2018.

You know, Pakistan Army and ISI would not want  Pakistan Muslim League (Nawaz) emerging as dominant political force in this election.

For them, The ideal condition would be to weaken this party as much as possible.
That's where, In short term, political mainstreaming of these terrorist outfits is an attempt of Pakistan's powerful ISI to cut the votes and challenge the Pakistan Muslim League (Nawaz) dominance.

As a matter of reality, no body wants them to win. After all, their fighting election is more useful than winning it.
In this background, its obvious to release the man himself few months before the election. So his release from house arrest is more to do with internal politics of Pakistan.

When Kashmir issue helps Army to stay relevant in Pakistan. no doubt same issue may  let MML transform into one of main political parties in near future.

Please be ready to hear the news if election commission of Pakistan registers MML enabling it to fight general election with its formal  candidate.
Even if, registration does not come up, there is no body who will stop Hafiz saeed from canvassing for independent candidates presenting his party in reality.

As far as we Indians are concerned, When house arrest didn't work in the past. Whats the point in focusing on same failed strategy again and again?

So far as Americans are concerned, they have got the habit of making fool of themselves. They have not learnt from their mistakes in last 30 years. its foolish on our part to expect from them any wise behavior.

The elections are going to happen soon and its people of Pakistan who need to decide the future for themselves. We should rather spend our time and efforts on making India strong enough that we  don't need any American help to achieve our strategic objectives. The Path America has chosen will only Guide it to loose its international leadership sooner than later.
As per your views, does it make sense for India to mobilize international support  for getting this man again in House arrest??
Please let us know your views in comment section below.

One of our esteemed viewer Manik Kalore has asked us to look into this, hence we created this video. We are thankful to him.

For this video we have referred a few online articles. you can find their links in the description box below. Friends, we Thank you for watching this video

Tags
Hafiz Saeed release from house arrest,Hafiz Saeed under house arrest,American reaction to the release of Hafiz Saeed,American strategy to get Hafiz Saeed again house arrest,House arrest of Hafiz Saeed,Release of Hafiz Saeed from house arrest,why Pakistan release Hafiz Saeed from house arrest,General Election in Pakistn,importance of release of Hafiz Saeed,American response to the release of Hafiz Saeed,Will Hafiz Saeed become Prime Minister of Pakistan,Hafiz Saeed

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!