रूस पाकिस्तान में 10 बिलियन डॉलर की गैस पाइप लाइन बिछायेगा??
Reference -
https://en.dailypakistan.com.pk/pakistan/pakistan-russia-set-to-sign-10-billion-gas-pipeline-deal-in-moscow/
https://profit.pakistantoday.com.pk/2018/09/25/pakistan-russia-set-to-sign-10bn-gas-pipeline-deal/
https://jamestown.org/program/weighing-the-impact-of-russian-lng-in-pakistan/
http://tass.com/economy/1002160
https://propakistani.pk/2018/06/06/pakistan-and-russia-are-signing-a-10-billion-deal-for-gas-pipeline/
https://propakistani.pk/2018/06/06/pakistan-and-russia-are-signing-a-10-billion-deal-for-gas-pipeline/
Transcript -
नमस्ते दोस्तों, Real Quick Info चैनल पर आपका स्वागत है. आइए, अब हम अपने Original Real Quick Analysis के बारे में चर्चा करते हैं.
जैसा कि आपने कई बार देखा होगा, हमारे पाकिस्तानी दोस्तों को रूस के साथ पाकिस्तान की दोस्ती का बड़ा घमंड रहता है.
जब भी कभी अमेरिका खुले में पाकिस्तान को गालियां देता है, तो पाकिस्तान के लोग कहते हैं, हमें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे साथ अब रूस की दोस्ती है.
हालांकि हम यह बात स्वीकार करते हैं, कि पाकिस्तान के पास वैश्विक शक्तियों का इस्तेमाल करने की असाधारण क्षमता है. लेकिन कई बार ऐसा प्रचार केबल घरेलू जनता को उल्लू बनाने के लिए भी किया जाता है.
आज फिर हमने पाकिस्तान के अख़बारों में एक खबर पढ़ी, कि पाकिस्तान और चीन 10 बिलियन डॉलर के Offshore गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट के ऊपर एग्रीमेंट फाइनल करने वाले हैं.
इस खबर के अनुसार, पाकिस्तान का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल अपनी रूस की यात्रा के दौरान इस गैस पाइपलाइन को लेकर रूस के साथ सहमति पर पहुंचेगा.
हालांकि यह बात संभव है, रूस और पाकिस्तान इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को लेकर आज सहमति पर पहुंच जाएं.
रोचक बात यह है, रूस और पाकिस्तान ने उत्तर दक्षिण के बीच गैस पाइपलाइन के इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रारंभिक समझौता अक्टूबर 2015 में किया था.
शुरुआती प्रस्ताव के अनुसार, 11 किलोमीटर लंबी इस गैस पाइपलाइन को दक्षिण में कराची शहर से उत्तर में लाहौर शहर तक गैस की सप्लाई करनी थी.
और इस गैस पाइप लाइन का उद्घाटन वर्ष 2018 के अंत तक किया जाना था.
नई योजना के अनुसार, ईरान में रूस के नियंत्रण में जो गैस के भंडार हैं, उनसे गैस निकालकर ग्वादर बंदरगाह के रास्ते गैस पाकिस्तान में पाइप लाइन से सप्लाई की जाएगी.
ध्यान देने वाली बात यह है, गैस पाइपलाइन कि इन दोनों वैकल्पिक प्रस्तावों के ऊपर अभी तक प्रारंभिक अध्ययन तक चालू नहीं किया गया है.
लेकिन अगर आप ध्यान से देखें, तो इस पाइपलाइन को लेकर रूस और पाकिस्तान पिछले 2 साल से सहमति पर पहुंच रहे हैं.
आप थोड़ा इस स्क्रीन शॉट को देखिए, पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार दिसंबर 2017 में पाकिस्तान और रूस इस 10 बिलियन डॉलर की गैस पाइपलाइन को लेकर सहमति पर पहुंचने वाले थे.
अब आप इस स्क्रीन शॉट की तरफ देखिए, 4 महीने पहले जून महीने के दौरान, पाकिस्तान और चीन फिर से 10 बिलीयन डॉलर की इसी गैस पाइपलाइन के ऊपर एक सहमति पर पहुंचने वाले थे.
और अब फिर से सितंबर महीने में पाकिस्तान और चीन इसी प्रोजेक्ट के ऊपर सहमति पर पहुंचने वाले हैं.
रोचक बात यह है, कि इन तीनों खबरों को एक वर्ष के दौरान पब्लिश किया गया, लेकिन इन तीनों खबरों में एक ही तरह की बात कही गई थी.
हम बात यह कहना चाह रहे हैं, की दुनिया में पाकिस्तान निश्चित रूप से अलग-थलग हो रहा है.
लेकिन पाकिस्तान की असुरक्षित महसूस करने वाली जनता को भ्रमित करने के लिए बार-बार ऐसी खबरें छापी जाती हैं, जिसमें यह बताने की कोशिश की जाती है, जो स्थान अमेरिका ने खाली किया है, उसे रूस 10 बिलियन डॉलर के प्रोजेक्ट में निवेश करके भरने वाला है.
वास्तव में पाकिस्तान ने इस trick को बड़े ही प्रभाव पूर्ण तरीके से इस्तेमाल किया है. जब भी कभी पाकिस्तान से परेशान होकर अमेरिका चिल्लाता है, तो विशेषज्ञ कहने लगते हैं, डरने की कोई बात नहीं है, अमेरिका के पीछे हटने से रूस हमारी मदद करने के लिए आगे आएगा.
आजकल तो कई विद्वान ऐसा भी कहने लगे हैं, कि पाकिस्तान में अमेरिका जो स्थान खाली छोड़ेगा उसको चीन आके भर देगा.
इस प्रकार की संभावनाओं के बारे में चर्चा करते हुए, विद्वान लोग यह दिखाना चाहते हैं, कि पाकिस्तान का भौगोलिक राजनीति में बहुत अधिक महत्व है. और दुनिया की हर एक शक्ति पाकिस्तान में अपना प्रभाव बनाए रखने और बढ़ाने की जुगाड़ में लगी हुई है.
और रूस और चीन ऐसी खबरों का खंडन भी नहीं करते हैं, क्योंकि इस प्रकार की खबरें उनके हितों को भी लाभ पहुंचाती है.
भारत में बड़ी ही सफलता के साथ ऐसा भ्रम फैलाया गया है, कि रूस पाकिस्तान के पास सिर्फ इसलिए जा रहा है, क्योंकि भारत अमेरिका के करीब जाने लगा है.
पाकिस्तान और रूस 10 बिलियन डॉलर गैस पाइप लाइन के प्रोजेक्ट में शामिल होने वाले हैं, ऐसी सड़ी हुई खबर को ताजा ढंग से प्रस्तुत करके, भारत के खिलाफ रूस को अधिक मोलभाव करने की क्षमता प्राप्त हो जाती है.
रोचक बात यह है, अगले महीने की शुरुआत में रूस के राष्ट्रपति भारत की यात्रा पर आने वाले है. पाकिस्तान के साथ इस बेस्ट डील की संभावना के होने से रूस भारत का अमेरिका के प्रति बढ़ता हुआ झुकाव रोक सकता है.
जबकि ऐसी सड़ी हुई खबरों को केवल घरेलू जनता के लिए प्रकाशित किया जाता है, लेकिन पूरी दुनिया की जनता इन बातों के भ्रम जाल में फंस जाती है.
चाहे अमेरिका हो या फिर चाहे रूस हो, हमें केवल वही Deal करनी चाहिए, जो हमारे हितों को सबसे अधिक लाभ पहुंचाती है. रूस पाकिस्तान में क्या कर रहा है, इसके बारे में हमें ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए.
बार बार छपने वाली ऐसी खबरों को पढ़कर विश्वास किए बगैर, हमें उन खबरों के बारे में थोड़ा सा पीछे जाकर अध्ययन करना चाहिए. नहीं तो, पाकिस्तानी विशेषज्ञ हमें नई बोतल में पुरानी शराब बेचते रहेंगे.
जहां तक रूस के साथ इस 10 बिलियन डॉलर की गैस पाइपलाइन का सवाल है, हम अपने पाकिस्तानी मित्रों को धन्यवाद देना चाहते हैं, की वह एक बार फिर से मूर्ख बन चुके हैं.
इस बात की पूरी संभावना है, 6 महीने के बाद फिर से अखबार में खबर छपेगी , की आज रूस और पाकिस्तान 10 बिलियन डॉलर के गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट में शामिल होने वाले हैं.
लेकिन ऐसा आज कभी नहीं आएगा.
इसी बीच हमारे मूर्ख पाकिस्तानी मित्र कहते रहेंगे, क्योंकि रूस पाकिस्तान में 10 बिलियन डॉलर के गैस पाइपलाइन के प्रोजेक्ट में निवेश कर रहा है, इसलिए पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग नहीं पड़ रहा है.
अगर पाकिस्तानी मित्र गफलत में रहना चाहते हैं, तो हम उन्हें इसी प्रकार बने रहने के लिए शुभकामनाएं देना चाहेंगे.
आप के विश्लेषण के अनुसार, रूस पाकिस्तान की 10 बिलीयन डॉलर की गैस पाइपलाइन के बारे में क्या हमें ज्यादा चिंता करनी चाहिए?
आप अपने विचार हमें नीचे कमेंट सेक्शन में लिख कर बता सकते हैं.
इस वीडियो को बनाते समय हमने कुछ ऑनलाइन लेख पढ़े थे. आपको उनकी लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी.
इस वीडियो को देखने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.
जैसा कि आपने कई बार देखा होगा, हमारे पाकिस्तानी दोस्तों को रूस के साथ पाकिस्तान की दोस्ती का बड़ा घमंड रहता है.
जब भी कभी अमेरिका खुले में पाकिस्तान को गालियां देता है, तो पाकिस्तान के लोग कहते हैं, हमें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे साथ अब रूस की दोस्ती है.
हालांकि हम यह बात स्वीकार करते हैं, कि पाकिस्तान के पास वैश्विक शक्तियों का इस्तेमाल करने की असाधारण क्षमता है. लेकिन कई बार ऐसा प्रचार केबल घरेलू जनता को उल्लू बनाने के लिए भी किया जाता है.
आज फिर हमने पाकिस्तान के अख़बारों में एक खबर पढ़ी, कि पाकिस्तान और चीन 10 बिलियन डॉलर के Offshore गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट के ऊपर एग्रीमेंट फाइनल करने वाले हैं.
इस खबर के अनुसार, पाकिस्तान का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल अपनी रूस की यात्रा के दौरान इस गैस पाइपलाइन को लेकर रूस के साथ सहमति पर पहुंचेगा.
हालांकि यह बात संभव है, रूस और पाकिस्तान इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को लेकर आज सहमति पर पहुंच जाएं.
रोचक बात यह है, रूस और पाकिस्तान ने उत्तर दक्षिण के बीच गैस पाइपलाइन के इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रारंभिक समझौता अक्टूबर 2015 में किया था.
शुरुआती प्रस्ताव के अनुसार, 11 किलोमीटर लंबी इस गैस पाइपलाइन को दक्षिण में कराची शहर से उत्तर में लाहौर शहर तक गैस की सप्लाई करनी थी.
और इस गैस पाइप लाइन का उद्घाटन वर्ष 2018 के अंत तक किया जाना था.
नई योजना के अनुसार, ईरान में रूस के नियंत्रण में जो गैस के भंडार हैं, उनसे गैस निकालकर ग्वादर बंदरगाह के रास्ते गैस पाकिस्तान में पाइप लाइन से सप्लाई की जाएगी.
ध्यान देने वाली बात यह है, गैस पाइपलाइन कि इन दोनों वैकल्पिक प्रस्तावों के ऊपर अभी तक प्रारंभिक अध्ययन तक चालू नहीं किया गया है.
लेकिन अगर आप ध्यान से देखें, तो इस पाइपलाइन को लेकर रूस और पाकिस्तान पिछले 2 साल से सहमति पर पहुंच रहे हैं.
आप थोड़ा इस स्क्रीन शॉट को देखिए, पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार दिसंबर 2017 में पाकिस्तान और रूस इस 10 बिलियन डॉलर की गैस पाइपलाइन को लेकर सहमति पर पहुंचने वाले थे.
अब आप इस स्क्रीन शॉट की तरफ देखिए, 4 महीने पहले जून महीने के दौरान, पाकिस्तान और चीन फिर से 10 बिलीयन डॉलर की इसी गैस पाइपलाइन के ऊपर एक सहमति पर पहुंचने वाले थे.
और अब फिर से सितंबर महीने में पाकिस्तान और चीन इसी प्रोजेक्ट के ऊपर सहमति पर पहुंचने वाले हैं.
रोचक बात यह है, कि इन तीनों खबरों को एक वर्ष के दौरान पब्लिश किया गया, लेकिन इन तीनों खबरों में एक ही तरह की बात कही गई थी.
हम बात यह कहना चाह रहे हैं, की दुनिया में पाकिस्तान निश्चित रूप से अलग-थलग हो रहा है.
लेकिन पाकिस्तान की असुरक्षित महसूस करने वाली जनता को भ्रमित करने के लिए बार-बार ऐसी खबरें छापी जाती हैं, जिसमें यह बताने की कोशिश की जाती है, जो स्थान अमेरिका ने खाली किया है, उसे रूस 10 बिलियन डॉलर के प्रोजेक्ट में निवेश करके भरने वाला है.
वास्तव में पाकिस्तान ने इस trick को बड़े ही प्रभाव पूर्ण तरीके से इस्तेमाल किया है. जब भी कभी पाकिस्तान से परेशान होकर अमेरिका चिल्लाता है, तो विशेषज्ञ कहने लगते हैं, डरने की कोई बात नहीं है, अमेरिका के पीछे हटने से रूस हमारी मदद करने के लिए आगे आएगा.
आजकल तो कई विद्वान ऐसा भी कहने लगे हैं, कि पाकिस्तान में अमेरिका जो स्थान खाली छोड़ेगा उसको चीन आके भर देगा.
इस प्रकार की संभावनाओं के बारे में चर्चा करते हुए, विद्वान लोग यह दिखाना चाहते हैं, कि पाकिस्तान का भौगोलिक राजनीति में बहुत अधिक महत्व है. और दुनिया की हर एक शक्ति पाकिस्तान में अपना प्रभाव बनाए रखने और बढ़ाने की जुगाड़ में लगी हुई है.
और रूस और चीन ऐसी खबरों का खंडन भी नहीं करते हैं, क्योंकि इस प्रकार की खबरें उनके हितों को भी लाभ पहुंचाती है.
भारत में बड़ी ही सफलता के साथ ऐसा भ्रम फैलाया गया है, कि रूस पाकिस्तान के पास सिर्फ इसलिए जा रहा है, क्योंकि भारत अमेरिका के करीब जाने लगा है.
पाकिस्तान और रूस 10 बिलियन डॉलर गैस पाइप लाइन के प्रोजेक्ट में शामिल होने वाले हैं, ऐसी सड़ी हुई खबर को ताजा ढंग से प्रस्तुत करके, भारत के खिलाफ रूस को अधिक मोलभाव करने की क्षमता प्राप्त हो जाती है.
रोचक बात यह है, अगले महीने की शुरुआत में रूस के राष्ट्रपति भारत की यात्रा पर आने वाले है. पाकिस्तान के साथ इस बेस्ट डील की संभावना के होने से रूस भारत का अमेरिका के प्रति बढ़ता हुआ झुकाव रोक सकता है.
जबकि ऐसी सड़ी हुई खबरों को केवल घरेलू जनता के लिए प्रकाशित किया जाता है, लेकिन पूरी दुनिया की जनता इन बातों के भ्रम जाल में फंस जाती है.
चाहे अमेरिका हो या फिर चाहे रूस हो, हमें केवल वही Deal करनी चाहिए, जो हमारे हितों को सबसे अधिक लाभ पहुंचाती है. रूस पाकिस्तान में क्या कर रहा है, इसके बारे में हमें ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए.
बार बार छपने वाली ऐसी खबरों को पढ़कर विश्वास किए बगैर, हमें उन खबरों के बारे में थोड़ा सा पीछे जाकर अध्ययन करना चाहिए. नहीं तो, पाकिस्तानी विशेषज्ञ हमें नई बोतल में पुरानी शराब बेचते रहेंगे.
जहां तक रूस के साथ इस 10 बिलियन डॉलर की गैस पाइपलाइन का सवाल है, हम अपने पाकिस्तानी मित्रों को धन्यवाद देना चाहते हैं, की वह एक बार फिर से मूर्ख बन चुके हैं.
इस बात की पूरी संभावना है, 6 महीने के बाद फिर से अखबार में खबर छपेगी , की आज रूस और पाकिस्तान 10 बिलियन डॉलर के गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट में शामिल होने वाले हैं.
लेकिन ऐसा आज कभी नहीं आएगा.
इसी बीच हमारे मूर्ख पाकिस्तानी मित्र कहते रहेंगे, क्योंकि रूस पाकिस्तान में 10 बिलियन डॉलर के गैस पाइपलाइन के प्रोजेक्ट में निवेश कर रहा है, इसलिए पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग नहीं पड़ रहा है.
अगर पाकिस्तानी मित्र गफलत में रहना चाहते हैं, तो हम उन्हें इसी प्रकार बने रहने के लिए शुभकामनाएं देना चाहेंगे.
आप के विश्लेषण के अनुसार, रूस पाकिस्तान की 10 बिलीयन डॉलर की गैस पाइपलाइन के बारे में क्या हमें ज्यादा चिंता करनी चाहिए?
आप अपने विचार हमें नीचे कमेंट सेक्शन में लिख कर बता सकते हैं.
इस वीडियो को बनाते समय हमने कुछ ऑनलाइन लेख पढ़े थे. आपको उनकी लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी.
इस वीडियो को देखने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.
Transcript -
Hello Friends, welcome to Real Quick Info channel. Lets discuss our Original Real Quick Analysis.
You might have observed, our Pakistani friends are very proud of new Russian friendship.
Whenever America publicly abuse them, they say, we need not worry, because we have Russian friendship with us now.
While we accept that Pakistan has remarkable capability to use world powers in its favor. but many times its just propaganda to make local population fool.
today again we read an article in Pakistani news paper, that Pakistan is going to enter in to 10 Billion Dollar deal with Russia for offshore gas pipe line project.
As per this news item, During Russian visit of Pakistani delegation, Memorandum of understanding on this Russian gas pipeline project will be signed.
While, its possible, that today the MOU will finally be signed.
Interestingly, Russia and Pakistan signed an intergovernmental agreement on the construction of north south gas pipeline in October 2015.
Originally, 1100 kilometer long this gas pipe line was to supply Liquefied natural gas from the port of Karachi in the south to the city of Lahore in the north.
This pipeline was planned to be launched in the year 2018.
As per new Plan, Russia will lay an offshore gas pipeline through Gwadar port to supply gas from Russia controlled gas reserves in Iran to different part of Pakistan.
Interestingly, even The feasibility study has not been conducted on these two alternative gas pipeline routes.
But if you look closely, for last two years, the MOU on this gas pipe line is being signed.
Lets look at this picture, back in the December 2017, Pakistan and Russia were poised to sign 10 Billion Dollar gas pipe line deal as per Pakistani news paper Express Tribune.
Please look at this picture, 4 months ago, in the month of June, Pakistan and Russia were again about to sign 10 Billion Dollar gas pipe line deal.
Now again, Pakistan and Russia are going to sign 10 Billion Dollar gas deal.
Interestingly, the content of these three news published in different news papers in last two years is exactly same.
The point we are trying to make here is simple, its fact that Pakistan is getting isolated.
Now in order to make local insecure population believe that space left by America is now being occupied by Russia, same idea of 10 Billion dollar gas pipe line is being sold again and again.
In fact, Pakistan has used this trick very effectively, whenever America shouts at Pakistan, many experts will say, Russia will fill the void America leaves behind in Pakistan.
Now a days, many experts are saying, China is going to occupy the space left behind by America.
By presenting all such cases, the experts try to sell the idea of Pakistan having huge geo strategic space which every world power wants to occupy. thus artificially increasing Pakistan's bargaining power.
In fact, Russia and China will never deny such false propaganda, because it serves their interests as well.
Biggest artificial misconception created in India is, that Russia is going closer to Pakistan only because India is going closer to America.
The fresh publication of this rotten news of 10 Billion Dollar Pakistan Russia gas pipeline grants more bargaining power to Russia against India.
Interestingly, early next month Russian president Putin is coming to India, This gas deal with Pakistan is message to India to prevent it from going closer to America.
While these news items are published for making local population fool, whole world is falling for them.
Be it America or be it Russia, we should enter into the deal keeping our interest in mind.
What Russia is doing in Pakistan should not bother us much. Rather than believing in each news item, We should rather do little bit of historical analysis to prevent ourselves buying old wine in new bottle.
So far as this 10 Billion Dollar gas pipeline deal with Russia is concerned, we would like to congratulate our Pakistani friends for getting fooled one more time.
In most likelihood, six month down the line, again Pakistani news paper will publish same rotten news item saying, that Russia and Pakistan are going to enter in to 10 Billion Dollar gas pipeline deal today.
Unfortunately, such today will never come.
Meanwhile, our Foolish Pakistani friends will keep on saying,now Russia is investing 10 Billion Dollar in Pakistan, and this is the proof, that they are no longer getting isolated.
If Pakistani friends want to live in Fool's paradise, we wish them happy stay there.
As per your analysis, Should we worry much about 10 Billion Dollar Russia Pakistan gas pipeline deal?
Please let us know your views in comment section below.
Please find the reference links of this video in the description box below. Thank you friends for watching this video.
Tags
russia pakistan military exercise,russia pakistan friendship,russia pakistan,russia pakistan gas pipeline,Russia Pakistan gas pipeline project,indian defense news,indian defense update,Russia defense news latest,indian foreign affairs news,modi latest news,Russia Pakistan offshore gas pipeline project,gwadar port latest news,cpec latest news 2018,cpec latest news,india in pakistani media latest,Pakistan in Indian media latest,pakistan russia gas pipeline
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें