पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने सेना के कराची में व्यापर पर रोक लगायी.
Pakistan Supreme Court stopped Army's commercial activities in Karachi.
Reference -
https://www.dawn.com/news/1459507/sc-orders-end-to-all-commercial-activities-on-cantonment-lands-in-karachi
https://elevenmyanmar.com/news/the-supreme-court-of-pakistan-lashes-out-at-armed-forces-involvement-in-commercial-activities
https://dailytimes.com.pk/347823/end-all-commercial-activities-on-military-lands-says-sc/
https://www.thenews.com.pk/print/422357-do-anything-restore-karachi-to-40-year-old-state
Transcript -
दोस्तों अगर आपको हमारा काम पसंद आता है, और आप हमारी मदद करना चाहते हैं, तो कृपया इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ साझा कीजिए. आइए, अब हम अपने Real Quick Analysis के बारे में चर्चा करते हैं.
जब भी कभी हम पाकिस्तान के ऊपर कोई वीडियो बनाते हैं, तो हमारे पाकिस्तानी दोस्त घमंड के साथ कहते हैं, कि उन्हें पाकिस्तानी सेना पर बहुत गर्व है.
अगर आप पाकिस्तानी मीडिया को सुनें, तो वह लोग हमेशा पाकिस्तान के नेताओं को गालियां देते रहते हैं, लेकिन पाकिस्तानी सेना की वह हमेशा बढ़ाई करते हैं.
इस पृष्ठभूमि में आप कृपया इस सवाल का जवाब दीजिए, क्या किसी भी देश की सेना को वेडिंग हॉल और सिनेमा का संचालन करने में अपना समय बर्बाद करना चाहिए?
आपका जवाब तो ना में होगा. लेकिन सिर्फ पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जहां पर सेना बड़ी सफलता के साथ वेडिंग हॉल और सिनेमा का ना केवल निर्माण कर रही है, बल्कि उनका सफलतापूर्वक संचालन भी कर रही है.
इसीलिए पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट को अचरज हो रहा है, कि क्या पाकिस्तानी सेना को ऐसी गतिविधियों में अपना समय और ऊर्जा बर्बाद करनी चाहिए?
आपको यह जानकर हैरानी होगी, कि कराची शहर में वेडिंग हॉल का निर्माण सेंट्रल आर्डिनेंस डिपो के पास करवा दिया गया. आप तो जानते हैं, आर्डिनेंस डिपो में हथियार और गोला बारूद स्टोर किए जाते हैं.
खुदा ना खसता अगर कोई दुर्घटना हो गई, तो वेडिंग हॉल में उपस्थित सभी लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती थी. शायद इसलिए पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तानी सेना से कम से कम अल्लाह का खौफ खाने का अनुरोध किया.
पाकिस्तान के लोगों की जिंदगी यों की रक्षा करने से ज्यादा, शायद पाकिस्तान की सेना के लिए महत्वपूर्ण पैसा कमाना है.
इससे भी अधिक रोचक बात यह है, की सेना के अधिकारियों ने अपनी मन मर्जी के मुताबिक मिलिट्री लैंड के चारों ओर ऊंची ऊंची दीवारें बनवा दी हैं. जिन पर बड़े पैमाने पर विज्ञापन छपवा कर पैसा कमाया जा रहा है.
और इन ऊंची दीवारों के पीछे बड़ी बड़ी इमारतों का निर्माण किया जा रहा है. इसलिए पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना का बस नहीं चलता, नहीं तो वह सड़कों पर भी इमारतों का निर्माण करवाने लगेंगे.
यहां पर पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट कराची में हो रहे गैरकानूनी निर्माण कार्य को लेकर एक केस की सुनवाई कर रहा था. पाकिस्तानी सेना के खिलाफ कमेंट देते हुए, पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने कराची में मिलिट्री लैंड के ऊपर चल रहे सारे व्यापारिक निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश दिया.
इसके अलावा कोर्ट को यह जानकर बड़ा आश्चर्य हुआ, की पाकिस्तान की सेना ने समुद्र तट पर कब्जा कर लिया है, जिससे ऐसा लगता है की वह समुद्र में एक नए शहर का निर्माण करवाने की योजना पर काम कर रहे हो. शायद पाकिस्तानी सेना ने समुद्र की जमीन हड़पने की चीनी कलाकारी में महारत हासिल कर ली है.
पाकिस्तानी सेना के लालची तौर तरीकों को दर्शाते हुए, पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने यह सवाल पूछा, कि पाकिस्तानी सेना क्या अमेरिका तक पूरे समुद्र पर अपना कब्जा स्थापित करने की जुगाड़ लगा रही है, ताकि वह पूरे समुद्र पर पाकिस्तान के झंडे लहरा सके.
सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही यह भी कमेंट किया, कि क्या पाकिस्तानी सेना अब किसी ना किसी प्रकार से भारत की जमीन हड़पने की कोशिश में लगी है.
इससे एक बात साफ हो जाती है, पाकिस्तानी सेना ना केवल पाकिस्तानी जमीन और वहां के लोगों की रक्षा करने के काम में लगी है, बल्कि वह पाकिस्तान के लोगों के नाचने के लिए वेडिंग हॉल और मूवी देखने के लिए सिनेमा हॉल का भी निर्माण कर रही है.
यह बिल्कुल सही कहा जाता है, आमतौर पर किसी देश के पास सेना होती है. लेकिन पाकिस्तान के केस में, सेना के पास एक देश है.
शायद यही कारण है, कि पाकिस्तानी सेना ने आर्म्स डिपो के पास वेडिंग हॉल बनवा दिया, और किसी ने कोई सवाल तक नहीं पूछा.
अब चूंकि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तानी सेना को आइना दिखाना चालू कर दिया है, आपको आश्चर्य नहीं करना चाहिए, अगर जल्दी ही पाकिस्तान की मीडिया पाकिस्तानी नेताओं के अलावा पाकिस्तानी न्यायाधीशों को भी गाली देने लगे.
पाकिस्तानी सेना के बारे में हम जो भी कहते हैं, उसमें हमारे पाकिस्तानी दोस्तों को भरोसा नहीं होता है. हम तो यही आशा कर सकते हैं, कि हमारे पाकिस्तानी मित्र कम से कम अपने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कही जा रही बातों को ध्यान से सुने.
पाकिस्तान की सबसे बड़ी कंपनी का नाम पाकिस्तान आर्मी है. पाकिस्तान की दयनीय स्थिति का सबसे बड़ा कारण पाकिस्तान आर्मी है. लेकिन पाकिस्तान आर्मी को छोड़कर, पाकिस्तान के लोग अपनी बुरी हालत का जिम्मेदार पूरी दुनिया में ढूंढते फिर रहे हैं.
अगर पाकिस्तान की सेना भविष्य में भी वेडिंग हॉल और सिनेमा का संचालन करती रहेगी, तो हम उन्हें आगे की लड़ाईओं के लिए शुभकामनाएं देना चाहेंगे.
आप के विश्लेषण के अनुसार, क्या पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तानी सेना की कराची में व्यापारिक गतिविधियों पर रोक लगा कर गलत कदम उठाया?
आप अपने विचार हमें नीचे कमेंट सेक्शन में लिख कर बता सकते हैं.
इस वीडियो को बनाते समय हमने कुछ ऑनलाइन लेख पढ़े थे. आपको उनकी लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी.
अगर आपको हमारा यह वीडियो पसंद आया हो, तो इसे शेयर कीजिए, और हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए. और साथ ही भविष्य में ऐसे ही वीडियो देखने के लिए बैल आइकन पर क्लिक कीजिए. इस वीडियो को देखने के लिए आपका बहुत धन्यवाद
Transcript -
Hello Friends, welcome to Real Quick Info channel, if you like our work, and want to support us, please share this video with your friends. Lets discuss our Real Quick Analysis.
Whenever we publish a video on Pakistan, our Pakistani viewers often say that they are very proud of Pakistani Army.
if you watch Pakistani media, they keep abusing their political class but they all praise their military class.
In this back ground, please answer this simple question, Is Running wedding halls and Cinemas a job of any Army?
Your answer would be negative, however in case of Pakistan Army, its very successfully running wedding halls and cinemas as well.
That's why, Supreme court of Pakistan was forced to wonder, why Pakistani army is involved in such activities.
You would be surprised to know, in Karachi, a wedding hall has been operated near by Central Ordinance Depot, where arms, ammunition and weapons are stored.
Any unfortunate accident in the depot will put the lives of all people enjoying wedding in the hall at risk. Perhaps, that's why Pakistani supreme court has asked Pakistan Army to have at least some fear of God.
Perhaps earning money for Pakistan Army is more important than the lives of Pakistani people.
Rather interestingly, on the borders of military land, walls are being constructed, so that more money can be earned by putting bill boards on them.
Behind these walls, big buildings are being constructed. Pakistani supreme court has wondered that if Army has its way, they would start constructing building on roads as well.
Basically, Pakistani supreme court was hearing a case about illegal construction in Karachi. while passing adverse comments on Army, Supreme court of Pakistan ordered an end to all commercial activities on Military land in Karachi.
Court was surprised to note that Pakistani army has encroached so far into the sea as if they were planning to build another city on the sea itself. Perhaps, Pakistan army has learnt the trick of land reclamation from their chinese friends.
Portraying the sorry state of affairs, Supreme court has wondered that Pakistan army might be planning to encroach on the entire sea all the way to America and plant Pakistan flag there as well.
Supreme court has sarcastically commented that Defense Housing Authority is currently exploring how to encroach land in India as well.
One thing is clear, Pakistan army is not only protecting the land of Pakistan, but also building infrastructure so that Pakistani people can watch movies and dance in marriage ceremonies.
Its rightly said that, normally a country has Army, but in case of Pakistan, Army has a country.
Perhaps that's why they could even build a wedding hall near arms depot, and no body asked them a question,
Now that Pakistan Supreme court has shown the mirror to Pakistani Army, we should not be surprised if just like political class of Pakistan, Judicial class of Pakistan is also abused by Pakistani Media.
Our Pakistani viewers don't believe in what we say, hopefully they would listen to what their own supreme court is saying against Pakistani Army.
In Pakistan, biggest money making company is Pakistani Army. The sole reason for the sorry state of Pakistan is Pakistan Army. But people of Pakistan blame everyone else other than Pakistan Army.
If Pakistan army will continue to build and operate wedding halls and cinemas, we wish them good luck for future wars.
As per your analysis, Has Pakistani Supreme court done wrong thing by stopping commercial activities on Military land?
Please let us know your views in comment section below.
Please find the reference links of this video in the description box below.
If you like this video, please share it and subscribe our channel and click on bell icon to view more such interesting videos. Thank You friends for watching this video
Tags
pakistan army news latest,pakistan army news update,Supreme court on Pakistan Army,Pakistan Army Karachi activity stopped,imran khan news today,imran khan news pakistan,Pakistan in Indian media,Indian foreign affairs news,Indian defense news,pakistan india news latest today,pakistan india news latest,pakistan india news today,modi on pakistan latest,india in pakistani media latest,india in pakistani media today,pak army news today,pak army news latest,Modi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें