सफल चाबहार पोर्ट से अफ़ग़ानिस्तान पहला शिपमेंट भारत भेजेगा.
Successful Chabahar port, Afghanistan to send FIRST shipment to India
References -
https://www.dnaindia.com/india/report-chabahar-port-indian-ships-every-2-weeks-afghan-goods-to-india-from-next-month-2713023
https://sputniknews.com/asia/201901281071882758-indian-iran-trade-chabahar-port/
https://www.tolonews.com/index.php/business/afghanistan-send-first-shipment-india-through-chabahar
https://financialtribune.com/articles/domestic-economy/96420/afghanistan-to-send-1st-shipment-to-india-through-chabahar
https://asia.nikkei.com/Politics/International-Relations/Saudi-investment-in-Pakistan-stokes-tensions-with-China
Transcript -
दोस्तों अगर आपको हमारा काम पसंद आता है, और आप हमारी मदद करना चाहते हैं, तो कृपया इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ साझा कीजिए. आइए, अब हम अपने Real Quick Analysis के बारे में चर्चा करते हैं.
अब जबकि अमेरिका और तालिबान के बीच बातचीत एडवांस स्टेज में पहुंच गई है.
पाकिस्तान ने अमेरिका और तालिबान के बीच चल रही बातचीत का श्रेय अपने आप को ही देना चालू कर दिया है.
अगर आज बातचीत का आयोजन करवाने का क्रेडिट पाकिस्तान ले रहा है, तो क्या पाकिस्तान ने दुनिया को यह नहीं बताना चाहिए, कि पिछले 20 वर्षों में अफगानिस्तान के लिए शांति की राह में सबसे बड़ी बाधा कौन बन रहा था?
वर्तमान और भविष्य का क्रेडिट पाकिस्तान लेने के लिए आतुर बैठा है, लेकिन भूतकाल का ब्लेम अपने ऊपर लेने के लिए पाकिस्तान बिल्कुल भी तैयार नहीं है.
दुर्भाग्यवश कोई भी पाकिस्तान से यह नहीं पूछ रहा है, कि अगर वह तालिबान को बातचीत की टेबल पर इतनी आसानी से ला सकता था, तो पिछले 20 वर्षों मैं उसे ऐसा कर पाने से कौन रोक रहा था?
अमेरिका और तालिबान के बीच होने वाली बातचीत सिर्फ एक सिंपल सिचुएशन के कारण हो रही है. पाकिस्तान आईएमएफ बेलआउट की जुगाड़ लगाने में लगा है, तो दूसरी ओर अमेरिका अफगानिस्तान बेलआउट के सपने देख रहा है.
अब जबकि अफगानिस्तान में शांति को लेकर आशा जागने लगी है, भारतीय विशेषज्ञों को बहुत जल्दबाजी है, कि भारत को तालिबान के साथ बातचीत चालू कर देनी चाहिए.
एक ओर भारतीय पक्ष तालिबान से बातचीत करने के लिए उतावला हो रहा है, तो दूसरी ओर पाकिस्तानी पक्ष के अनुसार अफगानिस्तान में भारत का कोई रोल ही नहीं है.
लेकिन चाबहार बंदरगाह के कारण अफगानिस्तान की स्थिति में मूलभूत परिवर्तन आया है. पाकिस्तान बड़ा मूर्ख देश होगा, अगर वह अभी भी 90 के दशक में फंसा रहेगा , जब उसने अफगानिस्तान तक भारत की पहुंच को पूरी तरह से रोक कर रखा था.
अफगानिस्तान पर चाहे किसी का भी शासन बना रहे, ईरान का चाबहार बंदरगाह अरब सागर के गर्म पानी तक पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को रास्ता मुहैया करवाता रहेगा.
यहां पर साफ करने वाली बात यह है, अफगानिस्तान के मामलों में पाकिस्तान को इतनी अधिक शक्ति कोई आतंकवादियों के कारण नहीं मिलती है. लेकिन वास्तव में आप जानते हैं, कराची बंदरगाह से पाकिस्तान अफगानिस्तान तक जाने वाली सप्लाई लाइन पर कंट्रोल रखता है.
कृपया इस पहलू पर विचार कीजिए, कि जैसे ही पिछले महीने भारत ने चाबहार बंदरगाह को अपने नियंत्रण में ले लिया. अब हर 2 वीक के बाद भारत के मुंबई कांडला अथवा मुंद्रा बंदरगाह से एक शिपमेंट अफगानिस्तान को जरुर भेजा जाएगा.
देखा जाए तो, अब चाबहार बंदरगाह केवल भारत से अफगानिस्तान तक जाने वाले माल के लिए काम नहीं करेगा. हाल ही में कि गई घोषणा के अनुसार, 1 महीने के भीतर अफगानिस्तान से पहला शिपमेंट भारत की ओर रवाना होगा.
आपको तो याद होगा, भारत की तरफ से पहला गेहूं का शिपमेंट अफगानिस्तान को भेजा गया था. और अब अफगानिस्तान अपने पहले शिपमेंट में भारत को मूंग की दाल भेजने वाला है.
अब जबकि दोनों तरफ से शिपमेंट की आवाजाही चालू होने वाली है, आशा की जा सकती है, की चाबहार बंदरगाह पूरी तरह से काम करने लगेगा.
इसी बीच पाकिस्तान ग्वादर में सऊदी ऑयल रिफायनरी के सपने भी देख रहा है.
पाकिस्तानी दोस्तों को सऊदी रिफाइनरी की संभावना को लेकर गर्व हो सकता है, लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए, कि सऊदी रिफाइनरी उनकी फेलियर को दर्शाती है, क्योंकि पहले केवल चीन के निवेश के आधार पर ग्वादर का कायाकल्प होना तय था.
आपको तो याद होगा, अभी कुछ महीनों पहले तक, हमारे पाकिस्तानी दोस्त चीनी पैसे के दम पर ग्वादर को पाकिस्तान का सिंगापुर मानने लगे थे.
लेकिन अब ग्वादर बंदरगाह पर विकास करने के लिए उन्हें सऊदी पैसों की जरूरत आन पड़ी है.
हम उन्हें शुभकामनाएं देना चाहेंगे, लेकिन हम सभी को पता है, की ग्वादर बंदरगाह में सऊदी अरब का निवेश ग्वादर में चीन के निवेश को संतुलन में रखने के लिए किया गया है.
ग्वादर में सऊदी रिफाइनरी को लेकर जितने पाकिस्तानी लोग फूले नहीं समा रहे हैं, उससे कहीं अधिक उनके चीनी मित्रों की नींद खो गई है.
अब आप ही देख लीजिए, पाकिस्तान श्रीलंका नहीं है. चीन ने बड़ी आसानी से हंबनटोटा बंदरगाह को हथिया लिया था. लेकिन इससे पहले कि चीन ग्वादर बंदरगाह पर कब्जा करने का सपना देखे, पाकिस्तान ने अन्य शक्तियों को ग्वादर बंदरगाह में घसीट लिया है.
अब तो पाकिस्तानी विशेषज्ञों ने रूस पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर, और सऊदी पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर की बातचीत करना भी चालू कर दिया है.
इन सभी इकोनामिक कॉरिडोर की बातें पाकिस्तान के द्वारा घमंडी और धनवान देशों को मूर्ख बनाने की कोशिश मात्र है. ताकि पाकिस्तान उनका अपने हितों के लिए उपयोग कर सके.
कोई बात नहीं, यह बात बहुत अच्छी है, की ईरान पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद चाबहार बंदरगाह अब फल-फूलने लगा है.
दुनिया को यह छोटी सी बात समझ आने में अभी लंबा समय लगेगा, लेकिन अफगानिस्तान में शांति का रास्ता केवल चाबहार बंदरगाह से होकर गुजरता है.
आप के विश्लेषण के अनुसार, अमेरिकी सेनाओं के अफगानिस्तान से भाग खड़े होने के बाद, क्या चाबहार बंदरगाह के कारण भारत की अफगानिस्तान में कोई भूमिका होगी?
आप अपने विचार हमें नीचे कमेंट सेक्शन में लिख कर बता सकते हैं.
इस वीडियो को बनाते समय हमने कुछ ऑनलाइन लेख पढ़े थे. आपको उनकी लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी.
अगर आपको हमारा यह वीडियो पसंद आया हो, तो इसे शेयर कीजिए, और हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए. और साथ ही भविष्य में ऐसे ही वीडियो देखने के लिए बैल आइकन पर क्लिक कीजिए. इस वीडियो को देखने के लिए आपका बहुत धन्यवाद
Transcript -
Hello Friends, welcome to Real Quick Info channel, if you like our work, and want to support us, please share this video with your friends. Lets discuss our Real Quick Analysis.While US Taliban Talks have entered into advanced stage.
Pakistani side is taking credit for felicitating Talks in between America and Taliban.
if Pakistan is feeling proud for organizing the talks, Should it not tell whole world, who was creating the obstacles in the path of peaceful resolution in the Past.
Pakistan is ready to take the credit for future and present, but its not interested in sharing the blame for past.
Unfortunately, no one is even asking Pakistan this basic question, if it could so easily bring Taliban to Table now, who stopped it in last 17 years from doing so.
These talks are the simple result of a situation, when Pakistan is looking for IMF bailout and simultaneously America is dreaming for Afghanistan bailout.
With the early signs of peaceful resolution, Indian experts are in hurry to suggest that India should enter into talks with Taliban.
With Indian side getting disparate to have engagement with Taliban, Pakistani side is clearly communicating that India has no role in Afghanistan.
However, With Chabahar port operationalization things have certainly changed, and Pakistan would be foolish to live in 1990s, when it blocked Indian access to Afghanistan.
No matter, whosoever controls Afghanistan, Iranian chabahar port will continue to offer alternate route to Afghanistan.
Lets be clear, Pakistan gets huge leverage in Afghanistan dispute, not because of power of terrorists, but only because of Karachi port, through which it controls supply lines to Afghanistan.
Please consider this aspect, One month after India got operational control of Chabahar port, very soon every 2 weeks, an Indian shipment from Mumbai, Kandla and Mundra will reach Chabahar port.
In fact, Chabahar port will no longer be limited to India to Afghanistan transit. but as per recent announcement, with in one month 1st ever cargo will be shipped from Afghanistan to India .
You may recall, First Indian shipment to Afghanistan carried wheat, first Afghanistan shipment to India will contain mung beans.
With bidirectional shipment gathering momentum, we can hope, in future Chabhar port will be able to operate in full capacity to realize its potential.
Meanwhile, Pakistan is dreaming about Saudi Oil Refinery in Gwadar.
Pakistani friends can feel proud of this possibility, but they have forgot that Saudi refinery is admission of failure of Chinese investment alone turning around future of Gwadar.
You remember, Until few months ago, with Chinese investment alone, our Pakistan friends use to think of Gwadar as Singapore of Pakistan.
But now, they are looking for Saudi support to grow business on Gwadar port.
We wish them good luck, but we all know, Saudi investment in Gwadar oil refinery is more about counterbalancing Chinese investment in Gwadar.
More than Pakistani feeling happy about Saudi Oil Refinery in Gwadar, their Chinese friends are loosing sleep over it.
Now you see, Pakistan is not sri Lanka, China has conveniently taken over Hambantota port, but before China can even think of taking over Gwadar port, Pakistan appears to be successful in dragging other world powers in Gwadar.
Now Pakistani experts have started even talking about Russia Pakistan Economic Corridor and Saudi Pakistan Economic Corridor.
All these economic corridors are part of Pakistani game plan to use rich and proudy nations to its own benefit.
Anyways, its matter of relief that Chabahar port is going to operate without any fear of American sanctions on Iran.
World will take time to realize but The Path to Peace in Afghanistan goes through Chabahar alone.
As per your analysis, will Chabahar port not give India major role to Play in Afghanistan even after Americans run away from there?
Please let us know your views in comment section below.
Please find the reference links of this video in the description box below.
If you like this video, please share it and subscribe our channel and click on bell icon to view more such interesting videos. Thank You friends for watching this video
Tags
chabahar port,iran chabahar port,chabahar port latest news,gwadar port pakistan,gwadar port pakistan 2018,gwadar port pakistan 2019,gwadar port latest news,gwadar port latest update,gwadar port latest video,india iran news today,india iran latest news,india afghanistan latest news,afghanistan news channel on india,cpec latest news,cpec news update,cpec news today,cpec news pakistan,Indian shipment to Afghanistan,Afghanistan shipment to India,Modi news
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें