बेलआउट को लेकर पाकिस्तान IMF की बातचीत फिर फैल हुई.


Pakistan IMF bailout Task Fails again

References - 
https://www.pakistantoday.com.pk/2019/01/29/another-round-of-talks-between-pakistan-imf-ends-fruitless/
https://www.voanews.com/a/suicide-attack-pakistan-balochistan-police-complex/4764006.html
https://www.dawn.com/news/1451128
http://swachhbharatmission.gov.in/sbmcms/index.htm


Transcript - 

नमस्ते दोस्तों, Real Quick Info  चैनल पर आपका स्वागत है.



दोस्तों अगर आपको हमारा काम पसंद आता है, और आप हमारी मदद करना चाहते हैं, तो कृपया इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ साझा कीजिए. आइए, अब हम अपने Real Quick Analysis के बारे में चर्चा करते हैं.


जैसा कि आप जानते हैं, हमारे पाकिस्तानी दोस्तों को भारत में टॉयलेट को लेकर बड़ी चिंता लगी रहती है. ऐसा लगता है, उनको तो सपने में भी भारत की टॉयलेट ही नजर आती है.



उन सभी पाकिस्तानी दोस्तों के लिए खुशी की खबर यह है, कि आज भारत में टॉयलेट कवरेज 98.81% के आंकड़े तक पहुंच चुका है. इसलिए आगे अगर कभी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के दोस्तों ने भारतीयों से टॉयलेट बनाने के लिए कहा, तो उनसे बड़ा मूर्ख कोई नहीं होगा.



आप केवल उसी की चिंता करते हैं, जिसकी आपको जरूरत होती है. शायद यही कारण है, पाकिस्तानी दोस्तों को हमेशा भारतीय टॉयलेट की चिंता लगी रहती है.



कोई बात नहीं, चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर को धन्यवाद देना चाहिए, कि दुनिया भर में बलूचिस्तान के विकास को लेकर बहुत चर्चाएं होती रहती हैं.



अगर आपको कोई यह बताए, की ऐसी लगभग 600 योजनाएं है, जिनका अस्तित्व केवल कागज पर है, लेकिन उन्हें कभी भी बलूचिस्तान में कहीं भी देखा नहीं जा सकता.



हमारे नादान पड़ोसी मित्र तो यही कहेंगे, कि ऐसी झूठी खबरों के पीछे भारत का झूठा प्रचार काम कर रहा है. लेकिन अब उनको अपने कानो को खोल लेना चाहिए, क्योंकि ऐसे 600 बेकार प्रोजेक्ट बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री की टीम ने आईडेंटिफाई किए हैं.



जबकि सोशल मीडिया पर हमारे भोले पाकिस्तानी दोस्त भारतीय टॉयलेट के बारे में चर्चा करते रहते हैं, उनके नेता और सेना जनता के विकास के लिए लगाया जाने वाला पैसा खाते रहते हैं.



अब तो बलूचिस्तान में विकास को लेकर चीन के पांव भी ठंडे होने लगे हैं, तो पाकिस्तान ने अपने घमंडी धनवान और मूर्ख दोस्तों को भी बलूचिस्तान में घसीटना चालू कर दिया है.





बलूचिस्तान में चारों तरफ से पैसा तो आता रहा है, लेकिन वहां पर शांति और विकास कभी नहीं आया है.



अभी कल ही, बलूचिस्तान में हुए एक आतंकवादी हमले में 9 लोगों ने अपनी जान गवा दी , और 21 लोग घायल हो गए.



 ध्यान देने वाली बात यह है, कि आतंकवादियों ने ऐसे पुलिस कंपाउंड को अपना निशाना बनाया. जहां पर बलूचिस्तान प्रांत के लिए पुलिस की भर्ती चल रही थी. और वहां पर 800 कैंडिडेट उपस्थित थे.



अब यह आतंकवादी पाकिस्तान के लिए बुरे होंगे, लेकिन अगर इन्हीं आतंकवादियों ने इसी प्रकार की घटना को भारत या अफगानिस्तान में अंजाम दिया होता, तो यह आतंकवादी पाकिस्तान के लिए अच्छे साबित होते.



जब तक पाकिस्तान अपने पिछवाड़े में सांप पालता रहेगा, तब तक वहीं सांप उसे काटते भी रहेंगे.



हमें चौक ने की जरूरत नहीं है, अगर पाकिस्तान किसी ना किसी प्रकार से इस आतंकवादी हमले में भी भारत का हाथ खोज निकाले.



लेकिन अच्छा होगा, पहले की तरह बेईमान पाकिस्तान सीआईए को मूर्ख बनाए. उसे तो केवल सीआईए को इन आतंकवादियों की जगह बतानी है, और उन्हें यह बताना है, कि यह आतंकवादी तालिबान से संबंध रखते हैं.





और अमेरिकी ड्रोन बलूचिस्तान में बमबारी करके पाकिस्तान के लिए बुरे आतंकवादियों का खात्मा कर देंगे.



और अपने खिलाफ आतंकवादियों का खात्मा अमेरिका के द्वारा करवाने के बावजूद, पाकिस्तान दुनिया भर में अपने आप को अमेरिकी ड्रोन हमलों का शिकार बताते हुए रोता चिल्लाता रहेगा.



इतने अधिक सत्यवादी पाकिस्तान से अमेरिका को यह आशा है, कि वह अफ़गानिस्तान बेलआउट दिलाने में उसकी मदद करेगा.



इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है, जबकि अमेरिका अफ़गानिस्तान बेलआउट के सपने देख रहा है, पाकिस्तान को आईएमएफ बेलआउट प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.



अभी कल ही अगले बेलआउट के लिए पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच बातचीत फेल हो गई.



अभी कुछ ही दिनों पहले, पाकिस्तान के होशियार वित्त मंत्री के अनुसार, पाकिस्तान को आईएमएफ बेल आउट की जरूरत नहीं पड़ेगी.



लेकिन साथ साथ वह IMF के साथ बातचीत भी जारी रखे हुए हैं.



हम सभी को पता है, पाकिस्तान को आईएमएफ  बेलआउट लेना ही पड़ेगा. बेल आउट कब मिलेगा यह केवल समय की बात है.



एक बड़ा सवाल यह भी है, पाकिस्तान को आईएमएफ बेलआउट मिलने के साथ साथ, क्या अमेरिका को अफगानिस्तान बेलआउट नसीब होगा.





इसी  के साथ अगले महीने अमेरिका और तालिबान के बीच अगले चरण की बातचीत होने की संभावना बनी हुई है.




आप के विश्लेषण के अनुसार, क्या अमेरिका और तालिबान के बीच अगले चरण की बातचीत से अफगानिस्तान में शांति का रास्ता निकलेगा.

आप अपने विचार हमें नीचे कमेंट सेक्शन में लिख कर बता सकते हैं.

इस वीडियो को बनाते समय  हमने कुछ ऑनलाइन लेख पढ़े थे. आपको उनकी लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी.


अगर आपको हमारा यह वीडियो पसंद आया हो, तो इसे शेयर कीजिए, और हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए. और साथ ही भविष्य में ऐसे ही वीडियो देखने के लिए बैल आइकन पर क्लिक कीजिए. इस वीडियो को देखने के लिए आपका बहुत धन्यवाद



Transcript - 

Hello Friends, welcome to Real Quick Info channel, if you like our work, and want to support us, please share this video with your friends. Lets discuss our Real Quick Analysis.




You all know, Our Pakistani friends are very worried about toilets in India. Perhaps, They dream only about Indian toilets.



To those Pakistani friends, as of today, Indian toilet coverage stands at 98.81% . Going forward, Pakistani would be foolish to ask Indians to build toilets on social media.



you worry about what matters to you. That explains why Pakistani worry about Indian toilets.





Anyways, Thanks to China Pakistan Economic Corridor, there has been a lot of talk about development in Balochistan.



What if somebody tells you, there are 600 development schemes, which can only be found on papers and didn't exist anywhere in Balochistan.



Our naive Pakistani friends would say, its Indian propaganda, but they must open their ears now, These 600 projects have been identified by the team of Balochistan's chief minister.



Anyways, Pakistani friends will keep talking about Indian toilets, and their politician will keep eating money meant for public development.



While Chinese have developed cold feet about investment in Balochistan, Now Pakistan is dragging new rich and foolish countries there in.



It can bring money in Balochistan, but this money has failed miserably in bringing peace and development there.



Yesterday, a suicide bombing attack in Balochistan claimed the life of 9 people and left 21 injured.



Interestingly, Terrorists have target a police office compound, where 800 candidates were present for enrollment in the provincial police.



Now, these terrorists are bad for Pakistan, but if terrorists commit same type of attack on India, those terrorists become good for Pakistan.



Pakistan will continue to be bitten as long as it keeps on breeding snakes in its backyard.



We should not be surprised, if Pakistan end up finding Indian hand behind this recent terrorist attack as well.



Pakistan would do better to make fool American CIA by granting them co-ordinates of these terrorists and tell them, these are Taliban Terrorists.



Foolish American drones will bomb those terrorists for Pakistan.



Despite getting its bad terrorists killed, Pakistan will cry itself as victim of American drone strikes as well.



From so much truthful Pakistan, Americans are hoping to get help in receiving Afghanistan bailout.



More importantly, while America is dreaming about Afghanistan Bailout, Pakistan is also struggling to get IMF bailout.



Yesterday, second round of Pakistan's talk with IMF have once again failed.



You see, few days ago, Pakistan's finance minister has publicly claimed that Pakistan no longer need IMF bailout.



But in parallel they remain engaged with IMF for next bailout.



We all know, Pakistan will have to get IMF bailout. its just matter of time.



Bigger question is, if America gets Afghanistan bailout in return of Pakistan getting IMF bailout or not.



As things stands today, America and Taliban will hold next round of peace talks very soon.



As per your analysis, will next round of Talks lead to return of peace in Afghanistan?



Please let us know your views in comment section below.



Please find the reference links of this video in the description box below.



If you like this video, please share it and  subscribe our channel and click on bell icon to view more such interesting videos. Thank You friends for watching this video

Tags
pakistan imf loan,pakistan imf bailout,Pakistan IMF talks,pakistan bailout imf,pakistan bailout package,china pakistan bailout,balochistan freedom movement,balochistan pakistan,gwadar oil city saudi arabia,cpec latest news,America afghanistan news,Pakistan IMF talks failed,china pakistan news today,china pakistan relationship latest news,Indian foeign affairs news,india pakistan news latest,india pakistan news today,india pakistan news latest today,Modi news

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!