सीपेक के नाम पर बलूचिस्तान को कैसे ठगा गया??


Blast in Balochistan left one dead & nine injured.
References -
https://www.dawn.com/news/1465774
https://www.dawn.com/news/1465309/only-3-per-cent-of-cpec-investment-being-spent-on-balochistan-cm
https://tribune.com.pk/story/1917462/1-least-one-dead-five-injured-balochistan-blast/
https://www.hindustantimes.com/india-news/win-kashmiri-hearts-the-way-we-have-in-swat-balochistan-pakistan-nsa-to-india/story-K8aotNbITMIIlC6uzbWR1L.html



Transcript - 

नमस्ते दोस्तों, Real Quick Info  चैनल पर आपका स्वागत है.


दोस्तों अगर आपको हमारा काम पसंद आता है, और आप हमारी मदद करना चाहते हैं, तो कृपया इस वीडियो को लाइक कीजिए, और इसे अपने दोस्तों के साथ साझा कीजिए. आइए, अब हम अपने Real Quick Analysis के बारे में चर्चा करते हैं.



पिछले साल अप्रैल महीने में, पाकिस्तान के भूतपूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने पाकिस्तान में भारत के राजदूत को समझाया था, जैसे पाकिस्तान ने बलूचिस्तान के लोगों का दिल जीत लिया है, उससे कुछ सीखते हुए, भारत ने कश्मीर के लोगों का दिल जीतने की कोशिश करनी चाहिए.



अब हम पाकिस्तान के ही अखबार डॉन में छपे डाटा के आधार पर बात करते हैं. वर्ष 2018 अकेले में बलूचिस्तान की आजादी को लेकर हुए हमलों में 119 लोगों की जानें गई.



119 के इस नंबर में पाकिस्तानी पुलिस के 15 लोग शामिल है.



साथ में हमें यह नहीं भूलना चाहिए, की इन हमलों में 114 लोग घायल भी हुए थे.



इस बात की पूरी संभावना है, जब बलूचिस्तान के लोगों का दिल जीतने को लेकर पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अपनी शेखी बघार रहे थे. उसी समय बलूचिस्तान की आजादी को लेकर कहीं हमले हो रहे होंगे, और लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा होगा.



इसी बीच हमारी भारतीय मीडिया को, बलूचिस्तान में होने वाली जान और माल की हानि को रिपोर्ट करने के बारे में कोई रुचि नहीं है.



भारत सरकार कश्मीर में कितनी असफल हुई है, यह बताना उनके जीवन का मूलभूत उद्देश्य जरूर है.



आगे बढ़ते हुए, पूरी दुनिया को इस बात का पता है, कि चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर मैं चीन के द्वारा किए जा रहे बेतहाशा निवेश के कारण, बलूचिस्तान का जल्दी ही कायाकल्प होने वाला है.





कृपया इस डाटा पॉइंट पर ध्यान दीजिए, बलूचिस्तान के चुने हुए मुख्यमंत्री के अनुसार, चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर के अंतर्गत जितना पूरे पाकिस्तान पर निवेश हुआ है, उसका मात्र 3% बलूचिस्तान में निवेश किया गया है.



जबकि पाकिस्तान बलूचिस्तान में सीपेक का केवल 3 फ़ीसदी निवेश कर रहा था, लेकिन उसी समय दुनिया भर में प्रचार ऐसा किया जा रहा था, मानो की बलूचिस्तान में 300 फ़ीसदी विकास होने वाला हो.



बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री के अनुसार, बलूचिस्तान में किए जा रहे  इस बहुत कम निवेश के कारण, बलूचिस्तान के लोगों में गरीबी और पिछड़ेपन का भाव बढ़ता चला जा रहा है.



इसी पृष्ठभूमि में, कल बलूचिस्तान में एक आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक आदमी मारा गया, और 9 लोग घायल हुए.



अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी अपने ऊपर नहीं ली है.



बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने स्वाभाविक रूप से इस हमले की कड़ी निंदा की है.



पाकिस्तान के जैसे ही भारत भी एक शांतिप्रिय देश है. किसी भी हमले में अगर निर्दोष लोगों की जाने जाती हैं, तो उस हमले की निंदा की जानी चाहिए.



लेकिन हाल ही में हुए घटना क्रम से यह बात सिद्ध हो  जाती है, कि पाकिस्तान को बलूचिस्तान के लोगों का दिल जीतना अभी बाकी रह गया है.



आपकी आज्ञा से आज के टॉपिक से थोड़ा हटते हुए, कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत से कहा था, कि भारत ने शांति को एक मौका देना चाहिए.



भारत तो अमन को मौका देने के लिए हमेशा से तैयार बैठा है. लेकिन पुलवामा हमले के पहले, शांति को एक अवसर देने के बारे में पाकिस्तान ने विचार क्यों नहीं किया.



बलूचिस्तान हमले के विरोध में अपने हक के मुताबिक हम पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे.



उसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आसानी से अमन को एक और मौका दे सकते हैं. और हम उन्हें ऐसा करने से रोकेंगे भी नहीं.



उसके बाद अगर उन्होंने 1 कदम उठाया, तो भारत दस कदम भी आगे आ सकता है.



जहां तक भारतीय विद्वानों का सवाल है, पाकिस्तान की सेना से ज्यादा, यह लोग हमें युद्ध के नुकसान समझाने में लगे हुए हैं.



भारत की जवाबी कार्यवाही करने के बाद भी, पाकिस्तान कुछ नहीं करने वाला.



ऐसा इसलिए नहीं होगा, क्योंकि पाकिस्तान के पास जवाब देने की ताकत नहीं है. बल्कि ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि पाकिस्तान एक बहुत ही शातिर और समझदार देश है. और वह भारत के साथ खुलकर युद्ध ना तो लड़ सकता है, और ना ही लड़ेगा.





हमारे भारतीय विद्वान, अकेले पाकिस्तान को युद्ध के खतरे और नुकसान का कैलकुलेशन करने का अवसर क्यों नहीं दे रहे हैं.



अभी हमारे भारतीय विद्वानों का अनुमान है, कि अगर भारत ने कोई जवाबी कार्यवाही की, तो पाकिस्तान भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ देगा.



लेकिन यदि भारत की जवाबी कार्यवाही के बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला नहीं किया, तो यही विद्वान भारत की असफल जवाबी कार्यवाही के सबूत मांगने सामने आ जाएंगे.



आपने कई बार देखा होगा, हमारे भारतीय विद्वान अपने ज्ञान का प्रयोग पाकिस्तान के हितों को साधने के लिए, और उनके प्रचार प्रसार को फैलाने के लिए करते रहते हैं.



कोई बात नहीं आज के मेन टॉपिक पर वापस लौटते हुए, पाकिस्तान को बलूचिस्तान के बारे में एक बात समझ लेनी चाहिए, की fake प्रोपोगेंडा फैला कर , बलूचिस्तान का रियल डेवलपमेंट कभी नहीं हो सकता है .




अगर आपने आज का वीडियो अच्छे से देखा है, तो आप इस आसान सवाल का जवाब दे पाएंगे . चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर में हुए कुल निवेश का कितना प्रतिशत अकेले बलूचिस्तान के ऊपर खर्च किया गया है?



आप अपना जवाब  हमें नीचे कमेंट सेक्शन में लिख कर बता सकते हैं.



इस वीडियो को बनाते समय  हमने कुछ ऑनलाइन लेख पढ़े थे. आपको उनकी लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी.


अगर आपको हमारा यह वीडियो पसंद आया हो, तो इसे शेयर कीजिए, और हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए. और साथ ही भविष्य में ऐसे ही वीडियो देखने के लिए बैल आइकन पर क्लिक कीजिए. इस वीडियो को देखने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.




Transcript - 

Hello Friends, welcome to Real Quick Info channel, if you like our work, and want to support us, Please like this video, and share it with your friends. Lets discuss our Real Quick Analysis.



Back in April 2018, Former Pakistani national security adviser asked Indian ambassador to Pakistan to win the Kashmiries hearts. in the same way, Pakistan has won the hearts of people of Balochistan.



Now, lets look at this data Published in Pakistani Newspaper Dawn, In last one year alone, total 119 people were killed in Balochistan freedom related incidents.



More importantly, this count of 119 includes 15 Police personnel as well.



At the same time, we must not forget that 114 people were injured in such incidents.



It's more likely, when Pakistani NSA was boasting about winning hearts of common people of Balochistan, somewhere attacks for the freedom of Balochistan were getting conducted and people were dying.



Interestingly, Indian media will never tell us, the casualities during Balochistan freedom struggle.



For them highlighting the failure of government in Kashmir is perhaps more important.



Moving forward, whole world is made aware that Balochistan will soon be transformed due to Chinese investment in China Pakistan Economic corridor.



Now, please consider this carefully, as per chief minister of Balochistan, only three percent of the total China Pakistan Economic Corridor investment is being spent in Balochistan.



 Pakistan was investing only three percent money, but as per the propaganda, Balochistan was supposed to witness 300% development due to cpec.



As per Chief Minister of Balochistan, due to very less investment in Balochistan, people of the province have been feeling sense of deprivation.



In this background, yesterday an IED explosion in Balochistan claimed life of one person and nine other people were left injured.



No group claimed the responsibility of this attack.



Chief Minister of Balochistan has obviously condemned this incident.



As much as Pakistan, we are also a peace loving nation. We also condemn any incident claiming the lives of innocent people.



But recent incident confirms, that Pakistan is yet to win the hearts of Common people of Balochistan.



Moving away from today's topic, You know, Yesterday Pakistani Prime Minister has asked India to give peace a chance.



India has always been ready to give peace a chance. But why Pakistan didn't give peace a chance by not conducting Pulwama attack.



India will soon rightfully retaliate to Pakistan in response to Pulwama attack.



Afterwards, Pakistani Prime Minister can easily give peace a chance. we will not stop him.



if he takes one step, we will take 10 steps forward in response.



So far as Indian experts are concerned, more than Pakistani army, They are warning India about consequences of war.



Even after India conduct retaliatory strike against Pakistan, Nothing is going to happen.



Not because, Pakistan doesn't have power to respond, but because Pakistan is so smart that it cannot go for full scale war.



Why not our dear Indian experts letting Pakistan do the calculation for the cost of war?





Right now, Indian experts are telling us that if India retaliates, Pakistan will wage war against India.



but even after Indian retaliation if Pakistan doesn't attack on India, these same experts would ask proofs of Indian retaliation.



More often these experts ensure that their expertise serves only Pakistani interests and propaganda.



Anyways returning to main topic of the today, Pakistan must learn that real development cannot happen due to fake propaganda.



If you have watched today's video carefully, please answer this simple question, how much percent of total CPEC investment has actually been spent over Balochistan?



Please let us know your answer in comment section below.

Please find the reference links of this video in the description box below.

If you like this video, please share it and  subscribe our channel and click on bell icon to view more such interesting videos. Thank You friends for watching this video


Tags
balochistan freedom movement,balochistan pakistan,balochistan latest news today,balochistan freedom movement latest news,india balochistan news,pak media on india balochistan,india pakistan news,india pakistan latest news today,modi latest news today,Indian foreign affairs news,indian defense news,Indian defense update,india in pakistani media latest,india in pakistani media today,Balochistan CM news,cpec latest news today,Gwadar port latest news,cpec pakistan

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!