Chahabar Miracle-Afghan president to flag off FIRST shipment to India.
References -
http://www.wionews.com/south-asia/afghanistan-all-set-to-get-connected-to-india-via-chabahar-from-sunday-199198
https://www.oneindia.com/international/first-afghanistan-cargo-to-india-via-chabahar-port-to-start-feb24-2856045.html
Transcript -
दोस्तों अगर आपको हमारा काम पसंद आता है, और आप हमारी मदद करना चाहते हैं, तो कृपया इस वीडियो को लाइक कीजिए, और इसे अपने दोस्तों के साथ साझा कीजिए. आइए, अब हम अपने Real Quick Analysis के बारे में चर्चा करते हैं.
जैसा कि आप जानते हैं, पाकिस्तान को बाईपास करते हुए, अफगानिस्तान तक पहुंचने के लिए भारत के पास 2 air कॉरिडोर है, और एक चाबहार बंदरगाह है.
air कॉरिडोर का इस्तेमाल करते हुए, भारत और अफगानिस्तान दोनों ने ही अपना माल भेजा है. लेकिन चाबहार बंदरगाह से होकर अभी तक केवल भारत का माल अफगानिस्तान तक जा रहा था.
लेकिन आज स्थिति हमेशा के लिए बदलने वाली है. 23 ट्रकों का कारवां 570 टन सामान के साथ आज अफगानिस्तान से भारत के लिए रवाना होगा.
स्वयं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चाबहार बंदरगाह से भारत की ओर जा रहे इस पहले अफगानिस्तान के शिपमेंट को फ्लैग ऑफ करेंगे.
चाबहार बंदरगाह के काम में आ जाने के बाद, यह आज का सीमेंट 1 मील का पत्थर साबित होगा.
आप तो जानते हैं, एक तरफ जाने वाली रोड कभी कामयाब नहीं होती है. दो देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने के लिए, किसी भी रास्ते पर दोनों तरफ से आवाजाही होना बहुत जरूरी होता है.
यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है, इसी बीच पाकिस्तान सपना देख रहा है, कि जल्दी से अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान से भाग खड़े होंगे.
उनकी कैलकुलेशन बड़ी सिंपल है, वह मानते हैं, कि तालिबान के सत्ता में आने आने के बाद, चाबहार बंदरगाह से होकर अफगानिस्तान से व्यापार नहीं हो पाएगा.
यहां पर लड़ाई देखा जाए तो, भारत की क्रिएटिव फोर्स और पाकिस्तान की destructive फोर्स के बीच है.
पिछले 5 सालों में, भारत सरकार ने बड़ी मेहनत करके चाबहार बंदरगाह को चालू करवाया, ताकि अफगानिस्तान को समुद्र तक पहुंचने का एक अल्टरनेट मिल जाए. लेकिन पाकिस्तान अब इस रास्ते को बंद करवाना चाहता है, ताकि हमेशा की तरह अरब सागर तक पहुंचने के लिए अफगानिस्तान पाकिस्तान की दया पर निर्भर बना रहे.
पाकिस्तानी पक्ष का यह सोचना नादानी है, अफगानिस्तान की नई सरकार चाबहार बंदरगाह को आसानी से नजरअंदाज कर देगी.
इसी बीच पुलवामा हमले के बाद, आपने देखा होगा इस प्रकार की कई Theories इस दी जा रही हैं, कि पाकिस्तान ने 14 फरवरी को ही हमला क्यों करवाया.
हमें तो ऐसा लगता है, पाकिस्तान में शायद यह अनुमान लगाया होगा, कि भारतीय सुरक्षा बलों पर हुए इतने बड़े हमले के बाद, अमेरिकी भारत पर दबाव बनाएंगे, कि भारत पाकिस्तान के साथ कश्मीर के ऊपर बातचीत चालू कर दे.
वैसे भी अगर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ा, तो इस बात की संभावना अधिक है, कि अमेरिका को अफगानिस्तान से मुंह छुपा कर भाग निकलने का मौका नहीं मिलेगा.
क्योंकि हताश अमेरिका अफ़गानिस्तान बेलआउट की राह देख रहा है, इसलिए पाकिस्तान अमेरिका की इस मजबूरी का भरपूर लाभ उठाने की कोशिश करने में लगा है.
अगर आपने ध्यान से अमेरिकी रिस्पांस को देखा हो. तो आप पाएंगे कि अमेरिका अंदर ही अंदर यह चाह रहा है, की लड़ाई की बजाए भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से बातचीत चालू कर दें.
क्योंकि अमेरिका अफगानिस्तान में पाकिस्तान से प्यार करने की कीमत पहले से चुका रहा है, इसलिए वह खुलकर यह नहीं कह पा रहा है, की वह भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के लिए तैयार बैठा है.
कोई बात नहीं इस पहलू को एक और रखते हुए. आजकल भारत में पाकिस्तान को प्यार करने वाले कई विद्वान हमें यह बताने की भरसक कोशिश कर रहे हैं, कि भारत को पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं लड़ना चाहिए, क्योंकि युद्ध बहुत हानिकारक होता है, और इसकी एक बड़ी कीमत चुकानी होती है.
सबसे पहले तो इन विद्वानों को हम धन्यवाद देना चाहते हैं, कि उन्होंने अपना ज्ञान बांटने का समय निकाला.
हमारा तो एक छोटा सा सवाल है, की पुलवामा हमले के पहले अपना ज्ञान इन विद्वानों ने पाकिस्तान के साथ साझा क्यों नहीं किया?
पाकिस्तान को ऐसा उपदेश क्यों नहीं किया जाता, कि उसे भारत के खिलाफ आतंकवाद बंद कर देना चाहिए, नहीं तो उसे भीषण युद्ध की कीमत चुकानी होगी.
ऐसा क्यों है, कि जब हम भारतीय पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की बातचीत करते हैं, तो हमारे भारतीय विद्वान हमें ही शांति का महत्व बताने लग जाते हैं.
अगर आप लगातार इन बड़े-बड़े विद्वान को सुने, तो आप पाएंगे, कि कश्मीर में जो कुछ भी बुरा हो रहा है, उसके लिए केवल एक भारत और उसकी सरकार जिम्मेदार है.
और कश्मीर की समस्या का समाधान करने के लिए, बातचीत का पुरस्कार भारत ने शांतिप्रिय पाकिस्तान को जल्दी से जल्दी दे देना चाहिए. जबकि समस्या की जड़ पाकिस्तान है.
आप तो जानते हैं, प्रॉब्लम को सॉल्व करने से पहले, करेक्ट प्रॉब्लम को आईडेंटिफाई करना जरूरी होता है.
दुर्भाग्यवश, इतने बड़े-बड़े विद्वान को धन्यवाद दिया जाना चाहिए, कि पिछले 71 वर्षों में हम एक छोटी सी प्रॉब्लम समझ नहीं पाए हैं. दोस्तों, कश्मीर प्रॉब्लम नहीं है, हमारी प्रॉब्लम पाकिस्तान है.
चलिए थोड़ी देर के लिए मान लेते हैं, कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुख्य विवाद कश्मीर का है. तो आखिर शांतिप्रिय पाकिस्तान ईरान, मालदीव श्रीलंका बांग्लादेश और म्यांमार जैसे देशों में आतंकवादी को एक्सपोर्ट क्यों कर रहा है. क्या हमारे इतने बड़े-बड़े विद्वान हमें छोटी सी बात बताएं, कि पाकिस्तान और इन देशों के बीच कौन सा कश्मीर है, जिस कारण आई एस आई इन देशों में भी आतंकवाद को फैला रही है.
कोई बात नहीं अंत में यह देखना अच्छा लगता है, कि जल्दी ही अफगानिस्तान का पहला शिपमेंट भारत की धरती पर आ जाएगा. हम इसका स्वागत करते हैं, और आशा करते हैं, भारत और अफगानिस्तान का आपसी व्यापार भविष्य में फलेगा और खुलेगा.
जबकि चाबहार बंदरगाह पर जहाज आ रहे हैं, और जा रहे हैं. पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह पर तो केवल हवाएं ही आ जा रही हैं.
इसी बीच पाकिस्तान को शुभकामनाएं, जल्दी ही ग्वादर बंदरगाह पाकिस्तानी का सिंगापुर बन जाएगा.
अगर आपने इस वीडियो को ध्यान से दिखाओ, तो क्या आप बता सकते हैं, आज भारत की ओर जाने वाले पहले अफगानिस्तान के शिपमेंट को किसने फ्लैग ऑफ किया?
आप अपना जवाब हमें नीचे कमेंट सेक्शन में लिख कर बता सकते हैं.
इस वीडियो को बनाते समय हमने कुछ ऑनलाइन लेख पढ़े थे. आपको उनकी लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी.
अगर आपको हमारा यह वीडियो पसंद आया हो, तो इसे शेयर कीजिए, और हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए. और साथ ही भविष्य में ऐसे ही वीडियो देखने के लिए बैल आइकन पर क्लिक कीजिए. इस वीडियो को देखने के लिए आपका बहुत धन्यवाद
Transcript -
Hello Friends, welcome to Real Quick Info channel, if you like our work, and want to support us, Please like this video, and share it with your friends. Lets discuss our Real Quick Analysis.
You all know, bypassing the Pakistan, India is connected with Afghanistan by Cha bahar port and two air corridors.
While both sides have sent shipment utilizing the air corridors. But until now only India has been sending shipment to Afghanistan via Cha bahar Port.
However, today its going to change forever. When first trade convoy involving 23 trucks carrying 570 tonnes of Afghan goods will leave Afghanistan for India.
Interestingly, Afghan President will flag off Afghanistan's first cargo to head for India through key geo strategic port.
First Afghan shipment is key milestone in the operationalization of Cha bahar port.
You understand, there is no point of building a one way road. for any trade relationship, bi directional flow of goods is essential.
While all this is happening, our Pakistani friends are only dreaming about American troops withdrawal from Afghanistan.
There simple calculation is, Taliban will soon come to power and stops goods transit through Cha bahar port.
Here the fight is in between creative Indian force and destructive Pakistani force.
In last five years, India has put a lot of efforts to provide alternative route to Afghanistan, Now Pakistan is dreaming to destroy this new route to ensure Afghanistan remain forever dependent on Pakistani Supply Lines.
it would be naive on Pakistani side to assume that new government in Afghanistan will simply forget Cha bahar port.
However, in the wake of Pulwama attack, you might have seen multiple theories on why Pakistan planned attack on Indian forces on 14 February.
It appears, Pakistan thought that its attack on Indian security forces will force American to apply more pressure on Indian to talk to Pakistan on Kashmir issue.
Because in case of conflict in between India and Pakistan, America will not be able to get face saving exit from Afghanistan.
Basically, Pakistan was taking full advantage of American desire to get Afghanistan bailout soon.
If you read american response carefully, you would realize, American inherent desire is, that India and Pakistan should talk to each other rather than fight.
Since America has been paying the price already in Afghanistan, its not openly offering mediation in between India and Pakistan.
Anyways, keeping this aside, now a days if you listen to big Indian experts telling us all that India should not fight war with Pakistan because it will be very harmful and costly for both India and Pakistan.
First of all, we should thank these experts for telling us, what we all have always known.
but we have simple question, why these experts were not sharing their such knowledge with Pakistan before Pulwama happened.
Why Pakistan is never preached that it should stop terrorism against India, otherwise it will have to bear the cost of war.
Why only when Indians talk about retaliation, Indian experts start preaching about importance of peace.
if you observe these experts carefully, you would realize, for everything wrong in Kashmir, Indian government is responsible.
And in order to fix the problem of Kashmir, Indian government should reward Pakistan with talks, when Pakistan is root cause of Kashmir problem.
You know, Before fixing any problem, we should first know the correct problem.
Unfortunately, Thanks to these big experts, the problem has been drafted wrongly since last 71 years. Friends, Kashmir is not problem, our problem is Pakistan.
Lets assume, Kashmir is root cause in between India and Pakistan. Then why Pakistan is spreading terrorism in Iran, Maldives, Sri Lanka, Bangladesh and Myanmar. Which Kashmir is responsible for ISI sponsored terrorists activities there? Can these big experts please let us know?
In the end its heartening to see, first Afghan shipment is soon going to leave for India. We welcome it and hope that India and Afghan trade flourish in future.
While ships are coming in and going from Cha babhar port, only winds are blowing in Gwadar port.
Good luck to our Pakistani friends for transformation of Gwadar port into Singapore of Pakistan.
If you have watched this video carefully, please answer this simple question, who will flag off first ever Afghan shipment to India via Cha bahar port?
Please let us know your views in comment section below.
Please find the reference links of this video in the description box below.
If you like this video, please share it and subscribe our channel and click on bell icon to view more such interesting videos. Thank You friends for watching this video
Tags
chabahar port latest news,chabahar port pakistan media,Chabahar day,Afghan shipment to India,Indian shipment to Afghanistan,gwadar port latest update,gwadar port latest,Gwadar port latest news,indian defense news,Indian foreign affairs news,Modi latest news,Zaraj to Chabahar,India Afghanistan air corridor,cpec latest news,cpec pakistan,India Afghanistan news,india pakistan news today,india pakistan news latest,Imran Khan latest news,Modi on Pakistan
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें