पाकिस्तानी विशेषज्ञों ने आयल के विशल भंडार की संभावना को नकारा.
इमरान खान के ऑयल गैस जैकपोट की सच्चाई बहार निकली ??
Pakistani Expert reject the claim of massive oil & gas discovery!!!
References -
https://www.dawn.com/news/1471138
https://dailytimes.com.pk/371192/liars-make-the-best-promises/
https://dailytimes.com.pk/371022/claims-of-major-oil-and-gas-discovery-rejected-by-experts/
https://www.urdupoint.com/en/pakistan/discovered-oil-and-gas-reserves-to-be-suffici-578560.html
नमस्ते दोस्तों, Real Quick Info चैनल पर आपका स्वागत है.
कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और इस वीडियो को लाइक और शेयर करें. १ लाख सब्सक्राइबर के माइलस्टोन तक पहुँचाने में आप सबने हमारी बहुत मदद की. आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद्, हम आशा करते हैं, भविस्य में भी हमें आपके साथ जुड़े रहने का मौका मिलेगा . आइए, अब हम अपने Real Quick Analysis के बारे में चर्चा करते हैं.
पाकिस्तान डे के ठीक पहले, चुने हुए पत्रकारों के साथ इनफॉर्मल चैट के दौरान, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपने देश वासियों से प्रार्थना करने को कहा था, ताकि पाकिस्तान के हाथों कच्चे तेल के विशाल भंडार लग जाएँ.
उनके अनुसार, अगले तीन सप्ताह के भीतर ही, स्ट्रांग पॉसिबिलिटी है, की पाकिस्तान को आयल एंड गैस का जैकपोट मिल जायेगा.
उसी के बाद से, ड्रिलिंग कर रही कंपनियों के अधिकारी अपना मुँह छुपाये घूम रहे हैं, लेकिंग पाकिस्तान के नेता और पत्रकार बड़े बड़े दाबे पेश कर रहे हैं, जैसे की इंडस G में पाकिस्तान को इतना बड़ा आयल एंड गैस का भंडार मिलेगा, की वह पाकिस्तान की ऊर्जा जरूरतों को अगले १०० वर्षों तक पूरा कर पायेगा.
अगर हम पाकिस्तानियों को छोड़ भी दे, अब तो चीन भी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है, की पाकिस्तान कच्चे तेल का एक प्रमुख निर्यातक देश जल्दी से जल्दी बन जाए.
हद तो तब हो गयी, जब चीन के एक एक्सपर्ट ने भारत को यह उपदेश दिया, की आपसी विवादों को किनारे पर रखकर, भारत ने पाकिस्तान से कच्चा तेल खरीदना चाहिए.
इसी बीच, पाकिस्तान के अख़बार डेली टाइम में छपी खबर के मुताबिक, आयल एंड गैस की फील्ड में काम करने वाले एक्सपर्ट्स ने पाकिस्तान में आयल एंड गैस के विशाल भंडार की शुरूआती खबरों पर विश्वास करने से परहेज किया है.
पाकिस्तान के एक बड़े अधिकारी को तो हैरानी हो रही है, की न जाने किसने पाकिस्तान के प्रधानमत्री को यह बता दिया, की अगले कुछ सप्ताह में पाकिस्तान के हाथ आयल एंड गैस का भंडार लगने वाला है.
जैसा की आपको याद होगा, इंडस G ब्लॉक में कंपनियों को 5800 मीटर गहरी ड्रिलिंग का काम सौंपा गया था. लेकिंग जैसे ही ड्रिलिंग का काम 4900 की गहराई तक पंहुचा, तो बहार की ओर किक प्रेशर बन गया.
किक प्रेशर का बनना एक तरह से अच्छी खबर थी, क्योंकि इसका मतलब तो यही था, की कुआ कम से कम सूखा नहीं है.
उस समय भी हमारे कई स्मार्ट viewers ने कमेंट किया था, की किक प्रेशर का बन जाना आयल एंड गैस भंडार की गारंटी नहीं है, हो सकता है, ये किक प्रेशर पानी या किसी ओर चीज़ का हो.
डेली टाइम्स के आर्टिकल में भी, पाकिस्तानी विशेषज्ञों ने संदेह किया है, आखिर कैसे पूरी पाकिस्तानी मीडिया ने किक प्रेशर को मेगा आयल एंड गैस रिज़र्व की गारंटी मान लिया.
किक प्रेशर बन जाने ओर mud loss के कारन, इस कुए में ओर ड्रिलिंग रोक दी गयी, इसके बाद पास में ही ड्रिलिंग चालू की गयी.
पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने सिंपल सवाल पूछा है, जब किक प्रेशर को मैनेज करने की टेक्नॉलॉजी मौजूद है, तो फिर 4900 मीटर गहरे कुए को क्यों ब्लॉक कर दिया गया?
इसके बाद 3100 मीटर गहरी ड्रिलिंग की गयी, लेकिन वह फ़ैल हो गई, इसके बाद साइड में ही एक और ड्रिलिंग की जा रही है, जो 3700 मीटर की गहराई तक पहुंच गयी है.
अभी जबकि 2000 मीटर के लगभग ड्रिलिंग और होनी है, लेकिन पुरा पाकिस्तान सपने देख रहा है, की उनकी तकदीर जल्दी ही बदलने वाली है.
आप तो समझते होंगे, की तेल की खोज के लिए शुरूआती ड्रिलिंग में सफलता की सम्भावना बहुत कम होती है, इसलिए इस ड्रिलिंग में जिस पैसे को लगाया जाता है, उसे शुरू से ही डूबा हुआ पैसा मान लिया जाता है.
इस बार की ड्रिलिंग में पाकिस्तान का 100 मिलियन डॉलर खर्च हो रहा है, और उन्हें आशा है, की पाकिस्तान की हाथों खरबों का आयल भंडार लगने वाला है.
जैसा की आपको याद है, 18 बी बार पाकिस्तान आयल की खोज के लिए ड्रिलिंग कर रहा है. पिछले 17 बार तेल की खोज में पाकिस्तान को सफलता हाथ नहीं लगी.
आज फिर पाकिस्तान के उसी अख़बार डेली टाइम्स में एडिटोरियल छपा है, जिसकी हैडिंग यह है, झूठे ओर मक्कार लोग सबसे अच्छे बादे करते हैं.
आप जानते हो, या अखबार किसकी बात कर रहा है.
पाकिस्तानियों को उल्लुओं की जन्नत का मजा लेने दीजिये, लेकिन पाकिस्तान के जिन एक्सपर्ट्स ने अपनी सरकार के खिलाफ मुँह खोला है, उनकी प्रशंसा जरूर की जानी चाहिए.
लेकिन इसके बाद भी, हम उम्मीद करते हैं, की पाकिस्तान के हाथ आयल एंड गैस का भंडार जल्द से जल्द लगे.
हम तो चाहते हैं, की पाकिस्तान दुनिया का सबसे बड़ा आयल प्रोडक्शन करने वाला देश बन जाये.
हम यह नहीं कह रहे हैं, की भारत पाकिस्तान से तेल खरीदेगा. यदि पाकिस्तान अपनी और अपने लगोंटिया यार चीन की ऊर्जा जरूरत को ही पूरा कर दे, तो दुनिया के लिए यही काफी होगा.
हम सभी जानते हैं, आयल प्रोडक्शन जितना ऊपर जायेगा, कच्चे तेल की कीमत उतनी ही नीचे जाएगी.
इसलिए पाकिस्तानी लोगों को यह अनुमान लगाने की गलती नहीं करनी चाहिए, की हम नहीं चाहते, पाकिस्तान के हाथ आयल एंड गैस जैकपोट लगे.
अंत में, आयल एंड गैस के जैकपोट को लेकर सपना देखते समय, अच्छा होगा पाकिस्तान के लोग अपने ही एक्सपर्ट्स की बातों पर ध्यान दें. आखिर कब तक वह आखँ बंद करके अपने नेताओ के पीछे ही चलते रहेंगे.
नहीं तो पाकिस्तान के लोगों को अप्रैल महीने के अंत तक जोर का झटका धीरे से लगेगा.
बाई द वे, अगर आयल ड्रिलिंग इस बार भी फ़ैल हो जाती है, तो हमें एक्सपेक्ट नहीं करना चाहिए, की पाकिस्तान के प्रधान मंत्री अचानक से सच बोलने लगेंगे . अगर ऐसा हुआ तो, वह या तो साइलेंट मोड में चले जायेंगे, नहीं तो announce करने में जाता क्या है, की पाकिस्तान को आयल एंड गैस का जैकपोट मिल गया है.
इसलिए पाकिस्तान के लोग अप्रैल महीने के अंत तक अच्छी खबर सुनने का इंतजार कर सकते हैं, लेकिन पाकिस्तान में आयल एंड गैस के बड़े भंडार की सच्चाई जानने के लिए हमें कुछ वर्षो तक इंतजार करना पड़ेगा.
एनी वेज़, आजका आसान सवाल यह है, आयल and गैस को खोजने की पाकिस्तान ने पहले कितनी बार असफल कोसिस की?
आप अपना जवाब हमें नीचे कमेंट सेक्शन में लिख कर बता सकते हैं.
इस वीडियो को बनाते समय हमने कुछ ऑनलाइन लेख पढ़े थे. आपको उनकी लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी.
अगर आपको हमारा यह वीडियो पसंद आया हो, तो इसे शेयर कीजिए, और हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए. और साथ ही भविष्य में ऐसे ही वीडियो देखने के लिए बैल आइकन पर क्लिक कीजिए. इस वीडियो को देखने के लिए आपका बहुत धन्यवाद
Text
Hello Friends, welcome to Real Quick Info channel, Please subscribe our channel and like this video, and share it with your friends to help us in getting only 600 more subscribers to reach the milestone of 1000 Subscribers. Lets discuss our Real Quick Analysis.
Just before Pakistan Day, During an informal chat with selected journalists, Prime Minister Imran khan asked his fellow countrymen to pray for massive oil discovery in Pakistan.
As per him, with in next few weeks, there is strong possibility of Pakistan hitting oil & gas jackpot.
After that executives of oil drilling companies are hiding their faces, but Pakistani leaders and journalists are making claims that for Pakistani energy needs, oil and gas of Indus G block will be sufficient for next 100 years.
Leave aside People of Pakistan, even China has been desperately waiting to hear the good news about Pakistan turning into biggest oil producer in the world.
Recently, China has gone to the extent of preaching that India should buy oil and gas from Pakistan disregarding the bilateral disputes in between two countries.
Meanwhile, As per reports published in Pakistani news paper Daily Times, Pakistani oil & gas experts have rejected the early claims of mega oil and gas discovery.
One of the top officials of Pakistan wondered, who briefed Pakistan about the possibility of massive oil and gas discovery in next few weeks.
As you may recall, the companies have been given the target to drill 5800 meter deep well, but early this month when drilling reached 4900 meters, huge kick pressure was built in the well.
This kick pressure build up was definitely a good news, because it shows, there is something in the well.
Many of our viewers have smartly commented recently that there was no certainty that the kick pressure was only due to massive oil and gas reserves. It could be water pressure kick as well.
In this article, Even Pakistani experts also raised doubt about claim that kick pressure is guarantee of mega oil and gas reserves.
Anyways, due to kick pressure build up and mud loss, the drilling in this well was stopped, and two more well were drilled near by.
Pakistani expert raised one simple question, when technology to manage the kick pressure is there, why this 4900 Meter deep well is blocked.
Anyways, afterwards First side drilling reached 3100 meters and failed, then another side drilling is going on and it has reached the depth of 3700 meters.
Still two thousand meters drilling is to be done, but whole Pakistan is dreaming, their fate is going to change very soon.
You all know, in any exploratory drilling, the probability of success is very low, perhaps that's why since beginning The money spent in exploratory drilling is considered as sunk cost.
Pakistan is investing 100 Million Dollars in this drilling activity with the hope of harvesting the oil worth trillions of dollars.
As you may recall, this is the 18th time Pakistan is doing exploratory oil drilling. Last 17 attempts failed to find commercially profitable oil and gas reserves.
Today, the same news paper Daily Times published editorial with the heading, Liars make the best promises.
You know, whom this newspaper is talking about.
Anyways, Pakistani people can continue to live in fools paradise, but those Pakistani experts, who have opened their mouth against false propaganda, must be appreciated.
having said that, we still hope that next month Pakistan indeed hit massive oil and gas jackpot.
rather we want Pakistan to become number one oil producer in the world.
We are not suggesting that India should buy crude oil from Pakistan, if Pakistan can meets its and Chinese energy needs, it will be more than enough for India.
we all know, The more global oil production, the cheaper will be global oil price.
Therefore Pakistani people should not wrongly assume that Indians don't want Pakistan to hit oil and gas jackpot.
in the end, While dreaming about massive oil and gas reserves, Pakistani people would do good if they listen to their own experts, besides blindly following the leaders in the government.
This will ensure that they don't get rude shock in the end of April.
By the way, if this oil drilling activity fails, we don't expect Pakistani prime minister to say the truth. Either he will choose to go in silent mode, or he will say Pakistan has indeed hit the oil and gas jack pot.
Therefore Pakistani people can continue to wait for next three weeks to hear good news. but we all should wait for couple of years to know the reality of massive oil and gas reserves of Pakistan.
Anyways, Today's easy question is, How many times Pakistan tried & failed to find oil and gas reserves.
please answer today's question in comment section below.
Please find the reference links of this video in the description box below.
If you like this video, please share it and subscribe our channel and click on bell icon to view more such interesting videos. Thank You friends for watching this video
Tags
pakistan oil drilling news,pakistan oil drilling indian news,pakistan oil drilling,oil drilling in pakistan latest news,Expert reject Pakistan oil jack pot,Pakistan oil and gas jackpot,Imran Khan oil jackpot,Pakistani experts on Oil jackpot,Pakistan oil drilling latest news,Pakistan in Indian media,study iq current affairs,exxon mobil in pakistan,pakistani media on india latest,india in pakistani media latest,india in pakistani media today,study iq latest video
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें