पाकिस्तान भी जल्द एंटी सैटेलाइट मिसाइल का परिक्षण करेगा??




Reference -
https://www.pakistantoday.com.pk/2019/03/21/pakistan-among-top-20-gainers-on-world-happiness-index/
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/need-to-ensure-un-resolutions-on-counter-terrorism-complied-with-unga-president/articleshow/66161185.cms?from=mdr
https://tribune.com.pk/story/1938396/1-pakistan-weaponisation-outer-space/
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor

Text
नमस्ते दोस्तों, Real Quick Info  चैनल पर आपका स्वागत है.





कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और इस वीडियो को लाइक करें, और इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करके 900 सब्सक्राइबर और बढ़ाने में हमारी मदद कीजिये, ताकि हम १ लाख सब्सक्राइबर के माइलस्टोन तक जल्दी से जल्दी पहुँच जाएँ. आइए, अब हम अपने Real Quick Analysis के बारे में चर्चा करते हैं

आप तो जानते है, आज दोपहर में भारत ने दुनिया के कान खोल दिए.

लेकिन तभी से पाकिस्तान के अख़बारों में इस खबर को लेकर सन्नाटा छाया हुआ था.

आम तौर पर DG ISPR पहले ट्वीट करते हैं, और फिर बाद में दिमाग का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज उन्होंने सायद मुँह छुपाना ही उचित समझा.

इसी बीच पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय अपनी आधिकारिक प्रतिक्रिया के साथ सामने आया है, शांति प्रिय पाकिस्तान के अनुसार वह स्पेस में हथियारों के प्रयोग के विल्कुल खिलाफ है.



और जैसे राक्षस पुराणों की बातें करते हैं, वैसे ही पाकिस्तान ने 2008 के उस ड्राफ्ट की चर्चा की, जिस पर दुनिया आज तक सहमति पर नहीं पहुंची है. इस ट्रीटी के ड्राफ्ट के अनुसार, अंतरिक्ष में हथियारों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए.



हालाँकि अब यह ट्रीटी बन जाये तो बहुत सही है. लेकिन अच्छा होता, यदि इस ट्रीटी का ड्राफ्ट पाकिस्तान को तब याद आता, जब वर्ष 2010 और 2013 में चीन ने एंटी सॅटॅलाइट मिसाइल सिस्टम का टेस्ट किया था.

अब चूँकि ड्राफ्ट ट्रीटी की बात पाकिस्तान ने छेड़ ही दी है, तो अच्छा होगा, यदि  पाकिस्तान १९९६ से भारत के द्वारा आतंकवाद के खिलाफ बड़ाई गयी ग्लोबल ट्रीटी के ड्राफ्ट पर थोड़ी सी तब्बजो दे कर, भारत के खिलाफ आतंकवादी सापों को पालना बंद कर दे.



कोई बात नहीं, पाकिस्तान को इस ट्रीटी के ड्राफ्ट के पीछे मुँह छुपाने की कोई जरूरत नहीं है. जैसे पाकिस्तान ने भारत की एयर स्ट्राइक के विरोध में दूसरे दिन लॉलीपॉप स्ट्राइक की थी.



वैसे ही कल पाकिस्तान अंतरिक्ष में अपने किसी भी satelite को laksya बनाकर कह सकता है, की हमारे पास भी satelite को मार गिराने की छमता है. लेकिन हम अपने satelite को गिराना नहीं चाहते हैं, इसलिए हमने हवा में ही अपनी एंटी सॅटॅलाइट मिसाइल दाग दी.



इसलिए हम पाकिस्तान के द्वारा जल्द ही lollipop एंटी सॅटॅलाइट मिसाइल के सफल परिक्षण की उम्मीद करते हैं.



वैसे भी अभी कुछ दिनों पहले पाकिस्तान को चीन से गरमा गरम २ बिलियन डॉलर मिले हैं, इसलिए  पाकिस्तान चीन से उसकी कोई एंटी सॅटॅलाइट मिसाइल खरीदकर अपनी गर्मी शांत कर सकता है.



वैसे भी पाकिस्तान की पूरी सेना अब मेड इन China हो गयी है. मेड इन China एंटी सॅटॅलाइट मिसाइल भी लेलो चीन से, लेकिन प्लीज भारत की बराबरी जरूर करना इस बार भी.



और एक आईडिया , पाकिस्तान आतंकवादियों का सीपेक को खतरा दिखा कर भी, चीन से फ्री में टेस्ट करने के लिए एक एंटी सॅटॅलाइट मिसाइल ऐठ सकता है. और उसका प्रयोग करके अपने ही किसी भी मेड इन China सॅटॅलाइट को गिराने का नाटक भी कर सकता है.



अभी कुछ दिनों से हमारे पाकिस्तानी दोस्त बड़े उछल रहे थे, की वर्ल्ड हैप्पीनेस रैंकिंग में उनकी रैंकिंग भारत से अच्छी है.



अपनी अच्छी रैंकिंग से ज्यादा खुसी उन्हें इस बात से हो रही थी, की उनकी रैंकिंग भारत से अच्छी है.



उन्हें पता ही नहीं था, उनकी खुसी थोड़े ही दिनों में अंतरिक्ष में उड़ जाएगी.



पाकिस्तान जन्म से भारत की बराबरी करने में लगा है, आशा है, पाकिस्तान जल्द ही एंटी सॅटॅलाइट मिसाइल का भी सफल परिक्षण करेगा.



आपके एनालिसिस के अनुसार, क्या पाकिस्तान चीन से लेकर एंटी सॅटॅलाइट मिसाइल का परिक्षण कर सकता है?

आप अपने विचार हमें नीचे कमेंट सेक्शन में लिख कर बता सकते हैं.



इस वीडियो को बनाते समय  हमने कुछ ऑनलाइन लेख पढ़े थे. आपको उनकी लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी.



अगर आपको हमारा यह वीडियो पसंद आया हो, तो इसे शेयर कीजिए, और हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए. और साथ ही भविष्य में ऐसे ही वीडियो देखने के लिए बैल आइकन पर क्लिक कीजिए. इस वीडियो को देखने के लिए आपका बहुत धन्यवाद


Tags
Pakistan China,Pakistan Anti satellite missile Test,anti satellite missile,anti satellite missile india,india anti satellite missile,india anti satellite,india anti satellite missile foreign media,china anti satellite missile,china anti missile defence system,Pakistan on Indian anti satellite missile,pakistan in indian media latest,pakistan in indian media,india in pakistani media latest,india in pakistani media today,anti satellite missile test,modi latest news

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!