डरे हुए चीन ने केन्या को लोन देने से मना क्यों कर दिया??
Why scare china refused to give loan to Kenya??
You can support us by being our Patron. In addition, you can suggest interesting topics to us .On selected topics we will make special videos. Please click on below link to become our Patron.
कृपया हमारे संरक्षक (Patron) बनकर हमें सपोर्ट कीजिये. साथ ही आप हमें टॉपिक्स सजेस्ट कर सकते हैं. चुनिंदा टॉपिक्स पर हम स्पेशल वीडियो बनायेगे. Patron बनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
https://www.patreon.com/Realquickinfo
Please click on below link to join us on Facebook
इस लिंक पर क्लिक करके, आप हमसे फेसबुक पर जुड़ सकते हैं.
https://www.facebook.com/realquickinfo/
Please click on below link to join us on Twitter
इस लिंक पर क्लिक करके, आप हमसे ट्विटर पर जुड़ सकते हैं.
Reference -
https://www.theeastafrican.co.ke/business/Kenya-fails-to-secure-loan-from-China-for-third-phase-of-SGR/2560-5090192-2o0y9j/index.html
https://face2faceafrica.com/article/china-rejects-kenyan-presidents-3-8bn-loan-request
https://www.trtworld.com/asia/china-inks-over-64b-worth-of-belt-and-road-deals-xi-26213
https://www.dawn.com/news/1478958/pm-khan-meets-chinese-president-xi-in-beijing
नमस्ते दोस्तों, Real Quick Info चैनल पर आपका स्वागत है.
कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और इस वीडियो को लाइक और शेयर करें. अब आप हमारे पैट्रन यानि की संरक्षक भी बन सकते हैं. आइए, अब हम अपने Real Quick Analysis के बारे में चर्चा करते हैं.
आप जानते हैं, पिछले सप्ताह चीन में बेल्ट एंड रोड फोरम के रूप में गरीबों के सबसे बड़े मेले का आयोजन किया गया.
पिछले शुक्रवार को, चीन के राजा ने कहा था, की अब बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव में पारदर्शिता और साफ़ सुथरी गवर्नेंस को निश्चित किया जायेगा, ताकि दुनिया में सभी को हाई क्वालिटी ग्रोथ का लाभ मिल सके.
पिछले शनिवार, को चीन के राजा ने गरीबों के इस मेले में 64 बिलियन डॉलर के डील sign किये जाने का स्वागत किया. लेकिन इन डील्स के बारे में कोई भी डिटेल किसी को नहीं दी गयी.
हो सकता है, शनिवार को चीन के राजा को याद नहीं था, की उन्होंने शुक्रवार को कौन सा प्रवचन दिया था,
आप मेसे कोई भी एक्सपेक्ट नहीं करता होगा, की चीन के राजा की कथनी और करनी एक जैसी होगी. यह तो केवल प्रोपोगंडा भी हो सकता है.
इससे भी इम्पोर्टेन्ट बात यह है, की इसी मेले में दुनिया के सबसे अमीर देश पाकिस्तान ने चीन के साथ सेकंड फेज का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किया.
डौन अख़बार में छपी खबर के मुताबिक, अब चीन पाकिस्तान के माल के लिए अपना 90 फ़ीसदी मार्किट खोल देगा. जिससे चीन के साथ व्यापार करने से पाकिस्तान को हुआ व्यापारिक घटा 9.7 बिलियन डॉलर के स्तर से नीचे आएगा.
डौन अख़बार के अनुसार, इस एग्रीमेंट के कारन पाकिस्तान का चीन को निर्यात 500 मिलियन डॉलर और अधिक बढ़ जायेगा. अगर पाकिस्तान की एक्सपेक्टेशन ही इतनी छोटी है, तो उसे खुश होने से कौन रोक सकता है.
लेकिन इस अख़बार ने यह सवाल नजर अंदाज़ कर दिया, की इस एग्रीमेंट के हो जाने के बाद, चीन का पाकिस्तान को होने वाला निर्यात कितने फ़ीसदी बढ़ेगा.
आप जानते हैं, इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का निश्चित रूप से असर देखने के लिए हमें पांच सालों के ट्रेड डेटा का इंतजार करना होगा. अभी तो पाकिस्तान को शुभ कामनाएं, की उसका अपने सदाबहार दोस्त के साथ दूसरे चरण का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हो गया है.
वह दिन अब दूर नहीं है, जब चीन में इंफ्रास्ट्रचर का निर्माण पाकिस्तान की फंडिंग से होगा.
आगे बढ़ते हुए, कुछ दिनों पहले हमने केन्या की रेलवे लाइन के ऊपर वीडियो पब्लिश किया था, जिसके अनुसार केन्या के राष्ट्रपति इस बार की बेल्ट एंड रोड फोरम में इस आशा के साथ भाग ले रहे थे, की केन्या में स्टैण्डर्ड गेज रेलवे लाइन की तीसरी फेज के लिए चीन से 3.8 बिलियन डॉलर की फंडिंग मिल जाएगी.
बेल्ट एंड रोड फोरम तो सफलता पूर्वक ख़तम हो गयी, लेकिन रेलवे लाइन को और बढ़ाने के लिए केन्या के लिए नए लोन की जुगाड़ नहीं हो पायी.
यहाँ पर याद करना जरूरी है, की इस रेलवे लाइन की पहली फेज में पहले से ही घाटा हो रहा है.
पांच सालों का ग्रेस पीरियड ख़तम हो जाने के बाद, अब केन्या को हर साल 600 मिलियन डॉलर चीन का कर्जा चुकाने के लिए अदा करने होंगे.
इस बात की पूरी सम्भावना है, की चीन के कर्ज को taxpayers के पैसे से चुकाया जायेगा. या फिर हो सकता है, उदार चीन केन्या के लिए ग्रेस पीरियड को और बड़ा दे.
फर्स्ट फेज की रेलवे लाइन पैसा जला रही है, फिर भी केन्या के राष्ट्रपति ने दोबारा चीन के राजा से थर्ड फेज की फंडिंग के लिए रिक्वेस्ट की थी .
ये तो ऐसे हुआ, मानो के एक लगंड़े सफ़ेद हाथी को खचोरने के लिए दूसरा सफ़ेद हाथी पैदा करने के लिए केन्या के सर्कार चीन से पैसा मांग रही है.
क्यों की पारदर्शी चीन ने कोई डिटेल नहीं दी है, इसलिए हमें नहीं पता, की चीन ने क्यों केन्या में रेलवे लाइन के लिए फंडिंग देने से मना कर दिया.
कई बच्चों की तरह सोचने वाले एक्सपर्ट के अनुसार, चीन को अब चिंता होने लगी है, की उसके द्वारा दिया पूरा कर्जा अब डूब सकता है, इसलिए नए प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग देने के पहले चीन दोबारा ढंग से सोचने लगा है.
लेकिन, ऐसा भी हो सकता है, की केन्या अभी तक अपना सबसे बड़ा मोम्बासा पोर्ट चीन को लीज पर देने को तैयार न हुआ हो, अथवा ऐसा भी हो सकता है, की केन्या लोन का एक बड़ा हिस्सा चीन से दान के रूप में मांग रहा हो.
पॉइंट सिंपल है, चीन के राजा ने अचानक से मैक्रो इकोनॉमिक्स में पीएचडी तो कर नहीं ली है, की अब वह केन्या की कर्जा लौटा पाने की छमता देखने लगे हैं.
चीन ने केन्या को लोन देने से मना क्यों किया, इसका कोई समझ आने वाला कारण होना चाहिए, क्योंकि केन्या बेचैन होकर बार बार एक ही प्रोजेक्ट के लिए चीन से लोन मांग रहा है.
जब चीन बेल्ट एंड रोड फोरम में 64 बिलियन डॉलर की डील्स कर सकता है, तो केन्या को 3 बिलियन डॉलर और देने में चीन को कौन सा नुक्सान हो रहा था.
अच्छा होगा, की हम कुछ समय के लिए इंतजार करें, की आखिर क्यों चीन के राजा ने गरीब केन्या को और कर्जा देने से मना कर दिया.
आज का आसान सवाल है, चीन में आयोजित गरीबों के मेले के दौरान, दुनिया के सबसे अमीर देश पाकिस्तान ने किस देश के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किया.
आप अपने जवाब नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर बता सकते हैं.
हमारे कई दर्शकों ने पिछले वीडियो में पूछे गए सवाल का सही जवाब दिया था, उन सभी viewers में से आज के लकी winner हैं, मुरुगम.
इस वीडियो को बनाते समय हमने कुछ ऑनलाइन लेख पढ़े थे. आपको उनकी लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी.
अगर आपको हमारा यह वीडियो पसंद आया हो, तो इसे शेयर कीजिए, और हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए. और साथ ही भविष्य में ऐसे ही वीडियो देखने के लिए बैल आइकन पर क्लिक कीजिए. इस वीडियो को देखने के लिए आपका बहुत धन्यवाद
Hello Friends, welcome to Real Quick Info channel, Please subscribe our channel, like and share this video. Now you can also support us by becoming our patrons. Lets discuss our Real Quick Analysis.
you know, In the form of belt and road forum second party of Beggars was organized in China last week.
On last Friday, Chinese King Xi Jinping said that Belt and Road initiative will focus on transparency and clean governance, so that high quality growth is ensured for everyone on this planet.
On last Saturday, Chinese King hailed that deals worth 64 Billion Dollars have been signed during this party of Beggars. But no detail about these deals have been made available.
Its quite possible, that on Saturday Chinese King forgot what he said on Friday. However, we all know, its case of devil quoting scriptures.
None of you expect that Chinese king mean what he say. its just a propaganda.
More importantly, Richest nation on earth Pakistan has entered into second phase of free trade agreement with China.
As per news report of Dawn news paper, with this agreement, China will open up its 90% market for Pakistani goods, This is intended to reduce Pakistani trade deficit with China worth 9.7 Billion Dollars last year.
As reported in Dawn, this agreement is expected to increase Pakistani export to China by only 500 Million Dollars.
Interestingly, This news paper conveniently ignored, how much Chinese export to Pakistan is expected to increase due to this free trade agreement with Pakistan.
You know, the result of these free trade agreement in between China and Pakistan will be clear in next five years. For now, we wish good luck to Pakistan for entering into this agreement with their all weather friend China.
A day will soon come when Pakistan will fund infrastructure development in China.
Moving forward, few days ago we have published a video on Kenyan president participating in second Belt and Road forum, with the hope of getting 3.8 Billion Dollar loan from China for the third phase of standard gauge railway line.
Belt and Road forum ended successfully, but Kenya failed to get funding for the extension of a major railway project.
its important to remember here, that first phase of railway line is already making losses.
After five years grace period has ended, Kenya is supposed to pay 600 million dollars to repay the loans taken from China.
In most likelihood, taxpayers money is going to be used to repay the Chinese loans. Or China will have to extend the grace period.
Despite first phase making loss, Kenyan president has requested second time for Chinese funding for third phase of loss making railway line.
In order to make one white elephant walk, Kenyan government has been seeking Chinese funding to give birth to another white elephant.
Since details are not available, we cannot say conclusively, why China has refused funding for third phase of loss making railway line in Kenya.
some experts naively believe that China is getting worried about getting too much bed loans in its loan portfolio, and that's why its now considering each project carefully before providing funding for it.
However, we beg to differ here, it could be possible that due to Kenya not offering its Mombasa port to China on lease, or Kenya might be asking larger part of loans as grant.
The point is simple, Chinese King has not suddenly become expert in macroeconomics, that he is caring about the ability of Kenya to repay loans.
There has to be some other convincing reason for China to reject loan to Kenya, when its seeking it so desperately again and again.
When China could promise 64 Billion Dollars in this belt and Road Forum, it could have easily given 3 more billion dollars to Kenya.
Perhaps, we will have to wait for sometime to know exactly why Chinese king has declined funding to poor Kenya.
Today's easy question, Most richest nation Pakistan has entered into free trade agreement with Which country while attending beggars party in China.
Please answer today's question in comment box below.
A number of our viewers, have correctly answered the easy question, which was asked in our last video. Today's lucky winner is Murugam.
Please find the reference links of this video in the description box below.
If you like this video, please share it and subscribe our channel and click on bell icon to view more such interesting videos. Thank You friends for watching this video
Tags
belt and road forum 2019,belt and road initiative,belt and road initiative study iq,study iq latest video,study iq latest current affairs,india china latest news today,india china latest news today,China in africa latest news,pakistan china free trade agreement,China Pakistan free trade agreement,pakistan china latest news,Imran Khan in China,cpec latest news today,Modi latest news,China in africa,kenya china railway,china refused loan to Kenya,kenya SGR
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें