सिंगापुर इंडोनेशिया फ़िलीपीन्स के साथ मोदी जी मलेशिया को मजा चखाएंगे?


You can support us by being our Patron. In addition, you can suggest interesting topics to us
.On selected topics we will make special videos. Please click on below link to become our Patron.
कृपया हमारे संरक्षक (Patron) बनकर हमें सपोर्ट कीजिये. साथ ही आप हमें टॉपिक्स सजेस्ट कर सकते हैं. चुनिंदा टॉपिक्स पर हम स्पेशल वीडियो बनायेगे. Patron बनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
https://www.patreon.com/Realquickinfo
Please click on below link to join us on Facebook

इस लिंक पर क्लिक करके, आप हमसे फेसबुक पर जुड़ सकते हैं.
https://www.facebook.com/realquickinfo/

Please click on below link to join us on Twitter
इस लिंक पर क्लिक करके, आप हमसे ट्विटर पर जुड़ सकते हैं.


Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/

Congratulations, you are today's lucky winner.😊👊👊😊
Please watch today's video.

real quick info latest,real quick info,real quick analysis,rqi latest,trending now in india,trending news in india,study iq latest video,study iq latest current affairs,real quick info hindi,




Reference -

https://www.nst.com.my/business/2019/07/508276/china-set-increase-bilateral-trade-malaysia
https://eurasiantimes.com/malaysia-critisizes-india-on-kashmir-but-says-cannot-dare-to-question-beijing-over-muslim-persecution-in-china/
https://www.aljazeera.com/indepth/opinion/growing-threat-sectarianism-malaysia-190719110108799.html
https://www.freemalaysiatoday.com/category/opinion/2019/09/30/hypocrisy-and-hyperbole-at-the-un/
https://www.thesundaily.my/local/mahathir-stresses-on-peaceful-means-to-end-disputes-DX1426775
https://www.scmp.com/week-asia/explained/article/3026422/explained-whats-behind-revived-dispute-between-philippines-and
https://www.scmp.com/week-asia/explained/article/2182048/not-quite-handbags-dawn-malaysia-singapore-air-and-sea-tensions
https://en.wikipedia.org/wiki/Indonesia–Malaysia_relations
https://www.nst.com.my/news/nation/2019/09/525269/dr-ms-full-speech-text-74th-unga
https://www.malaymail.com/news/malaysia/2019/07/31/dr-m-malaysia-a-weak-country-that-must-learn-to-survive-among-powerful-nati/1776368
https://swarajyamag.com/insta/indians-call-for-exemplary-action-against-malaysia-after-its-pm-calls-india-an-invader-in-kashmir
https://www.news18.com/news/world/suggested-pm-modi-to-resolve-kashmir-issue-through-talks-rather-than-by-invasion-says-malaysia-pm-2327467.html
https://in.reuters.com/article/india-malaysia-trade/malaysia-plans-to-step-up-imports-from-india-primary-industries-minister-idINKBN1WC0IT
https://tradingeconomics.com/pakistan/exports/malaysia
https://tradingeconomics.com/pakistan/imports/malaysia
https://en.wikipedia.org/wiki/List_of_the_largest_trading_partners_of_China
https://tradingeconomics.com/china/imports-from-malaysia
https://tradingeconomics.com/china/exports-to-malaysia
https://www.nst.com.my/news/nation/2019/09/525266/pm-proposal-ban-palm-oil-import-denial-free-trade-nsttv
https://www.thehindubusinessline.com/markets/commodities/india-raises-import-tax-on-malaysian-refined-palm-oil-by-5/article29339041.ece

https://www.thehindubusinessline.com/economy/policy/govt-recommends-5-per-cent-import-tax-hike-on-refined-palm-oil-from-malaysia/article29260832.ece



नमस्ते दोस्तों, चलिए आज के रोचक रियल क्विक एनालिसिस की चर्चा करते हैं.
आप सभी को पता है, मलेशिया के प्रधान मंत्री ने UN जनरल असेंबली में कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए, कहा की भारत ने वहां पर आक्रमण किया और कब्ज़ा बनाये हुए है.

अब जबकि मलेशिया ने अपना रूप साफ़ साफ़ दिखा दिया है, सवाल खड़ा होता है, की मलेशिया जो अपनी औकात से ऊँची उड़ान भर रहा है, उसे जमीं पर कैसे लाया जाये?

सबसे से पहले हमें मलेशिया की महामारी को अलग करके नहीं देखना चाहिए. इसी साल जुलाई महीने में मलेशिया के प्रधानमंत्री ने टर्की की यात्रा करि थी, जिसमे मलेशिया टर्की पैक्ट को लेकर चर्चा हुई, ताकि इस्लाम का सकारात्मक पहलू दुनिया को दिखाने का मौका इन दोनों देशो को  मिले.

साथ ही मलेशिया के प्रधान मंत्री ने साफ़ तौर पर कहा है, की सभी मुस्लिम देशों में केवल टर्की और मलेशिया ही अभी ज्यादा स्टेबल हैं, और ये दोनों देश ही मुस्लिम उम्माह यानि की मुस्लिम भाई चारे को लेकर बड़े चिंतित है.

इसलिए दुनिया के साथ प्रतिस्पर्धा करने की और अपना विकाश करके दिखाने की  सबसे अधिक जिम्मेदारी इन दोनों देशो की है.

इस प्रकार से आपको समझ आ गया होगा, की UN जनरल असेंबली  में मलेशिया और टर्की का बेहेवियर क्यों बहुत मिलता जुलता है.

लेकिन जब टर्की और मलेशिया को दुनिया का लीडर बनने की इतनी तेजाइ है, तो सवाल उठता है, की कभी कभी टर्की ने चीन में रहने वाले मुसलमानो की दुर्गति को लेकर आवाज उठाई है. लेकिन मलेशिया इस बारे में कुछ भी बोलने के लिए तैयार क्यों नहीं है.

इसके ठीक विपरीत चीन की शिनजियांग प्रान्त में चल रहे दमन चक्र के खिलाफ कुछ बोलने के पहले मलेशिया के पाखंडी प्रधान मंत्री को सबूत चाहिए. सायद यही कारण है, की UN जनरल असेंबली में भाषण देते समय उन्हें चीन के जेलों में सड़ रहे मुसलमानो की याद नहीं आयी.

आप सभी यूट्यूब के सबसे स्मार्ट दर्शक हैं, इसलिए आपको मालूम है, दुनिया का सबसे बड़ा मजहब मनी होता है. चीन और मलेशिया के बीच आपसी व्यापार 100 बिलियन डॉलर के लेवल तक पहुंच चूका है, और पिछले 10 सालों से लगातार चीन मलेशिया का सबसे बड़ा व्यपारिक साझेदार रहा है.

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है, की चीन के साथ व्यापार करने से मलेशिया को भारी लाभ होता है, पिछले साल अकेले   चीन के साथ व्यापार में मलेशिया को अराउंड 17  बिलियन डॉलर का भारी भरकम लाभ हुआ था.

इसलिए चीन के खिलाफ कुछ ना बोलने के मलेशिया केवल बहाने ही ढूंढ सकता है.

अब सवाल खड़ा होता है, की अगर  ऐसा पैसा ही सब कुछ है, तो मलेशिया को पिछले साल भारत के साथ व्यपार करने से भी around 4 बिलियन डॉलर का लाभ हुआ था, फिर भी हर बार मौका लगते ही, मलेशिया भारत के खिलाफ जहर क्यों उगलता है?


इसका कारण बेहद साफ़ है, मलेशिया को पता है, की अगर उसने चीन के खिलाफ चूं तक किया, तो चीन मलेसिआ का मसाला बनाने में 1 साल का समय भी नहीं लेगा. तो साथ ही मलेशिया को पूरा विस्वास यह भी है, की वह भारत के खिलाफ कुछ भी कर ले अथवा कह ले, भारत दशको पुरानी अपनी नीति पर चलते हुए , मलेशिया के खिलाफ कुछ नहीं करेगा.

साथ में आज भी यदि भारत मलेशिया को सबक सिखाने की अगर सोचेगा, तो हमारे देश के expert यह बताने के लिए सबसे आगे खड़े होंगे, की इससे भारत को कैसे नुक्सान होगा, भारत की एग्रेसिव स्ट्रेटेजी क्यों फ्लॉप हो जाएगी.

भारत को अभी भी अपने ऊपर डाउट इतना अधिक है, की मलेशिया जैसे देश ओवर कॉन्फिडेंस में इतराते हुए घूमते फिरते हैं.

लेकिन ऐसा नहीं है, की मोदी सर्कार ने मलेशिया को सबक सिखाने की कोसिस नहीं करि है.

इस साल जनवरी महीने में भारत ने एक एग्रीमेंट के तहत मलेशिया से आने वाले क्रूड और रिफाइंड पाम आयल पर एक समान 45% टैक्स लगा दिया था. जबकि अन्य देशों जैसे की इंडोनेशिया से आने वाले क्रूड पाम आयल पर भारत 45% और रिफाइंड पाम आयल पर 50 फीसदी टैक्स लगता था.

मलेशिया को दी हुई विशेष रियायत के कारण भारत में मलेशिया से रिफाइंड पाम आयल की बाढ़ आ गयी, आम तौर पर भारत सबसे ज्यादा पाम आयल इंडोनेशिया से खरीदता है, लेकिन अहसान फरामोश मलेसिया ने ढिलाई का जबरदस्त लाभ उठाया, और इंडोनेशिया से भी अधिक पाम आयल इस साल भारत को बेचा. लेकिन इसी बीच भारत में पाम आयल को refine करने वाली लोकल कंपनियों को दिन में तारे दिखने लगे.

लेकिन मोदी सर्कार इन मामलो में चौकन्नी रहती है, इसलिए सितम्बर महीने की शुरुआत में भारत ने मलेशिया को दी ही हुई रियायत वापस लेते हुए , वहां से आने वाले पाम आयल पर 5%  टैक्स बड़ा दिया.

UN जनरल असेंबली में भारत को कश्मीर पर ज्ञान देते हुए, मलेशिया के प्रधान मंत्री ने स्वीकार किया, की पाम आयल मलेशिया की इकॉनमी का एक बड़ा हिस्सा है, लेकिन जिस प्रकार पाम आयल के खिलाफ यूरोपियन देशो में कैंपेन चलायी जा रही है, उससे मलेशिया के प्रधान मंत्री की परेशानी बढ़ गयी है.

भारत खाद्य तेल का आयात करने वाला सबसे बड़ा देश है, यह जानते हुए भी , मलेशिया के प्रधानमंत्री ने भारत को कश्मीर का आक्रांता बता दिया.

इसलिए सवाल उठता है, क्या भारत ने मलेशिया की अपेक्षा पर खरा उतरते हुए, उसके खिलाफ हाथ पर हाथ धरकर बैठे रहना चाहिए?

 भारत में मलेशिया से आने वाले पाम आयल पर पावंदी लगा देना, या टैक्स बड़ा देना, भारत का कदम हो सकता है. लेकिन ऐसा करने से भारत में खाद्य तेल की कीमतों में उछाल आ सकता है. दोस्तों, आप लोग समझदार हैं, सांप को ऐसे क्या मारना की ऐसा करने में हमारी लाठी ही टूट जाये?

बात यह है, की ऐसा नहीं है, की कमजोर और छोटे से मलेशिया के अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे समबध है,

अभी जब हम बात कर रहे हैं, फ़िलीपीन्स और मलेशिया के बीच मलेशिया के सबाह आइलैंड को लेकर विवाद फिर से भड़क उठा है.

पिछले साल के अंत में मलेशिया ने सिंगापुर के समुद्री पानी को अपना बताने की आधिकारिक घोषणा कर दी थी. जिससे  सिंगापोर और मलेशिया के बीच एयर स्पेस और समुद्री सीमा को लेकर विवाद भड़क गया था.

अब आप देख लीजिये, UN जनरल असेंबली में मलेशिया के प्रधान मंत्री को माइक क्या मिला, भारत को बाबाजी का ज्ञान देने लगे. अच्छा होता, स्पीच वाचने के पहले वह अपनी गरेबान में झांक लेते.

वह तो भारत है, जो दूसरे देशों के मामलो में दखल नहीं देता है, तभी ये सुई बराबर देश भारत को सिखाने  की कोसिस करते हैं.

इसके अलावा सीमाओं को लेकर मलेशिया और इंडोनेशिया में भी 36 का आंकड़ा है, मलेशिया को इंडोनेशिया के खिलाफ चीन हथियार देता है, तो मलेशिया इससे भी मना कर देता है.

आप ही देख लीजिये, इस मामले में पाकिस्तान नम्बरी है, तो मलेशिया 10 नम्बरी है.

मलेशिया और थाईलैंड की रिश्ते भी बहुत अच्छे नहीं है, क्योकि बॉर्डर के इलाके में आतंकवाद फल फूल रहा है.

मलेशिया के अंदर भी शिया और सुन्नी का विवाद चल रहा है.

हमारी बात आपको समझ आ गयी होगी, मलेशिया खुद तो कांच के महल में बैठा हुआ है, और भारत की तरफ वह बार बार पत्थर फेंकता रहता है.

आप ही बताये, क्या मलेशिया के खिलाफ भारत मजबूती के साथ सिंगापुर और इंडोनेशिया के साथ खड़ा नहीं हो सकता है?

आपको पता है, इस बारे में बातें करने का समय निकल चुका है, अब जमीं पर काम करने का वक़्त आ गया है.

हाल में  मोदी जी ने भारत के सिंगापुर और इंडोनेशिया के साथ डिफेंस रिलेशनशिप और मजबूत किये है. लेकिन मलेशिया का व्यहवार सिद्द करता है, की भारत जिस राह पर निकल चुका है, उसमे वापस लौटने का सवाल ही नहीं है.

हमारे कई दर्शकों का कहना है, की भारत ने मलेशिया पर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए, लेकिन आपको पता है, चीन टर्की और मलेशिया पाकिस्तान के साथ खड़े लास्ट तीन देश है. इसलिए इन तीन विकेटों को किसी न किसी प्रकार से हमें गिराना ही होगा.

 पाकिस्तान के ऊपर छत्र छाया ताने इन तीनो देशों से निपटने के लिए हमें एक व्यापक स्ट्रेटेजी का विकास करना होगा. पाकिस्तान के साथ दोस्ती की कीमत चुकाने के लिए भारत इन तीनो देशो को मजबूर करेगा, मोदी सर्कार में इसी विस्वाश के साथ हम यह वीडियो समाप्त करते हैं.

इस वीडियो को देखने के लिए आपका बहुत धन्यवाद

Tags
real quick info latest,real quick info,real quick analysis,rqi latest,trending now in india,trending news in india,study iq latest video,study iq latest current affairs,real quick info hindi,malaysia pm on kashmir,malaysian pm on zakir naik,malaysian pm in india,malaysian PM UNGA,Malaysian PM in UN speech,Malaysia India latest news,India malaysia latest news,pakistan india latest news today,pakistan india latest news hindi,Modi on Malaysia latset,Modi news

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!