ट्रम्प ने Hong Kong Rights And Democracy Act को अप्रूवल दिया


हम भविस्य में बेहतर और ज्यादा संख्या में वीडियो बना पाए, इसलिए अब आप PayTM अथवा Google Pay नंबर - +917649046884 पर आसानी से हमें डोनेट (any amount) कर सकते हैं. Thank You!!

You can support us by being our Patron. In addition, you can suggest interesting topics to us
.On selected topics we will make special videos. Please click on below link to become our
Patron.
कृपया हमारे संरक्षक (Patron) बनकर हमें सपोर्ट कीजिये. साथ ही आप हमें टॉपिक्स सजेस्ट कर सकते हैं. चुनिंदा टॉपिक्स पर हम स्पेशल वीडियो बनायेगे. Patron बनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
https://www.patreon.com/Realquickinfo
Please click on below link to join us on Facebook

इस लिंक पर क्लिक करके, आप हमसे फेसबुक पर जुड़ सकते हैं.
https://www.facebook.com/realquickinfo/

Please click on below link to join us on Twitter
इस लिंक पर क्लिक करके, आप हमसे ट्विटर पर जुड़ सकते हैं.


Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/

Congratulations, you are today's lucky winner.😊👊👊😊 Please watch today's video.
आप सभी को अच्छे से पता है, पिछले छह महीनो से लगातार हांगकांग के नौ जवान लोक तंत्र के समर्थन में सडको पर आंदोलन कर रहे हैं.







हांगकांग के इस युवा आंदोलन का समर्थन करने के लिए अमेरिकी संसद के दोनों सदनों में हमेसा लड़ने वाली दो पार्टियों ने खुलकर Hong Kong Human Rights and डेमोक्रेसी act को पिछले सप्ताह पास कर के गेंद राष्ट्रपति ट्रम्प के पाले में डाल दी थी.







जल्दी से चर्चा करते हैं, की इस विधेयक में ऐसा क्या था, की चीन इतना चिल्ला चोट मचा रहा है .और उसने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्यवाही की धमकी तक दे डाली







सबसे पहले तो यह एक्ट साफ कर देता है, की स्पेशल होन्ग कोंग चीन का हिस्सा जरूर है, लेकिन उसका लीगल और इकनोमिक सिस्टम चीन से बिलकुल अलग था, और हमेसा रहेगा. इसलिए चीन इस one कंट्री two सिस्टम्स की व्यवस्था से छेड़खानी करने की गुस्ताखी करने की गलती न करे.







इस कानून के बन जाने के बाद, अमेरिका के द्वारा होन्ग कोंग को दिए गए स्पेशल स्टेटस पर ही तलवार लटक जाएगी.







अब अमेरिका के विदेश मंत्री को हर साल certify करना होगा, की होन्ग कोंग के पास इतनी पर्याप्त ऑटोनोमी है, की उसे अमेरिका के द्वारा दिया गया स्पेशल स्टेटस बरकरार रखा जा सकता है.





आपको पता होगा, इसी 1992 में मिले स्पेशल स्टेटस के कारण दुनिया में होन्ग कोंग की धाक बन पायी, यहाँ तक की इसी स्पेशल स्टेटस के कारण होन्ग कोंग को चीन से अलग ट्रेडिंग सिस्टम के रूप में जाना जाता है.





चीन को इतनी बड़ी शक्ति बनाने का श्रेय अमेरिका को ही जाता है, और इस चीन को अमीर बनाओ अभियान में सबसे बड़ी भूमिका होन्ग कोंग के स्पेशल स्टेटस की थी.





लेकिन अब यदि चीन ने होन्ग कोंग में लोकतंत्र का दमन करने की कोसिस करि, तो वह स्पेशल स्टेटस ही ख़तम हो जायेगा.





साथ ही साथ जो अधिकारी होन्ग कोंग में मानव अधिकारों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ प्रतिबन्ध लगाने की व्यवस्था यह बिल करता है.





साथ ही अमेरिकी संसद ने एक और बिल अलग से पास किया है, जिसने अमेरिका से tear गैस, pepper स्प्रे और रबर बुलेट्स के होन्ग कोंग को निर्यात पर रोक लगा दी है.





आपको सायद पता हो,अभी तक दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र अमेरिका ही होन्ग कोंग में लोकतान्त्रिक आंदोलन का दमन करने के लिए होन्ग कोंग पुलिस को tear गैस सप्लाई करता था.चलिए कोई बात नहीं, देर आये दुरुस्त आये,





कुलमिलाकर इस कानून के बन जाने के बाद, एक और जहाँ चीन के हाथ बंध जायेंगे, तो दूसरी और होन्ग कोंग के लोकतान्त्रिक विरोध प्रदर्शन में उत्साह की लहर फैल जाएगी.







जैसा की अभी कुछ ही दिनों पहले हमने चर्चा करि थी, चूँकि दोनों रिपब्लिक और डेमोक्रेटिक पार्टियां इस एक्ट के सपोर्ट में खुलकर सामने आ गयी है. इसलिए राष्ट्रपति ट्रम्प के पास इस एक्ट पर वीटो लगाने की सम्भावना बहुत कम है.







आज अमेरिका में थैंक्स गिविंग की छुट्टियों पर जाने के पहले राष्ट्रपति ट्रम्प ने चीन का वीकेंड बर्बाद करते हुए, होन्ग कोंग एक्ट पर साइन कर दिए.







आपको राष्ट्रपति ट्रम्प का यह डिसिशन आसान जान पड़ सकता है, लेकिन आप यह देखिये, की किस बैकग्राउंड में ट्रम्प ने यह निर्णय लिया है.







अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण की ट्रेड डील के लिए मोलभाव अंतिम चरण में पहुंच चूका है, और जल्द ही ट्रेड डील होने वाली थी.







इसलिए ट्रेड डील की लोल्लिपोप को चूसकर राष्ट्रपति ट्रम्प होन्ग कोंग एक्ट पर वीटो लगा सकते थे.







लेकिन उन्होंने ट्रेड डील के मोलभाव के दौरान होन्ग कोंग एक्ट पर साइन करके साफ तौर पर सिद्द कर दिया, की वह चीन पर दवाब बढ़ाने में विस्वास रखते हैं.







चलो अच्छी बात है, चाइनीस ड्रैगन के साथ कैसा वर्ताव किया जाना चाहिए, अब जाके यह अमेरिकी संसद और राष्ट्रपति को समझ आ गया है.







लेकिन अब यह देखना रोचक होगा, की चीन अमेरिका के साथ पहले चरण की छोटी सी ट्रेड डील से पीछे हटता है या नहीं. चीन को अपने आत्म स्वाभिमान की पड़ी रहती है, अब देखते हैं, वह किस मुँह से छोटी ही सही ट्रेड डील के लिए अमेरिका से हाथ मिलाता है.







जाहिर है, राष्ट्रपति ट्रम्प के होन्ग कोंग एक्ट पर साइन करते ही, चीन को मिर्ची लगना तय थी, लेकिन इस बार  चीन की कठपुतली होन्ग कोंग की सर्कार भी अमेरिका को ज्ञान देने लगी.







मोटे तौर पर तर्क यह दिया जाए रहा है, की अमेरिका चीन के आतंरिक मामलों में दखल दे रहा है.







आप ही देख लीजिये, यह वही चीन है, जो अभी कश्मीर से धारा 370 हटने का विरोध कर रहा था, लेकिन जब अपनी बात आयी, तो चीन को आतंरिक और बाहरी मामलों में अंतर भी समझ आ गया.







चीन और होन्ग कोंग अमेरिका के खिलाफ क्या कहते है, इसका कोई महत्वा नहीं है. चीन में अगर हिम्मत है, तो वह अब अपने वादे के अनुसार अमेरिका के खिलाफ जवाबी कारवाही करके तो दिखाए.







आपको पता है, अभी हाल ही में होन्ग कोंग में डिस्ट्रिक्ट कॉउन्सिल के इलेक्शन में भी प्रो डेमोक्रेसी कैंडिडेट्स ने  चीन के टट्टुओं को धुल चटाई है.







जैसा की अब अमेरिका का कानून भी लोकतान्त्रिक आंदोलन के पीछे खड़ा हो गया है, इसलिए देखने वाली बात होगी, की होन्ग कोंग की सडको पर इस वीकेंड में क्या होता है.







और अगर चीन होन्ग कोंग के सडको पर पीएलए के टैंक दौड़ाने की सोच रहा हो. तो बेहतर होगा, की अपना शक्ति प्रदर्शन करने के लिए, कम्युनिस्ट पार्टी के जनरल सेक्रेटरी पहले चीन में चुनाव करवा के देखें.



इस वीडियो को देखने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.

tags
real quick info latest,real quick info,real quick analysis,rqi latest,trending now in india,trending news in india,study iq latest video,study iq latest current affairs,real quick info hindi,Hong Kong Rights And Democracy Act,Hong Kong Rights And Democracy Act in Hindi,Hong Kong Rights And Democracy Act study iq,Trump approves Hong Kong Act,Hong Kong Act Trump approves,Hong Kong act in Hindi,what is Hong Kong Act Hindi

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!