पोलियो से परेशान पाकिस्तान को भारत से क्या मदद मिली?
हम भविस्य में बेहतर और ज्यादा संख्या में वीडियो बना पाए, इसलिए अब आप PayTM, Google Pay, Phone Pe नंबर - +917649046884 पर आसानी से हमें डोनेट (any amount) कर सकते हैं. Thank You!!
You can support us by being our Patron. In addition, you can suggest interesting topics to us
.On selected topics we will make special videos. Please click on below link to become our
Patron.
कृपया हमारे संरक्षक (Patron) बनकर हमें सपोर्ट कीजिये. साथ ही आप हमें टॉपिक्स सजेस्ट कर सकते हैं. चुनिंदा टॉपिक्स पर हम स्पेशल वीडियो बनायेगे. Patron बनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
https://www.patreon.com/Realquickinfo
Please click on below link to join us on Facebook
इस लिंक पर क्लिक करके, आप हमसे फेसबुक पर जुड़ सकते हैं.
https://www.facebook.com/realquickinfo/
Please click on below link to join us on Twitter
इस लिंक पर क्लिक करके, आप हमसे ट्विटर पर जुड़ सकते हैं.
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Congratulations, you are today's lucky winner.😊👊👊😊 Please watch today's video.
Reference -
https://www.hindustantimes.com/analysis/india-s-immunisation-drive-battling-diseases-ensuring-a-healthy-future/story-Ft8R7fgmphYbQLMtkj9pGN.html
https://www.dawn.com/news/1524211
https://www.dawn.com/news/1503357
https://swarajyamag.com/insta/months-after-suspending-trade-pakistan-to-import-who-approved-polio-markers-from-india
आप सभी दर्शको को हमारा नमस्कार, चलिए आज के रोचक रियल क्विक एनालिसिस की चर्चा करते हैं.
हम सभी को पता है, भारत की बराबरी करने की कोसिस करना पाकिस्तान का राष्ट्रीय पागलपन है
भारत को पोलियो फ्री सर्टिफाइड वर्ष 2014 में कर दिया गया था, लेकिन अफ़ग़ानिस्तान और नाइजीरिया के साथ पाकिस्तान दुनिया का ऐसा तीसरा देश है, जहाँ पर पोलियो की अभी भी बीमारी पाई जाती है.
परमाणु बम बनाने के लिए जो देश घास की बिरयानी खाने को हमेसा तैयार रहता है. अगर वह पोलियो को ख़तम करने में भारत की बराबरी करने की कोसिस करता, तो आज इस साल पाकिस्तान में 104 पोलियो के केस रिकॉर्ड नहीं होते.
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री को डर लगा रहता है, की भारत POK को पाकिस्तान से आजाद कराने के लिए कभी भी ऑपरेशन चालू कर सकता है. काश उन्हें ऐसा ही पोलियो से डर लगता, तो वह जिस तरह भारत के खिलाफ दिन रात जहर उगलते रहते हैं, उसी तरह वह पोलियो के खिलाफ जागरूकता फैलाते.
और अगर पाकिस्तान भारत के साथ पोलियो का नामो निशान मिटा देता, तो आज उसे पोलियो मार्कर मगाने के लिए भारत के सामने हाथ नहीं फ़ैलाने होते.
चलिए जो हुआ, अच्छा हुआ. 5 अगस्त को कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद बिना अपने दिमागी घोड़े दौड़ाये, पाकिस्तान की प्रधान मंत्री ने अपनी कलम चलानी चालू कर दी.
जिस तरह कोई आसमान की तरफ थूकता है, उसी तरह पाकिस्तान के प्रधान मंत्री ने आनन फानन में 9 अगस्त को निर्णय लिया, की पाकिस्तान भारत के साथ कोई कारोबार नहीं करेगा.
लेकिन कुछ ही दिनों में पाकिस्तान के दवा व्यापारियों ने सर्कार को समझा दिया, की या तो चुप चाप भारत से दवाएं मगाना चालू कर दो, नहीं तो दवाओं की कीमतों के आसमान छूने के कारण जनता से गालियां सुनने के लिए अपने कानो में तेल डाल लो .
इधर कुआ तो उधर खाई देखकर, IMF के ICU में भर्ती पाकिस्तान ने कुए में गिरने का निर्णय करते हुए भारत से दवाओं और उनके रॉ मटेरियल के आयत पर लगी रोक हटा ली.
भारत की बर्बादी के सपने देखने वाले पाकिस्तान को भारत दवाई देता है, यह भारत की महानता है. की हमारे यहाँ आज तक भी यह मांग नहीं उठती है, की भारत के 1000 टुकड़े करने में 24 घंटे लगे पाकिस्तान को दवा बेंचने पर मोदी सर्कार रोक लगाए.
आगे बढ़ते हुए, पाकिस्तान ने इस महीने पोलियो के उन्मूलन के लिए, 33 डिस्ट्रिक्स में 67 लाख बच्चो को दो बूंद जिंदगी के पिलाना चालू कर दिया.
लेकिन जिस बच्चे को दवा पिलाई जाती है, उस पर निसान लगाने के लिए जिस मार्कर का इस्तेमाल किया जाता है, वह पूरी दुनिया में केवल भारत और चीन में ही बनाया जाता है.
इस पोलियो मार्कर की खासियत यह होती है, की अगर बच्चा इसको निगल भी जाये, तो उसे नुकसान नहीं होता है.
पाकिस्तान के लिए यह पोलियो मार्कर वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने पिछली बार पाकिस्तान के सदाबहार दोस्त चीन से ख़रीदा था.
चीन पाकिस्तान के बीच दोस्ती पहाड़ों से ऊंची है, और समुद्रों से गहरी है. लेकिन चीन ने जो पोलियो मार्कर पाकिस्तान को सप्लाई किया, उसकी स्याही तो बच्चो की उगली पर लग गयी. लेकिन उसका रंग कुछ ही दिनों में हवा हो गया.
इसलिए जब बाद में मॉनिटरिंग के लिए पाकिस्तान सर्कार की टीम उन्ही बच्चों के पास गयी, तो उसे पता ही नहीं लग पाया, की पिछली बार बच्चों को दवा पिलाई थी की नहीं.
देख लीजिये जिस चीन की दोस्ती की मजबूत क्वालिटी के दम पर पकितस्तान भारत से हमेसा लड़ने को तैयार रहता है, उसके द्वारा भेजे गए पोलियो मार्कर की क्वालिटी ऐसी थी, की उसका रंग कुछ ही महीनो में गायब हो गया.
अब चीन ने कोई फ्री में तो पोलियो मार्कर पाकिस्तान को बेचा नहीं था, इसलिए पाकिस्तान ने भी अपनी कंप्लेंट लिखा दी.
लेकिन इस बार जो vaccination चल रहा है, उसके लिए तो पोलियो मार्कर चाहिए ही था, इसलिए WHO ने पाकिस्तान के लिए 8 लाख पोलियो मार्कर का आर्डर भारत को दे दिया.
इसी बीच इमरान खान नियाज़ी ने हड़बड़ी में गड़वड़ी करते हुए भारत से माल के आयत पर रोक लगा दी. तो भारत से पोलियो मार्कर पाकिस्तान नहीं पहुंच पाए.
अब जबकि समस्या मुँह बाए सामने खड़ी है, इसलिए भारत से पोलियो मार्कर के आयात को छूट दे दी गयी.
लेकिन आप इस निर्णय में भी पाकिस्तान की हेकड़ी देखिये, की उसने भारत से पोलियो मार्कर खरीदने के लिए ओनली one टाइम परमिशन दी है.
इसे कहते हैं, रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया.
अब जबकि भारत पाकिस्तान को पोलियो मार्कर भेज रहा है. सवाल उठता है, की भगवान ना करे, पाकिस्तान की जगह भारत होता.
और भारत को लाइफ सेविंग ड्रग्स और पोलियो मार्कर पाकिस्तान से चाहिए होता, तो क्या पाकिस्तान भारत को दवाये और पोलियो मार्कर देता?
हम सभी को इसका जवाब मालूम है, आज भारत जिस तरह चुप चाप दवाये और पोलियो मार्कर पाकिस्तान को दे रहा है, इतिहास ने हमें सिखाया है, पाकिस्तान ऐसा बिलकुल भी ना करता. वह तो यही सोचता, की मर जाने दो हिन्दुस्तानियो को, चलो अच्छा है, हमें परमाणु बम का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा.
सायद इसलिए जिसका दिल बड़ा होता है, उसी को देने की छमता से ऊपरवाला नवाजता है.
आपके अनुसार क्या भारत ने पाकिस्तान को दवाये बेचना चालू रखना चाहिए, नीचे कमेंट सेक्शन में लिखकर अपने विचार हमें जरूर बताएं.
और इस वीडियो को देखने के लिए आपका बहुत धन्यवाद
Tags
real quick info latest,real quick info,real quick analysis,rqi latest,trending now in india,study iq latest video,study iq latest current affairs,real quick info hindi,Pakistan imports Polio marker from India,Polio in Pakistan,pakistan polio marker,India exports polio marker to Pakistan,Indian medicine export to Pakistan,Indian medicine banned in Pakistan,Indian export to Pakistan,Imran khan allows import of Indian polio marker,India Polio marker to pakistan
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें