Indonesia to buy largest amount of goods from India (Big Breakthrough)
यदि आप हमें प्रोत्साहित और सपोर्ट करना चाहें, तो आप PayTM, Google Pay, Phone Pe नंबर - +917649046884 पर हमें डोनेट (any amount) कर सकते हैं. Thank You!! If you want to support & encourage our creative work, please donate (any amount) on PayTM, Google Pay, Phone Pe number- +917649046884. Thank You!! यदि आप हमें प्रोत्साहित और सपोर्ट करना चाहें, तो आप PayTM, Google Pay, Phone Pe नंबर - +917649046884 पर हमें डोनेट (any amount) कर सकते हैं. Thank You!! If you want to support & encourage our creative work, please donate (any amount) on PayTM, Google Pay, Phone Pe number- +917649046884. Thank You!! Please join our membership & enjoy special perks. https://www.youtube.com/channel/UCo-l5eRAYHWjQtuhWsb3jEg/join You can support us by being our Patron. In addition, you can suggest interesting topics to us.On selected topics we will make special videos. Please click on below link to become our Patron. कृपया हमारे संरक्षक (Patron) बनकर हमें सपोर्ट कीजिये. साथ ही आप हमें टॉपिक्स सजेस्ट कर सकते हैं. चुनिंदा टॉपिक्स पर हम स्पेशल वीडियो बनायेगे. Patron बनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://www.patreon.com/Realquickinfo Please click on below link to join us on Facebook इस लिंक पर क्लिक करके, आप हमसे फेसबुक पर जुड़ सकते हैं. https://www.facebook.com/realquickinfo/ Please click on below link to join us on Twitter इस लिंक पर क्लिक करके, आप हमसे ट्विटर पर जुड़ सकते हैं. https://twitter.com/RealQuickInfo Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/ Congratulations, you are today's lucky winner.😊👊👊😊 Please watch today's video. real quick info latest,real quick info,real quick analysis,rqi latest,trending now in india,trending news in india,study iq latest video,study iq latest current affairs,real quick info hindi, Reference
http://www.cogencis.com/newssection/chome/indonesia-may-tweak-quality-norms-indian-raw-sugar/
https://www.business-standard.com/article/economy-policy/indonesia-to-increase-imports-from-india-amid-delhi-malaysia-spat-report-120012400998_1.html
https://www.freemalaysiatoday.com/category/nation/2020/01/24/indonesia-to-increase-imports-from-india-amid-new-delhi-putrajaya-spat/
https://www.business-standard.com/article/economy-policy/a-year-on-india-still-waiting-for-indonesia-to-relax-sugar-import-norms-120011100591_1.html
https://commerce-app.gov.in/eidb/iecnt.asp
आप सभी को पता है, जैसे जैसे मलेशिया से भारत को Palm Oil की विक्री में गिराबट आयी है, वैसे वैसे इंडोनेशिया से भारत को पाम आयल की सप्लाई में बढ़त हुई है।
इसलिए मलेशिया को जो मार पड़ रही है , उसके कारण मलाई इंडोनेशिया उड़ा रहा है ।
आपको याद होगा, डावोस में आयोजित वर्ल्ड इकनोमिक फोरम में भारत और मलेशिया के बीच चल रहे व्यापारिक विवाद को सुलझाने के लिए मलेशिया ने कोसिस करि थी, की दोनों देशो के ट्रेड मिनिस्टर्स एक साथ बैठ कर समस्या का कोई समाधान निकालें।
स्वाभिमानी भारत ने साफ़ कर दिया था, की मलेशिया के ट्रेड मिनिस्टर से अलग से बात करने के लिए इंडियन ट्रेड मिनिस्टर के पास समय नहीं है।
लेकिन इस फोरम के दौरान इंडिया और इंडोनेशिया के ट्रेड मिनिस्टर के बीच बातचीत हुई. अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, इंडोनेशिया ने प्रॉमिस किया, की वह तुरंत भारत से बफैलो मीट, शुगर और ऑटो पार्ट्स को बड़ी मात्रा में खरीदना चालू कर देगा।
यहाँ पर ध्यान रखने वाली बात है, की पिछले एक साल से इंडोनेशिया भारत को ऐसी बातें दे रहा था, की यदि भारत मलेशिया के बजाय इंडोनेशिया से पाम आयल ख़रीदे, तो इंडोनेशिया भारत से अधिक मात्रा में माल खरीदना चालू कर देगा।
लेकिन इंडोनेशिया ने अपनी बातों पर अमल नहीं किया, अब जबकि आंकड़ों ने भारत सर्कार की ऑंखें खोल दी हैं, इंडोनेशिया पर दवाब बनाया जा रहा है, की कथनी को करनी में बदलने का समय आ गया है।
दुनिया के सभी देश गरीब भारत को कैसे ठग रहे हैं, यह समझने के लिए example के तौर पर हम देखते हैं, रॉ शुगर की हाई क्वालिटी का मामला।
आप सभी को पता है, इंडिया हाई क्वालिटी शुगर का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। लेकिन इंडोनेशिया के नियमो के मुताबिक वह केवल लौ क्वालिटी की रॉ शुगर के इम्पोर्ट को allow करता हैं।
यह तो वही बात हो गयी, की हम दूसरे देशो से लौ क्वालिटी की शक्कर खरीदेंगे, लेकिन भारत से अच्छी क्वालिटी की शुगर उसी कीमत पर नहीं खरीदेंगे।
आप सभी जानते हैं, इसी तरह के नॉन टैरिफ क्वालिटी बैरियर का परिणाम है, की पिछले पांच सालों में इंडोनेशिया के साथ व्यापर करने से भारत को 10 से 13 बिलियन डॉलर का घाटा होता आया है।
भारत और आसियान देशों के बीच वर्ष 2010 में किये गए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की सच्चाई यही है।
आज जो लोग भारत में बेरोजगारी और मंदी को लेकर क़ुतुब मीनार पर चढ़ कर चिल्ला रहे हैं, उनसे हमारे यही सवाल है, की वर्ष 2010 में आसियान देशों के साथ ऐसा आत्मा घाती फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किस सर्कार ने किया था??
क्या उस समय की सर्कार को यह नहीं पता था, की भारत की हाई क्वालिटी शुगर को सिर्फ इसलिए नहीं ख़रीदा जायेगा, क्योकि उसकी गलती यह है, की वह हाई क्वालिटी Sugar है??
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के फर्जीवाड़े का समर्थन करने वाले ही वर्ल्ड इकनोमिक फोरम को बहाना बनाकर डावोस में पार्टी करने के लिए इस महीने इक्खट्टे हुए थे।
अच्छी बात यह है, की देर सी ही सही, भारत सर्कार आसियान के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को फेयर बनाने के लिए negotiation चालू करने की कोसिस कर रहा है।
लेकिन हमें यहाँ कहने में कोई डर नहीं है, की जब तक भारत आसियान देशों पर स्क्रू टाइट नहीं करेगी, तब तक यह आसानी से इनको लाभ पहुंचाने वाले FTA में परिवर्तन नहीं होने देंगे।
बड़े बड़े पड़े लिखे विद्वान हमें यह कभी नहीं बताएँगे, की पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 के आंकड़ों के अनुसार, इंडिया के टॉप 25 ट्रेडिंग पार्टनर्स में से 20 के साथ व्यापर करने से भारत को व्यापारिक घाटा हो रहा था।
दोस्तों, हमें इन आंकड़ों के सपने नहीं आते हैं, आप भी इन आकंड़ो को कॉमर्स मिनिस्ट्री की साइट पर जा कर देख सकते हैं,
मुद्दे की बात यह है, 25 में से 20 देश भारत को लूट रहे थे, और हम बेरोजगारी और गरीबी के लिए नोट बंदी और GST को दोष दे रहे हैं। बात यह है, की जिन झूठे और नकारात्मक लोगों को आज इकॉनमी की बड़ी चिंता हो रही है, उन्हें अर्थव्यवस्था की खस्ताहालत से कोई सरोकार नहीं है, उनकी नजर तो केवल दिल्ली के सिंघाशन पर है।
इसलिए जब तक भारत के ट्रेड डेफिसिट की प्रॉब्लम को फिक्स नहीं किया जाता है, सायद ही कभी बेरोजगारी और गरीबी की समस्या का अंत होगा।
हम यहाँ पर बात सिर्फ यह कहना चाह रहे हैं, की इंडोनेशिया के साथ भारत का व्यापारिक घाटा सिर्फ एक example है। दुनिया के लगभग सारे देश भारत को दिन रात लूट रहे हैं। और इस तरह का Terrible ट्रेडिंग सिस्टम कोई पिछले 6 सालों में तो बना नहीं है।
भारत को बर्बाद करने वाले ट्रेडिंग सिस्टम का विकास तब किया गया, जब एक बहुत बड़े अर्थ शास्त्री का इस देश पर राज हुआ करता था।
चलो जो हुआ सो हुआ, अब जाके जब मोदी सर्कार ने दवाब बनाया, तो इंडोनेशिया ने दवी जुबान से कह दिया, की उसने भारत की हाई क्वालिटी शुगर को खरीदने के लिए अपने नियमो में बदलाव कर दिया है।
अब इंडोनेशिया भारत से हाई क्वालिटी रॉ शुगर आगे खरीदेगा, ऐसी उम्मीद की जा सकती है। लेकिन फिर भी हमें हमेसा अपनी आँखें खुली रखने की जरूरत है, क्योकि किसी ना किसी तरह से ये देश भारत से माल ना खरीदने के बहाने ढूढते रहेंगे।
हमारा क्लियर कट मानना है, सभी देशो के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को फेयर बनाने की जिस राह पर मोदी सर्कार निकल पड़ी है, उस पर तेज रफ़्तार से मिशन मोड में दौड़ने की जरूरत है।
इंडोनेशिया ने भारत से तुरंत माल खरीदने का वादा तो कर दिया, अब समय है, की लगातार मॉनिटरिंग की जाये, ताकि निश्चित हो जाये, की इंडोनेशिया वादों को पूरा करने की जमीनी कोसिस भी कर रहा है।
क्योकि वादों का क्या है, वो तो किये ही जाते हैं, तोड़ने के लिए।
इंडोनेशिया के साथ भारत के व्यापारिक घाटे में कमी आएगी, इसी उम्मीद के साथ हम यह वीडियो समाप्त करते हैं।
Tags
india malaysia palm oil,india malaysia palm oil ban,india bans palm oil from malaysia,india bans palm oil,india bans palm oil import from malaysia,Indonesia to import more from India,Indian Trade with Indonesia,india indonesia relations,india malaysia latest news,malaysia palm oil india latest
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें