Why Israel conducted Massive Air Strikes on Gaza Strip? (Strong Israel)
यदि आप हमें प्रोत्साहित और सपोर्ट करना चाहें, तो आप PayTM, Google Pay, Phone Pe नंबर - +917649046884 पर हमें डोनेट (any amount) कर सकते हैं. Thank You!! If you want to support & encourage our creative work, please donate (any amount) on PayTM, Google Pay, Phone Pe number- +917649046884. Thank You!!
यदि आप हमें प्रोत्साहित और सपोर्ट करना चाहें, तो आप PayTM, Google Pay, Phone Pe नंबर - +917649046884 पर हमें डोनेट (any amount) कर सकते हैं. Thank You!! If you want to support & encourage our creative work, please donate (any amount) on PayTM, Google Pay, Phone Pe number- +917649046884. Thank You!! Please join our membership & enjoy special perks. https://www.youtube.com/channel/UCo-l5eRAYHWjQtuhWsb3jEg/join You can support us by being our Patron. In addition, you can suggest interesting topics to us.On selected topics we will make special videos. Please click on below link to become our Patron. कृपया हमारे संरक्षक (Patron) बनकर हमें सपोर्ट कीजिये. साथ ही आप हमें टॉपिक्स सजेस्ट कर सकते हैं. चुनिंदा टॉपिक्स पर हम स्पेशल वीडियो बनायेगे. Patron बनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://www.patreon.com/Realquickinfo Please click on below link to join us on Facebook इस लिंक पर क्लिक करके, आप हमसे फेसबुक पर जुड़ सकते हैं. https://www.facebook.com/realquickinfo/ Please click on below link to join us on Twitter इस लिंक पर क्लिक करके, आप हमसे ट्विटर पर जुड़ सकते हैं. https://twitter.com/RealQuickInfo Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/ Congratulations, you are today's lucky winner.😊👊👊😊 Please watch today's video. real quick info latest,real quick info,real quick analysis,rqi latest,trending now in india,trending news in india,study iq latest video,study iq latest current affairs,real quick info hindi, Reference
https://www.dawn.com/news/1531669/erdogan-hits-out-at-some-arab-countries-treason-over-trump-plan
https://www.jpost.com/Breaking-News/Incendiary-balloons-spotted-in-the-Gaza-border-area-report-615776
https://www.haaretz.com/israel-news/.premium-three-gaza-projectiles-launched-at-israel-two-intercepted-israeli-army-says-1.8473110
https://www.thejakartapost.com/news/2020/01/31/israel-strikes-hamas-targets-after-new-gaza-rocket-fire.html
https://en.wikipedia.org/wiki/Incendiary_balloon
https://www.timesofisrael.com/gaza-incendiary-balloons-spark-dozens-of-fires-in-southern-israel/
आपको सायद पता हो, वर्ष 2018 से ग़ज़ा की तरफ से इसराइल पर बैलून अटैक किये जाते हैं, ये गुब्बारे हवा से हलकी हीलियम गैस से भरे होते हैं, और इनकी डोर से बंधे होते हैं, छोटे छोटे बम अथवा ज्वलनशील पदार्थ भरे स्माल कंटेनर्स.
इस तरह के कई गुब्बारे ग़ज़ा पट्टी से छोड़े जाते हैं, और मेडिटेरननिअन सी से आने वाली हवाओ के साथ ये गुब्बारे इसराइल के हवाई छेत्र में भी आ जाते हैं।
आपको समझ आ गया होगा, यह बैलून अटैक इसराइल के आम नागरिकों को बार बार परेशान करने का सबसे सस्ता और आसान तरीका है, ये बैलून घरों और स्कूलों कहीं पर भी लैंड हो सकते हैं। और मई 2018 से जुलाई 2018 के बीच अकेले इन बैलून अटैक में 678 आगजनी की घटनाएं रिपोर्ट करि गयी।
आपको पता है, किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करना इसराइल के लिए ही मंहगा पड़ने वाला है। इसलिए इन आग भरे गुब्बारों ने आम इस्राएलियों का जीना हराम कर रखा है।
एक आम इसरायली होना कितना कठिन है, यह हम सभी को अच्छे से समझ आता है।
जबकि इन जहरीले गुबारों ने इसराइल की नाक में दम कर रखा है, ऊपर से कल रात को गाज़ा के तरफ से तीन रॉकेट्स दाग दिए गए, जिनमे से दो राकेट को इसरायली आयरन डोम ने इंटरसेप्ट करलिया।
साथ में गाज़ा की तरफ से इसराइल आर्मी की पोजीशन पर स्नाइपर फायर भी खोला गया।
फिर क्या था, पानी सर से ऊपर चढ़ते देख, आज सुबह इसराइल डिफेंस फोर्सेज ने दक्षिणी गाज़ा पट्टी पर ताबड़ तोड़ एयर स्ट्राइक कर दी, जिसमे खास तौर पर उन फैसिलिटीज को निशाना बनाया गया, जिनमे इसराइल के खिलाफ इस्तेमाल के लिए हथियार बनाये जाते हैं।
यहाँ तक की इसराइल ने अकेले बैलून अटैक का सबसे पहले जवाब दिया था, गुरुवार को। जिसमे इसरायली मिलिट्री ने दुश्मन के ठिकानो पर बम बरसाए थे।
इसलिए ऐसा लगता है, की पहले बैलून अटैक का जवाब दिया इसराइल ने गुरुवार को, और फिर जब इसराइल के जवाब में गाज़ा से रॉकेट्स दागे गए शुक्रवार को, तो इसराइल ने करि एयर स्ट्राइक।
अब यहाँ पर यह भी कहा जा रहा है, की इसराइल और गाज़ा के बीच तनाव के बढ़ने का कारण इस मंगलवार को ट्रम्प के दवरा पेश की गयी डील ऑफ़ सेंचुरी थी।
लेकिन जैसा की हमने इस वीडियो में चर्चा करि है, मई 2018 से बार बार इसराइल पर बैलून अटैक किये जा रहे हैं, इसलिए ट्रम्प के पीस प्लान पर दोष धरना तो सही जान नहीं पड़ता है।
आप ही बताएं, दुनिया में किसी ने क्या कभी इन बैलून अटैक्स का विरोध किया, जबकि यह भी बहुत घातक अटैक साबित हो सकता है।
लेकिन कोई बात नहीं, जो बैलून का जवाब बम से दे, उसे इसराइल कहा जाता है।
हमें विश्वास है, भारत सर्कार इसराइल से इस मामले में जरूर सीखेगी।
आपको जानकारी होगी, पाकिस्तान ने मेड इन China सस्ते ड्रोन का इस्तेमाल करना तो चालू कर ही दिया है, इसलिए हो सकता है, भविस्य में खिसियानी बिल्ली बनकर पाकिस्तान भी भारत पर बैलून अटैक करने लगे। इसलिए अभी तक हम गोली का जवाब गोलों से देते आये हैं, अब हमें गुब्बारों का जवाब भी गोलों से देने के लिए तैयारी कर लेनी चाहिए।
इसी बीच ट्रम्प ने डील ऑफ़ सेंचुरी पेश करि है, उससे टर्की के राष्ट्रपति के पेट में बड़ी जलन हो रही है।
आपको सायद याद होगा, जब प्रेजिडेंट ट्रम्प ने इस डील को announce किया, तब उनके साथ इसरायली प्रधानमंत्री थे , साथ ही इस पुरे कार्यक्रम में UAE, ओमान और बहरीन ने भी हिस्सा लिया।
और डील ऑफ़ सेंचुरी से बड़ा धक्का टर्की के राष्ट्पति को इसी बात से लगा, और अब वह यह कह रहे हैं, जिन अरब देशों ने ट्रम्प के पीस प्लान को सपोर्ट किया, वह न केवल अपनी जनता के खिलाफ वल्कि पूरी की पूरी मानवता के खिलाफ गद्दारी कर रहे हैं।
टर्की के राष्ट्रपति जब मानवता की बात कर रहे हैं, तो वह जरा यह भी बता दें, की आम इस्राएलियों के खिलाफ बैलून अटैक करना ह्यूमैनिटी के किस एंगल से सही है।
बात साफ़ है, इसराइल पर लगातार होने वाले बैलून अटैक के बारे में पता सबको है, लेकिन जान बूझकर उसके बारे में बात करने से सब कतराते हैं।
अब जब इसराइल ने गुब्बारों का जवाब गोलों से देना चालू कर दिया है, तो दुनिया को इसराइल को गाली देने का समय जरूर मिल जायेगा।
इसी बीच हलकी से अच्छी बात यह है, की भारत ने डील ऑफ़ सेंचुरी का सीधे तौर पर ना तो समर्थन किया, और ना ही विरोध। बल्कि आशा करि, की इसराइल और फिलिस्तीन से इस नए पीस प्लान पर भी विचार करेंगे।
वैसे भी फिलिस्तीन इस प्रस्ताव को स्वीकार करेगा, यह अपेक्षा ना तो राष्ट्रपति ट्रम्प को थी, और ना ही उनके दामाद साहब को।
अमेरिका और इसराइल को इस पीस प्लान पर जमीनी अमल करना है, और वह धीरे धीरे ऐसा करके ही मानेगे, यह हम सभी को साफ़ दिखाई पड़ता है।
Tags
israeli airstrike on gaza,israel air strike,israel air strike palestine,Balloon attack on Israel,Why Israel Air Strike on Gaza,Air Strike Israel,AirStrike Israel,india israel latest news,israel india latest news,israel attack on gaza today,israel attack on gaza strip,israel attack on gaza in hindi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें