Big Success - India to become hub of AC Manufacturing for the world
#RealQuickAnalysis #IndiaChinaLatestNews #SikkimIndiaChinaFaceoff
Leading air-conditioner and refrigerator makers are expanding production capacity
🔥Special Offer🔥 - अब आप हमारे अगले वीडियो को स्पोंसर भी कर सकते है, इसके लिए आप कमेंट section में अपना नाम शेयर कीजिये 100/- रुपए का आर्थिक सहयोग PayTM, Google Pay, Phone Pe Number - +917649046884 पर देकर स्पोंसरशिप लीजिये , ताकि एक वीडियो में हम बता सके, की आपने उसे स्पोंसर किया है! हमे सपोर्ट करने की लिए आपका धन्यवाद!
If you wish to sponsor our next video, you may please contribute only Rs 100/- at PayTM, Google Pay, Phone Pe Number - +917649046884. Please provide on your name in the comment section below, so that we can clearly mention in the video, that you have sponsored/funded it. Thank you all for supporting us always!! Please click on below link to join us on Facebook
इस लिंक पर क्लिक करके, आप हमसे फेसबुक पर जुड़ सकते हैं. https://www.facebook.com/RealquickAnalysis/ Please click on below link to join us on Twitter इस लिंक पर क्लिक करके, आप हमसे ट्विटर पर जुड़ सकते हैं. https://twitter.com/RealQuickInfo Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
modi latest news today,modi latest news in hindi,modi ji latest news in hindi,real quick analysis,real quick analysis youtube channel,real quick analysis chanel,real quick analysis anchor,real quick info latest,real quick info hindi
References -
https://swarajyamag.com/insta/leading-ac-refrigerator-makers-line-up-investment-to-expand-manufacturing-capacity-and-reduce-dependency-on-china
https://economictimes.indiatimes.com/industry/cons-products/durables/leading-air-conditioner-and-refrigerator-makers-are-expanding-production-capacity/articleshow/80437886.cms
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/pli-scheme-will-boost-local-manufacturing-of-electronics-computer-and-components-industry/articleshow/79175657.cms?from=mdr
दोस्तों, जैसा की हमने दो दिन पहले चर्चा की थी, फार्मा PLI स्कीम की, जिसमे सिलेक्शन होते ही, औरो फार्मा के शेयर में पंख लग गए, आज जब इंडियन शेयर मार्किट में मार काट मची हुई थी, उस दौरान KGF के रॉकी भाई की तरह औरो फार्मा का शेयर ना सिर्फ शान से खड़ा था, बल्कि 8% के daily गेन के साथ बंद भी हुआ.
यह जादू है जनाब PLI स्कीम का, यह सब्सिडी स्कीम नहीं है दोस्तों, यह तो पारष पत्थर है. जिसके स्पर्श मात्र से लोहा सोना बन जाता है. औरो फार्मा की बस तो निकल गयी, अब आगे कौन कौन सी बस आने वाली है,
इसकी जानकारी के लिए आज हम चर्चा करेंगे, AC की. भारत में बिकने वाले करीब करीब 30 प्रतिशत AC दूसरे देशो से आते हैं, इस आयात से तंग आकर मोदी सरकार ने पिछले अक्टूबर रोक लगाई थी, रेफ्रिजरेंट से भरे AC के इम्पोर्ट पर. फिर क्या था, कल तक जो कंपनियां मजे से चाइनीस AC इम्पोर्ट किया करती थी, उन्हें AC में गैस भरने की व्यवस्था भारत में करनी पड़ गयी.
आप ही बताएं, अब जबकि AC में गैस भारत में ही भरी जा रही है, तो इसमें क्या लोगों को रोजगार नहीं मिला होगा. यह बात और है, की दिन रात बेरोजगारी का रोना रोने वालों को मोदी सरकार के द्वारा इम्पोर्ट पर लगाई जा रही रेस्ट्रिक्शन रास नहीं आ रही है.
इसलिए हम कहते हैं, की ये विद्वान लोग दोनों तरफ खेलते हैं, मतलब जॉब ना मिले, तो बेरोजगारी के कारन इनकी आँखों में आंसू आते हैं, और यदि नौकरी मिलने लगती है, तो इनके पेट में दर्द इसलिए होता है, की मोदी सरकार इम्पोर्ट क्यों रोक रही है. मतलब चित्त भी इनकी पट्ट भी इनकी और यहाँ तक की अंगूंठा भी इनके पिताजी का होना चाहिए.
एनीवे आगे बढ़ते हुए, पीछे से लाठी चलाते हुए मोदी सरकार ने AC के इम्पोर्ट को मुश्किल कर दिया, तो AC की लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए आगे से PLI स्कीम की गाजर लटका दी.
इस गाजर और लाठी यानी की carrot एंड स्टिक पालिसी का कमाल देखिये, LG वोल्टास, ब्लू स्टार, और गोदरेज सभी का एक साथ हृदय परिवर्तन हो चूका है.
इकनोमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, कोई अपनी करंट कैपेसिटी को 50% तो कोई 100% बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है. और ये सभी कंपनियां मिलकर 1500 करोड़ का निवेश करने जा रही है, ताकि चीन पर इनकी निर्भरता कम हो सके.
उदहारण के लिए वोल्टास साउथ इंडिया में 100 एकड़ में नया प्लांट लगाने के ऊपर काम कर रही है.
हम सभी को अच्छे से याद है, पिछले साल AC का पूरा सीजन तो कोरोना वायरस खा गया था, इसलिए इस साल इन कंपनियों को अपेक्षा है, की पिछले साल की थोड़ी बहुत डिमांड भी अब आएगी, और इस साल की डिमांड तो है ही, मतलब इस गर्मी के सीजन में इनकी AC के सेल में 10 से 15 प्रतिशत का इजाफा होने की सम्भावना है.
और चूँकि आज कल आत्मा निर्भर भारत की हवा चल रही है, इसलिए इन कंपनियों को आशंका है, की या तो सरकार और या तो कस्टमर इन्हे वोकल फॉर लोकल होने पर मजबूर कर ही देंगे, इसलिए यह प्रॉफिट की गुलाम कंपनियां पहले से ही लाइन पर आने की कोसिस कर रही है.
हम भूले नहीं है, यह वही कम्पनिया हैं, जिन्हे कल तक भारत में प्रोडक्शन ना करने के हज़ारों बहाने मिल जाते थे, लेकिन आज यह खुद सामने आकर अपनी छाती चीरते हुए हमें अंदर मेक इन इंडिया लिखा हुआ दिखा रही है. चलिए कोई बात नहीं, देर आये दुरुस्त आये. carrot एंड स्टिक की पालिसी तो गधे घोड़ों पर काम कर जाती है, फिर यह तो कंपनियां हैं.
लेकिन यहाँ पर मुद्दे की बात यह है, की वोल्टास ब्लू स्टार अथवा हैवेल्स हो, जिस किसी कंपनी का PLI स्कीम में सिलेक्शन होगा, उस कंपनी के तो वारे न्यारे हो जायेंगे. इसलिए आगे आने वाले समय में हम सभी इन कंपनियों पर गिद्ध की नजर बनाये रख सकते हैं.
दोस्तों यहाँ पर क्रिस्टल क्लियर करने वाली बात यह है, की हम इनमे से कोई भी कंपनी आपको रेकमेंड नहीं कर रहे हैं, निवेश करते समय आप अपने विवेक और धन दोनों का साथ में इस्तेमाल करेंगे, इस बात का हमें पक्का विस्वास है.
इस वीडियो के माद्यम से हम कहना सिर्फ यह चाह रहे है,की इम्पोर्ट रेस्ट्रिक्शन एंड PLI स्कीम के कारण इन कंपनियों का जो भी उद्धार हो रहा है, वह सिर्फ आपके कारण हो रहा है, आप सभी ने इसी बात की तो मांग की थी कई सालों से, इसलिए इस उद्धार से होने वाले लाभ पर भी आपका हक़ है, लेकिन उसके लिए जरूरी है, हम सभी सही समय पर सही लाइन में खड़े हो जाएँ.
नहीं तो वही होगा, PLI स्कीम का मजा ये कम्पनिया इनके एम्प्लोयी एंड shareholders ले लेंगे, और हम सभी सिर्फ ताली पीटते रह जायेंगे. दोस्तों हम आपको लाभ पहुंचाने वाले ऐसे ही टॉपिक्स पर वीडियो बनाते रहेंगे, उन्हें देखने के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लीजियेगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें