भरता ने रच दिया नया कीर्तिमान
#RealQuickAnalysis #LNGImport #FSRULNG
India To Boost LNG Import Capacity By 12%
RPT-India's new LNG plant starts next yr, to boost import capacity by 12%
India’s new LNG plant starts next year, to boost import capacity by 12%
💥Please click on below link to join our Telegram Free Channel ETF Knowledge Show💥
https://t.me/ETF_Knowledge_Show
🔥Special Offer🔥 - अब आप हमारे अगले वीडियो को स्पोंसर भी कर सकते है, इसके लिए आप कमेंट section में अपना नाम शेयर कीजिये 100/- रुपए का आर्थिक सहयोग PayTM, Google Pay, Phone Pe Number - +917649046884 पर देकर स्पोंसरशिप लीजिये , ताकि एक वीडियो में हम बता सके, की आपने उसे स्पोंसर किया है! हमे सपोर्ट करने की लिए आपका धन्यवाद!
If you wish to sponsor our next video, you may please contribute only Rs 100/- at PayTM, Google Pay, Phone Pe Number - +917649046884. Please provide on your name in the comment section below, so that we can clearly mention in the video, that you have sponsored/funded it. Thank you all for supporting us always!! Please click on below link to join us on Facebook
इस लिंक पर क्लिक करके, आप हमसे फेसबुक पर जुड़ सकते हैं. https://www.facebook.com/RealquickAnalysis/ Please click on below link to join us on Twitter इस लिंक पर क्लिक करके, आप हमसे ट्विटर पर जुड़ सकते हैं. https://twitter.com/RealQuickInfo Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
modi latest news today,modi latest news in hindi,modi ji latest news in hindi,real quick analysis,real quick analysis youtube channel,real quick analysis chanel,real quick analysis anchor,real quick info latest,real quick info hindi
References -
https://oilprice.com/Latest-Energy-News/World-News/India-To-Boost-LNG-Import-Capacity-By-12.html
https://www.reuters.com/article/india-lng-imports/rpt-indias-new-lng-plant-starts-next-yr-to-boost-import-capacity-by-12-idUSL1N2PX02Y
https://www.hellenicshippingnews.com/indias-new-lng-plant-starts-next-year-to-boost-import-capacity-by-12/
https://www.swan.co.in/energy-lng-fsru.html
सायद आपको पता हो, की भारत में liquified नेचुरल गैस का डीजल की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत सस्ते और स्वस्छ ईंधन के रूप में इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, और मोदी सरकार का भी लक्ष्य है, की साल 2030 तक भारत की कुल ईंधन खपत में LNG का हिस्सा 6% से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया जायेगा.
लेकिन डिमांड के सामने भारत में LNG का पर्याप्त उत्पादन नहीं होता है, इसलिए LNG को बड़े पैमाने पर इम्पोर्ट किया जाता है, अब चूँकि इसकी डिमांड अपने आप बढनी ही है, इसलिए यह भी जरूरी है, की भारत के पास मजबूत LNG import इंफ्रास्ट्रक्चर हो.
जैसा की इसका नाम स्पस्ट करता है. Liquified नेचुरल गैस LNG को ठंडा करके लिक्विड स्टेट में शिप के द्वारा ट्रांसपोर्ट किया जाता है. लेकिन जब यह LNG शिप भारत पहुंचते हैं, तो LNG को फिर गर्म किया जाता है, ताकि वह गैस में कन्वर्ट हो जाये, और गैस फॉर्म में ही इसे स्टोर और ट्रांसपोर्ट किया जाता है.
अब सवाल उठता है, की इस ठंडी LNG को सस्ते सुन्दर और टिकाऊ तरीके से गर्म कैसे किया जाता है, तो इसके लिए आज कल दुनिया में फ्लोटिंग Storage regasification यूनिट का चलन तेजी से बढ़ रहा है. जिनमे regasification की प्रोसेस में एक्सीडेंट में जान माल की हानि और पर्यावरण के प्रदुसित होने का खतरा बहुत कम होता है.
लेकिन भारत का दुर्भाग्य यह था, की हमारे देश को हर साल इतनी भारी तादात में LNG इम्पोर्ट करनी पड़ती है, लेकिन भारत के किसी भी बंदरगाह में एक भी फ्लोटिंग Storage regasification यूनिट FSRU नहीं थी.
सपने देखने के साथ कोसिस करते हुए, भारत सरकार ने साल 2019 में प्रॉपर योजना बनाई, जिसके तहत जो बंदरगाह LNG को इम्पोर्ट करते हैं, उनमे FSRU की स्थापना को प्रोत्शाहन दिया गया.
अब परिणाम हमारे सामने है, 13 सालों से एक प्राइवेट कंपनी भारत के पहले FSRU प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जो की अब बनकर तैयार हो चूका है, और अगले साल तक यह यूनिट ऑफिशियली कमिशन भी हो जाएगी.
अब आपको यह प्रोजेक्ट छोटा मोटा लग सकता है, तो ध्यान दीजियेगा, इस एक नए इंफ्रास्ट्रक्चर के खड़े हो जाने के बाद LNG इम्पोर्ट करने की भारतीय छमता में 12 प्रतिशत का इजाफा हो जायेगा.
और तो और यह नया LNG टर्मिनल जहाँ हर साल 5 मिलियन टन LNG को हैंडल कर सकता है, वहीँ इंडियन आयल, BPCL और ONGC ने कुलमिलाकर 3 मिलियन टन की कैपेसिटी अपने लिए पहले से ही लीज पर ले ली है.
सप्लाई चालू होने के पहले ही डिमांड आना चालू हो गयी, मतलब यह कोई अंडे और चिकेन वाली पहेली नहीं है, की पहले कौन आया.
इसलिए तो स्वान एनर्जी की यह फैसिलिटी तो अब आ रही है, पहले से ही LNG इम्पोर्ट करने वाली पेट्रोनेट LNG तो कोसिस कर रही है, की हाई वे के पास बड़ी संख्या में LNG स्टेशन खोले जाएँ, ताकि लम्बी दूरी तक यात्रा करने वाले ट्रक डीज़ल से LNG की तरफ शिफ्ट हो सकें. अब यह सब होने में टाइम लगने वाला है. रातों रात चमत्कार हो जायेगा, कृपया ऐसी उम्मीद ना लगाएं.
लेकिन यह बात जरूर है, की जब मोदी सर्कार ने सही नीति जमीं पर लागु की, तो LNG की गाड़ी पटरी पर आ गयी है. वह भी तब जबकि इस नए इंफ्रास्ट्रक्चर के खड़े होने में कोरोना वायरस ने भी दिक्कते पैदा की.
लेकिन जिस आईडिया का टाइम आ जाता है, उसे दुनिया की कोई तागत रोक नहीं पाती है. इसलिए स्वान एनर्जी को इस उपलब्धि की बधाई.
जैसा की हम पहले भी कह चुके हैं, मोदी सर्कार की यही बात हमें पसंद आती है, की हर व्यवधान और मुस्किलो के बाबजूद वह आगे बढ़ती रहती है.
इसी दौरान हम सभी देख रहे हैं, की एक ओर नल्ले बाइडेन के कारण काबुल धमाकों से दहल रहा है. तो दूसरी ओर ढाई हज़ार सैनिको को वापस बुलाने के चक्कर में बेवक़ूफ़ बाइडेन को अब 1 लाख अफ़ग़ानियो की अमेरिका में खातिर दारी करनी पड़ेगी.
यदि आप भूल गए हों तो याद करना जरूरी है, मोदी जी के पहले हिंदुस्तान में भी आये दिन बम धमाके होते रहते थे, लेकिन आज भारत उल्टा कर रहा है मौके का इंतजार, की पाकिस्तान गलती से कर तो दे एक बार कोई धमाका.
पप्पू पुजारी लोग कितने ही रोते बिलखते रहें, लेकिन आज हम हिन्दू भारत में सुरक्षित है, तो सिर्फ मोदी जी की बजह से.
अफ़ग़ानिस्तान से भाग कर भारत तो आ गए, भारत से भागकर कहाँ जायेंगे, मोदी जी को गालियां देने के पहले आप इस सवाल का जवाब जरूर सोच लीजियेगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें