मोदी राज में पानी ने पेट्रोल को पछाड़ा
#RealQuickAnalysis #HydrogenMission #ModijilatestNews
GAIL to build India's largest green hydrogen plant
GAIL seeks to procure India's largest Hydrogen electrolyser
💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आप इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके व्हाट्सप्प/Whatsapp के जरिये हमारे साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
References -
https://www.business-standard.com/article/companies/gail-seeks-to-procure-india-s-largest-hydrogen-electrolyser-121102101207_1.html
https://www.thehansindia.com/business/gail-to-build-indias-largest-green-hydrogen-plant-711912
दोस्तों, कमाल हो जायेगा कमाल यदि पानी पेट्रोल का काम करने लगे, चलो पेट्रोल ना ही सही. लेकिन यदि पानी को तोड़कर हाइड्रोजन गैस मिल जाये, तो वह भी तो कमाल का ईंधन है ही.
जलाओ तो मिलेगी गर्मी ही गर्मी, ना तो धुएं और ना ही राख की कोई टेंशन, जला दो गर्मी के साथ साथ मिल जायेगा फिर पानी.
पानी को तोड़कर हाइड्रोजन अलग निकालने वाले इक्विपमेंट को बोलते हैं, electrolyzer
अभी तक NTPC कोसिस कर रही थी, की वह भारत का सबसे बड़ा 5 मेगा वाट का electrolyzer लगाएगी, लेकिन इसके पहले NTPC हौसलों की उड़ान चालू कर पाए, GAIL ने कर दिया है ऐलान की वह सीधा डबल यानि की 10 मेगा वाट का electrolyzer लगाएगी.
और इसके लिए काम भी चालू हो गया है, अगले एक साल में Gail का नया electrolyzer बनकर खड़ा हो जायेगा, और इस मशीन से जो हाइड्रोजन निकलेगी उसे सीधा इस्तेमाल किया जायेगा फ़र्टिलाइज़र प्रोडक्शन में.
मतलब फसल को सींचने वाला पानी अब उसके लिए खाद बनाने के भी काम आएगा, इस तरह आप देखिये, पूरा का पूरा चक्का कम्पलीट हो गया है.
अब आप बोल सकते हैं, गैल भारत का ही तो सबसे बड़ा electrolyzer लगा रही है तो इसमें कौन सी बढ़ी बात हो गयी, तो जरा ध्यान से सुनियेगा अब आप, क्योकि अभी जापान में दुनिया का जो सबसे बड़ा electrolyzer लगा हुआ है, उसकी कैपेसिटी भी 10 मेगा वाट की है.
मतलब गैल का हाइड्रोजन प्लांट ना केवल भारत का सबसे बड़ा होगा, बल्कि वह दुनिया के सबसे बड़े जापानी electrolyzer की बराबरी भी कर लेगा.
सायद आपके ध्यान में हो, हाइड्रोजन के मामले में जापान भारत से मीलों आगे निकल चूका था, लेकिन अब हनुमान जी की एक ही छलांग में हम जापान की बराबरी करने वाले हैं.
साथ में हमें चौककना रहना होगा, क्योकि फ्रांस और जर्मनी भी पीछे नहीं है, वह भी बड़े बड़े electrolyzer को सेट अप करने जा रहे हैं, कहने का मतलब यह है, की हाइड्रोजन प्लांट की रेस अभी चालू ही हुई है, इसलिए बहुत मजा आएगा.
और भाई जी अभी तो NTPC और गैल ने अपने पत्ते खोले हैं, रिलायंस भी तो हाइड्रोजन की फील्ड में उतर आया है, इसलिए कोई आश्चर्य मत करना आप, क्योकि जिस दिन मुकेश भाई अपना मुँह खोलेंगे, उस दिनआश्चर्यचकित होने का दिन जर्मनी जापान और फ्रांस के लिए होगा.
पिछले 15 अगस्त को ही तो मोदी जी ने लाल किले से हाइड्रोजन मिशन का धमाका किया था, अब इसकी गूंज भी आप सुन लीजिये.
लेकिन साथ में मोदी जी ने LNG का ईंधन के रूप में इस्तेमाल किये जाने के पीछे अपनी पूरी ताकत लगायी हुई है, यदि मोदी जी की चली तो भारत में LNG की खपत अगले दस सालो में साढ़े तीन गुना बढ़ जाएगी.
लम्बी दुरी के ट्रक जब डीजल की जगह LNG का इस्तेमाल ईंधन के रूप में करते हैं, तो उनकी ट्रांसपोर्ट कॉस्ट 30 से चालीस प्रतिशत गिर जाती है. इसलिए तो गैल ने अब निर्णय लिया है, की वह हाई वे के किनारे पर LNG पंप लगाएगी, ताकि बड़े बड़े ट्रक उनसे डीजल की जगह LNG भरा सकें.
हाइड्रोजन की कहानी हो या LNG की स्टोरी हो, दोनों से ही आपका मुनाफा हो सके, इसलिए हमने आत्मनिर्भर इन्वेस्टर यूट्यूब चैनल पर इन दोनों पर फोकस बनाई हुई है.
यदि हमारे प्रयासों के बारे में आपको कोई शक हो तो आज आप गूगल पर RVNL का चार्ट देख लीजिये, मोदी जी के काम से मुनाफा कैसे होता है, आपको अपने आप दिख जायेगा, क्योकि RVNL ने दो दिनों में दे डाला है 37 प्रतिशत का भयंकर उछाल.
अभी तो बुलेट ट्रैन के लिए टावर तक खड़े नहीं हुए है, और RVNL ने दे दिया है, गोली की रफ़्तार से मुनाफा.
दोस्तों गौर से सुनियेगा, पप्पू पुजारियों को देने दो मोदी जी को गालियाँ, बढाने दो उनको अपना ब्लड प्रेशर, लेकिन आप मोदी जी के काम से अपना प्रॉफिट बढ़ाओ. वैसे भी मोदी जी के प्रसाद पर सबसे पहला हक़ मोदी भक्तो का है.
कहने का मतलब यह है, की मोदी जी की मेहनत से आपका मुनाफा हो सकता है, लेकिन उसके लिए आपको शामिल होना होगा हमारे आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में. इस कोर्स के बारे में व्हाट्सप्प पर समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर क्लिक कीजियेगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें