भारत ने अपना काम बनाया, भाड़ में जाये सारी दुनिया
#RealQuickAnalysis #RussiaIndiaLatest #Modijilatestnews
India receives first direct shipment of Russian LNG under long term contract
💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आप इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके व्हाट्सप्प/Whatsapp के जरिये हमारे साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
References -
https://economictimes.indiatimes.com/industry/energy/oil-gas/india-receives-first-direct-shipment-of-russian-lng-under-long-term-contract/articleshow/87287564.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst
निर्भरता किस तरह शोषण को जन्म देती है, वह हमने देखा कुछ दिनों पहले, इधर दुनिया में LNG की कीमतों में उछाल आया, उधर साल 2015 से अटका हुआ सस्ता LNG शिपमेंट देने से क़तर ने आनाकानी करना चालू कर दिया.
जबकि भारत का क़तर के साथ लॉन्ग टर्म सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट है, फिर भी क़तर ने अपना असली रूप दिखा दिया.
लेकिन मोदी जी भी कोई नए खिलाड़ी थोड़े ही हैं, समय से पहले इस संकट को भांपते हुए भारत ने कर लिया था. LNG की सप्लाई के लिए रूस के साथ 20 सालों का लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट.
और अब देखिये डबल धमाल, डायरेक्ट रूस से पहला सस्ती LNG का शिपमेंट भारत आ चूका है. और यह तो बस शुरुआत है, दुनिया में LNG का भाव कितना ही ऊपर नीचे होता रहे, निश्चित भाव पर LNG की सप्लाई के एक और विकल्प का भारत ने अब विकास कर लिया है.
और अब रूस भारत को पहले से तय भाव पर हर साल 20 लाख टन LNG सप्लाई करता रहेगा, जिससे ना केवल भारत में LNG का इस्तेमाल बढ़ेगा, बल्कि यह भी सुनिश्चित हो सकेगा, की भारतीय ग्राहकों को LNG सस्ते भाव पर मिले.
अब LNG का मुख्या रूप से इस्तेमाल किया जाता है, इंडस्ट्रियल जैसे की फ़र्टिलाइज़र के प्रोडक्शन में, लेकिन जैसा की हमने कुछ दिनों पहले चर्चा की थी, अब तो गैल और पेट्रोनेट हाईवे के किनारो पर LNG पंप लगाने जा रही है.
जिससे डीज़ल की तुलना में तीस से चालीस प्रतिशत सस्ते ईंधन का इस्तेमाल लम्बी दूरी के ट्रक कर सकें. और इसका लाभ हम सभी को सस्ती सब्जियों और सामान के रूप में मिलने वाला है.
अब आप को लग सकता है, की यह सब कोई अलादीन का चिराग घिसने से हुआ है, तो दोस्तों गौर से सुनियेगा आप, भारतीय आयल एंड गैस कंपनियों ने 15 बिलियन डॉलर का निवेश किया हुआ है.
समय पर किये इस निवेश का आज परिणाम देखिये आप, अगले बीस सालों में भारत 25 बिलियन डॉलर की LNG रूस से खरीदेगा, वह भी सबसे सस्ते दाम पर.
अभी हाल फिलहाल रूस से जो शिपमेंट आया है, वह तो सोने पर सुहागा का काम करने जा रहा है, क्योकि अभी ग्लोबल मार्किट में गैस के दाम में आग लगी हुई है, इसलिए मौके पर काम आने के लिए रूस को धन्यवाद्.
क़तर बैठा बैठा अपने पर फड़फड़ाता रहे, 2015 का रुका हुआ सस्ता शिपमेंट तो उसे देना ही पड़ेगा, क्योकि मोदी जी को टेढ़ी उंगली से घी निकालना भी आता है,
फिर भी यदि क़तर की अकल ठिकाने पर नहीं आयी, तो भारत ने भी साफ़ कर दिया है, की यदि पुराना शिपमेंट नहीं आया तो भारत उसके साथ लॉन्ग टर्म डील ही नहीं करेगा, एक दो सोने के अण्डों के लालच में क़तर चाहे तो मुर्गी मार ले.
अब गेंद क़तर के पाले में हैं, भारत ने तो रूस से सस्ती LNG इम्पोर्ट करके क़तर को आइना दिखा दिया है. अपना काम बन गया, अब क़तर अपने हिसाब से देख ले उसे क्या करना है.
यहाँ पर देखना अच्छा लगता है, की घर में आग लगे इससे पहले ही भारत ने इस बार कुआ खोद लिया है, प्रोऐक्टिवली रूस के साथ सस्ती LNG सप्लाई के लिए कॉन्ट्रैक्ट करने के लिए मोदी सर्कार को बधाई.
और तो और देखिये दोस्तों, किस तरह परवाने की तरह पब्लिक की किस्मत में जलना लिखा होता है.
जुलाई महीने से हम तानला प्लेटफार्म को अपने आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स के अंतर्गत कवर कर रहे थे, हमारे कई दर्शको के पास यह था भी, और पिछले चार ट्रेडिंग सेशन में इसने बैक तो बैक चार अपर सर्किट ठोके, परिणाम स्वरुप एक महीने में इसने 50 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दे डाला.
आज जैसे ही सर्किट खुला, पब्लिक टूट पड़ी तानला पर, परिणाम क्या हुआ, तानला ने सबका तबला बजा दिया. और हमारे कई आत्मनिर्भर इन्वेस्टर्स इस मौके पर सस्ता माल महगे दाम पर बेचकर हलके हो गए.
इसलिए दोस्तों कहते हैं, की निवेश करना कोई बच्चो का खेल नहीं है, टीवी यूट्यूब और अख़बारों के चक्कर में पढ़कर हर बार बार बार पब्लिक रोते हुए बच्चे को पकड़े रह जाती है. महगे भाव पर लेकर शेयर्स में ट्रैप हो जाती है.
इसलिए दोस्तों, अब और देर ना कीजिये, आ जाइये हमारे आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में, इस कोर्स के बारे में समस्त जानकारी व्हाट्सप्प पर प्राप्त करने के लिए आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर कीजिये क्लिक.
याद रखियेगा , जितनी देरी करेंगे आप आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने में, उतने ही मौके आपके हाथ से फिसलते चले जायेंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें