मोदी जी ने चाइनीस नहले पर मारा दमदार दहला



#RealQuickAnalysis #ChinaIndialatestnew #ModiLatestnews

Centre working to push tourism along Pakistan, China borders: MoS Ajay Bhatt

💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आप इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके व्हाट्सप्प/Whatsapp के जरिये हमारे साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊

Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/

References - 

https://www.newindianexpress.com/states/karnataka/2021/oct/29/centre-working-to-push-tourism-along-pakistan-china-borders-mos-ajay-bhatt-2377046.html 


सायद आपने अखबारों में पड़ा होगा, की पिछले कई सालों से चीन भारत के साथ अपनी सीमा पर गाँव बसा रहा है. ताकि आम चाइनीस लोग बॉर्डर की रखबाली में चाइनीस सेना का हाथ बंटा सकें.


इसके ठीक विपरीत हमारे यहाँ उलटी कहानी है, हमारे यहाँ बॉर्डर के इलाको में जाने की किसी को इजाजत नहीं है, दूर दराज़ के गाँवो तक पहुंचने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माड भी नहीं किया गया, परिणाम क्या हुआ, भारत के लोग सीमा तक जा नहीं पा रहे हैं, और सीमा पर रहने वाले लोग अपने गाँव छोड़कर शहरों में बेसहारा बने घूम रहे हैं. 


जिसके कारण सीमा वर्ती इलाके सुनसान होते चले जा रहे हैं, और सेना का काम बढ़ता चला जा रहा है, गाँधी परिवार के शाशन काल में विचारधारा क्या कमाल की थी, उसका अंदाज़ा आपको इसी बात से लग जायेगा, की उन्होंने कह दिया, की सीमा वर्ती इलाको में इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा नहीं करो, क्योकि यदि सड़कें और पुल बनाये तो उनका इस्तेमाल करके चीन सीधा देश के अंदर घुस जायेगा.


आप ही बताएं, क्या आपने इससे नकारात्मक विचार आज तक कभी सुना है, अगर यह थिंकिंग सही है, तो फिर दिल्ली में भी क्यों सड़कें बनाई जाए?


एनीवे इस विचारधारा का बोलबाला था, साल 2014 के पहले, फिर मोदी जी आये और तभी से युद्ध स्तर पर सीमा वर्ती इलाको तक पहुंचने के लिए 12 महीने चलने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा रहा है.


लेकिन अब एक और लम्बी छलांग लगाते हुए, भारत सर्कार ने निर्णय ले लिया है, की जहाँ कही संभव हो, सीमा के आखिरी छोर तक भारतीयों को सैर सपाटा करने की इजाजत होनी चाहिए.


किन किन इलाको में टूरिज्म की परमिशन होगी, उन इलाको को भारतीय सेना की सहमति से ही identify  किया जायेगा. पॉइंट सिंपल है, वह एरिया आर्मी का है, इसलिए वहां बिना उनकी परमिशन के पत्ता भी नहीं हिल सकता है.


इसलिए इंडियन आर्मी की सहमति से ऐसे चार स्थलों की पहचान कर ली गयी है, जिन्हे आम जनता के लिए खोला जा रहा है. और जल्द ही इन जगहों को सार्वजानिक कर दिया जायेगा.


जब भारतीय चीन से लगी सीमा तक जायेंगे, तो उन्हें उन इलाको में रहने वाले लोगों के बारे में जानने और समझने को मिलेगा, आपसी विस्वास बढ़ेगा, सांस्कृतिक समझ विकसित होगी, साथ ही साथ सीमा वर्ती इलाको में रहने वाले लोगों के आय के नए सोर्स डेवेलोप होंगे. उनका अकेला पन दूर होगा.


सुनसान पहाड़ियों में जीवन का संचार होगा. साथ ही साथ इंफ्रास्ट्रक्टर में भी सुधार होता रहेगा. 


कहने की जरूरत नहीं है, जब उन इलाको में हलचल बढ़ेगी, तो सेना और गुप्तचर सेवाओं का काम भी थोड़ा आसान होगा. लेकिन यह भी ध्यान में रखना होगा, की जो भारतीय उन इलाको में जा रहे हैं, वह भीतरघात ना करने लगे.


अब दोस्तों, इतनी रिस्क तो रहेगी ही रहेगी, लेकिन मोदी जी मोटे तौर पर भारतीय जनमानस पर भरोसा कर रहे हैं, इसलिए उन्हें यह सुनहरा मौका दिया जा रहा है. और ज्यादातर लोग देश भक्त ही हैं, जिस थाली में खाते हैं, कम से कम उस थाली में छेद नहीं करेंगे.


इसलिए जहाँ तक हम समझते हैं, मोदी सर्कार के इस निर्णय का हम समर्थन करते हैं, आपको क्या लगता है,  सीमा वर्ती इलाको को जनता के लिए खोलकर मोदी जी सही कर रहे हैं या गलत, नीचे कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं.


देख लीजिये दोस्तों, मोदी जी कितनी मेहनत कर रहे हैं. इसलिए भारत के भविस्य में हमारा भरोषा अटल है.


अभी जबकि विदेशी निवेशक भारतीय कंपनियों के शेयर दबा के बेच रहे हैं, और यदि यह बिकवाली आगामी दिनों में बड़ी, तो वह होगा हम सभी के लिए भारत में निवेश का सुनहरा मौका.


कोरोना की दूसरी लहर इस साल मार्च अप्रैल के बाद एक और मौका सामने उभर सकता है, इस बार आपको यह मौका बिलकुल नहीं चूकना है,


अच्छा माल सस्ते भाव पर खरीदने के लिए आपको करना होगा टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस, चार्ट पढ़कर खरीदने के मौके तलासने होंगे, तो इसके लिए आप आ जाओ हमारे आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में.


इस कोर्स के बारे में समस्त जानकारी व्हाट्सप्प पर प्राप्त करने के लिए आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर कीजिये क्लिक.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!