श्री लंका ने लिखित में की मोदी जी प्रार्थना


#RealQuickAnalysis #ChinaIndialatestnew #SriLankaLatestnews

SL urges India to export nano urea after detecting contamination in Chinese fertilizer

💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आप इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके व्हाट्सप्प/Whatsapp के जरिये हमारे साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊

Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/

References - 

https://www.aninews.in/news/world/asia/sl-urges-india-to-export-nano-urea-after-detecting-contamination-in-chinese-fertilizer20211029182329/


जान बची तो लाख उपाय, लौट के बुद्धू घर को आये, आज यही कहावत सही साबित हो रही है श्री लंका पर.


अंत तक गौर से सुनियेगा आप पूरा केस, मजा आएगा आपको, की कैसे श्री लंका की चीन ने लंका लगा दी.


दरअसल श्री लंका में खेती के लिए खाद की जरूरत थी, पेट पर पट्टी बांधकर तो लंका वासी अब जी नहीं सकते, इसलिए श्री लंका ने चीन को आर्डर दे दिया, की बढ़िया वाला मस्त आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र भेज दो.


चाइनीस शिपमेंट श्री लंका के लिए लोड हो, इसके पहले श्री लंका के वैज्ञानिको ने चाइनीस फ़र्टिलाइज़र की दो दो बार टेस्टिंग की, तो पता चला की, खाद में कीड़े हैं, प्रदूषित है वह, श्री लंका को चाहिए खाद है, लेकिन चीन खाद के साथ कीड़े मकोड़े भी फ्री में दी रहा है.

 

टेस्ट रिजल्ट देखकर श्री लंका के रोंगटे खड़े हो गए, उसने चीन से मना किया, की भाई रहने तो हमें नहीं चाहिए ऐसी खाद, लेकिन आपको तो पता है, चीन कहाँ मानने वाला था, उसने उल्टा श्री लंका के साइंटिस्ट को खरी खोटी सुनाई,और जले पर नमक मिर्ची छिड़कते हुए शिपमेंट भी रवाना कर दिया.


अब वह शिपमेंट आ गया श्री लंका, तो श्री लंका इस उधेड़बुन में लगा हुआ है, की अच्छे फसे दोस्ती यारी के चक्कर में. चीन से आये शिपमेंट को वापस भेजे या क्या करे, वापस भेजे तो चीन लेगा नहीं, चाइनीस आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र को अगर अपने यहाँ उतार लिया, तो और भी वड़ी टेंशन, साँप के मुँह में इस प्रकार फंस गयी छछून्दर , न उगलते बने , न ही निगलते बने


उधर फसल को चाहिए ही चाहिए फ़र्टिलाइज़र, वैसे भी श्री लंका की मुस्किले कोई कम नहीं है, और आप देख लीजिए, चीन किस तरह जलती लंका में घी डाल रहा है.


इस असमंजस में फंसे श्री लंका को लग रहा है, की चीन से आये कंटामिनटेड आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र से तो बाद में निपट लेंगे, लेकिन अभी पहले अपनी फसल के लिए खाद का जुगाड़ करना होगा.


तो ले दे के श्री लंका को याद आ गया भारत, और उसने भारत से हाथ जोड़कर प्रार्थना कर दी, की भाई जल्दी से जल्दी अपना नैनो यूरिया भेज दो.


हमने कई बार नैनो यूरिया को कवर किया है, क्या कमाल की चीज़ बनाई है भारत ने, बोरी बोरी का कोई टेंशन नहीं, आधा लीटर की बोतल से ही काम चल जाता है, चूँकि यह हलकी है, इसलिए कुछ दिनों पहले भारत ने श्री लंका को सीधा हवाई जवाज से पैतालीस हज़ार लीटर नैनो यूरिया भेजा था.


लेकिन अब चूँकि श्री लंका को चीन ने ऐन मौके पर धोका दे दिया, इसलिए उसे अभी 21 लाख लीटर नैनो यूरिया चाहिए. और भारत अपनी जरूरत को मद्दे नजर रखते हुए श्री लंका की संकट में मदद कर रहा है.


अब दोस्तों वैसे मन तो नहीं होता लेकिन फिर भी हम चीन जैसे दुस्ट देश नहीं है, श्री लंका के लोग भूखे मरेंगे तो अच्छा हमें भी नहीं लगेगा, भले ही वह हमें गाली दें, लेकिन हैं तो हमारे पडोसी भाई बहिन ही. इसलिए मानवीयता को ध्यान में रखते हुए भारत सर्कार के द्वारा श्री लंका को नैनो यूरिया सप्लाई का हम समर्थन करते हैं.


वैसे भी अब चूँकि श्री लंका ने आधिकारिक रूप से प्रार्थना की है, इसलिए हमें उम्मीद है, की भविस्य में श्री लंका इस पुरे घटनाक्रम कोई भूलेगा नहीं. वैसे भी हम तो नेकी करके दरिया में डाल रहे हैं.


इसी बीच दोस्तों, शेयर मार्किट में विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते तेज गिरावट आ गयी है, आगामी सप्ताह रोचक होने वाला है.


 एक आत्मनिर्भर इन्वेस्टर के रूप में हम अच्छा माल सस्ते दाम पर खरीदने के लिए बिलकुल तैयार बैठे हैं, जैसे ही चार्ट पर मजबूती का संकेत मिलेगा, हमारे सभी आत्मनिर्भर इन्वेस्टर माल बटोरना चालू कर देंगे.


विदेशी निवेशकों से भी पहले ऊपर महगा माल बेचा ही इसलिए था, ताकि नीचे सस्ते में माल उठा सकें. अब छह सात महीनो बाद आ रहा है ऐसा मौका, तो चौका लगाना ही पड़ेगा, 


यदि आप इस सुनहरे मौके को भुनाना चाहते हैं, तो तुरंत आ जाये हमारे आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में, जिसके बारे में समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर कीजिये क्लिक.  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!