मोदी जी टेड़ों को सीधा कर दिया


#RealQuickAnalysis #PetronetLNG #Modijilatestnews

India To Negotiate With Qatar For Undelivered Cargoes Before Renewing LNG Import Contract

💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आप इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके व्हाट्सप्प/Whatsapp के जरिये हमारे साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊

Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/

References - 

http://www.businessworld.in/article/India-To-Negotiate-With-Qatar-For-Undelivered-Cargoes-Before-Renewing-LNG-Import-Contract/25-10-2021-409717/ 


दुनिया बड़ी जालिम है, लेकिन मोदी जी को टेड़ों को सीधा करना आता है. 


अब आप पूछेंगे की वह कैसे. 


तो दोस्तों, हमने कई बार चर्चा की है, की पेट्रोल और डीजल की तुलना में तीस से चालीस प्रतिशत सस्ती पड़ने वाली LNG का उपयोग बढ़ाने पर मोदी जी का पूरा फोकस रहा है. 


लेकिन दुनिया में LNG के भाव में उतार चढ़ाव होता रहता है, जिससे हमेसा खतरा बना रहता है, की आज महगी खरीदी गयी LNG कल सस्ती ना हो जाये. और यह कोई आज की समस्या नहीं है, जब ग्लोबल मार्किट में LNG अनाप सनाप महगी हो रखी है.


बल्कि साल 2015 में भी दिक्कत आयी थी, तो भारत ने क़तर से महगी LNG के शिपमेंट उठाने से मना कर दिया, लेकिन क़तर ने कहा, की  यदि आप हमसे 1 मिलियन टन और अधिक LNG खरीदोगे, तो हम आपको सस्ते भाव पर LNG दे देंगे.


मोलभाव ने बात तो बना दी, और भारत ने क़तर से LNG खरीदना चालू कर दी, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक साल 2015 में जो शिपमेंट भारत आने थे, उनकी डिलीवरी आज तक नहीं हुई. 


भारत और क़तर के बीच  जो LNG सप्लाई के लिए कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, वह साल 2028 में ख़तम हो जायेगा, लेकिन उसको renew करने के लिए  मोलभाव चालू होना है जल्दी से जल्दी, ताकि 2023 तक एग्रीमेंट फुल एंड फाइनल हो जाये.


चूँकि यह एग्रीमेंट लॉन्ग टर्म के लिए हैं, इसलिए इनके मोल भाव में बहुत टाइम लगता है, करोड़ों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट होते हैं यह. उदहारण के रूप में आज के भाव पर LNG के एक शिपमेंट की कीमत है. 190 मिलियन डॉलर.


आज LNG महगी है, तो क़तर इतरा रहा है, लेकिन समय का पहिया घूमेगा LNG के दाम गिरेंगे, तब उस दौरान भारत LNG क़तर से ख़रीदे, इसलिए क़तर भी चाहता है, की दोनों देशो के लिए लाभकारी लॉन्ग टर्म सप्लाई जल्दी से जल्दी फाइनल हो जाये.


लेकिन बात अटकी है, साल 2015 के 50 शिपमेंट को लेकर, जोकि क़तर को सप्लाई करने थे, लेकिन उन्हें अभी तक सप्लाई नहीं किया गया. 


भारतीय कंपनी पेट्रोनेट LNG ने क़तर को कहा भी, की 2015 का माल तो डिलीवर करो इसी बात का सारा विवाद है, क़तर अपनी LNG सस्ते भाव पर भारत को नहीं देना चाहता, जबकि ग्लोबल मार्किट में LNG के भाव आसमान छु रहे हैं.


परिणाम क्या हुआ, इधर पेट्रोनेट LNG रिक्वेस्ट कर रही है, उधर क़तर मुँह में दही जमाये बैठा है, हद है यार, जब लॉन्ग टर्म का लिखित में कॉन्ट्रैक्ट है तो करो सप्लाई, अभी भाव कहाँ है, उससे क्या मतलब.


लातों के भूत बातों से कहाँ मानते हैं, इसलिए मोदी सर्कार ने पेट्रोनेट LNG को दे दी है खुली छूट, भारत ने यह कहकर क़तर के पर क़तर दिए, की यदि क़तर ने 2015 के लटके हुए 50 कार्गो डिलीवर नहीं किये, तो भारत उसके साथ नए लॉन्ग टर्म सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट के लिए मोलभाव ही नहीं करेगा.


वैसे भी जिन लोगों की कथनी और करनी मेल नहीं खाती, उनसे एग्रीमेंट करने का मतलब ही क्या है.


इसिलए जहाँ तक हम समझ सकते हैं, मोदी सर्कार बिलकुल सही कर रही है, ग्लोबल मार्किट में भाव कुछ भी हो, इस साल के साथ साथ पुरानी डिलीवरी देना ही पड़ेगी क़तर को. 


देख लीजिये मोदी जी कितनी मेहनत कर रहे हैं, ताकि हमारा हक़ क़तर ना मार ले जाये, और यह जो सस्ती LNG भारत आएगी, उसका इस्तेमाल किया जायेगा किसानो के फ़र्टिलाइज़र के प्रोडक्शन में, मतलब मोदी जी कोई अडानी अम्बानी के लिए क़तर से नहीं भिड़े हैं. यह बात और है, की इस पूरी जद्दो जहत को कवर करने की फुरसत सायद ही किसी को कभी मिले.


बढ़ती महगाई से आपको राहत मिले, इसलिए कई दिनों से हम आपसे प्रार्थना कर रहे थे, आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन कर लो.


उधर कच्चे तेल का भाव ग्लोबल मार्किट में बड़ा, इधर आयल इंडिया के शेयर का भाव आज के आज ही 8 प्रतिशत बढ़ गया. यदि आपने आयल इंडिया में निवेश किया होता, तो पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ने से हो रहा होता आपको मुनाफा. फिर पप्पू पुजारियों की तरह आप मोदी जी को गालिया देकर अपना खून नहीं जला रहे होते, बल्कि पेट्रोल डीज़ल गाड़ी में भरा कर लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बना रहे होते.


 चलिए कोई नहीं, यह एक और मौका तो छूट गया, लेकिन भविस्य में और मौके आपके हाथो से ना छूटे, इसलिए आप इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर कीजिये क्लिक, ताकि आप आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन कर सकें. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!