पहली बार चाइनीस धरती पर लहराया भारतीय परचम


#RealQuickAnalysis #ChinaIndiaLatest #PakistanIndiaLatest

India is China’s top rice supplier during January–August this year

💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आप इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके व्हाट्सप्प/Whatsapp के जरिये हमारे साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊

Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/

References - 

https://www.thehindubusinessline.com/economy/agri-business/india-is-chinas-top-rice-supplier-during-januaryaugust-this-year/article37119853.ece

इंडिया चीन ट्रेड की जब भी बात चलती है, तो ज्यादातर ध्यान इसी बात पर जाता है, की चीन ने भारतीय मार्किट में यह डंप कर दिया, वह डंप कर दिया.


लेकिन आज हम चर्चा करेंगे एक ऐसे घटनाक्रम की,जिसे सुनकर आपका ह्रदय प्रशन्न हो जायेगा.


तो दोस्तों, सायद आपको पता हो, पहले चीन भारत से बहुत ही कम मात्रा में बिलकुल ना के बराबर चावल ख़रीदा करता था, लेकिन जब खुद के देश में बढ़ती चावल की कीमतों के कारण पेट पर लात पड़ी, तो चीन को याद आया भारत.


भारत भी मौके की ताक में बैठा हुआ था, एक और जहाँ भारत 345 डॉलर प्रति टन के भाव पर क्वालिटी राइस बेच रहा था, तो दूसरी और पाकिस्तान 433 डॉलर और म्यांमार 368 डॉलर के भाव पर अपना लौ क्वालिटी राइस दे रहे थे.


फिर क्या था, पाकिस्तान थाईलैंड वियतनाम कम्बोडिया और म्यांमार बैठे के बैठे रह गए, और चीन ने भारत से दबा के चावल खरीद डाला.


परिणाम क्या हुआ, इस साल जनवरी से अगस्त महीने के बीच चीन को सबसे अधिक चावल एक्सपोर्ट करने वाला देश बन गया है, भारत. और पाकिस्तान खिसककर तीसरे पायदान पर पहुंच गया.


इसलिए कहते हैं दोस्तों, बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया. देख लीजिये चीन और पाकिस्तान के बीच दोस्ती कितनी गहरी है, मौका लगते ही चीन ने भारत का सस्ता चावल खरीद लिया, और पाकिस्तान चीन को सदाबहार दोस्त कहता रह गया.


यहाँ तक की इस साल के शुरुआती आठ महीनो में चीन ने  जितना भी चावल इम्पोर्ट किया, उसमे 23 प्रतिशत हिस्सा अकेले भारत का है. इसे कहते हैं, बाजीराव की रफ़्तार, एक साल में भारत पहुंच गया है सीधा नंबर एक पोजीशन पर.


अब आप में से कुछ लोग कह सकते हैं, की भारत केवल टूटा हुआ चावल एक्सपोर्ट करता है, जो की जानवरों को खिलाने और नूडल बनाने के काम आता है.


अब यह आप पर निर्भर करता है, की आप आधा भरा ग्लास देखकर आज खुश होना चाहते हैं, अथवा आधा खाली गिलास देखकर भारत को गालियाँ देना चाहते हैं, वैसे भी हमारे लिए यह बात कोई नई नहीं है, भारत में ऐसे लोगों की भरमार है, जो की देश को नीचा दिखाकर अपने आपको ऊँचा समझने की गलतफहमी में पूरा जीवन निकाल देते हैं.


वैसे कल को यदि भारत ने हाई ग्रेड राइस एक्सपोर्ट के मामले में भी चीन में नया रिकॉर्ड खड़ा कर दिया, तो भी यह पप्पू पुजारी रुदाली की तरह रोने का कोई ना कोई बहाना निकाल ही लेंगे.


चीन को होने वाले भारतीय चावल एक्सपोर्ट ने हमारे लोकल मार्किट में चावल की कीमतों को गिरने से बचाया. लेकिन यह देखना होगा, की यदि कहीं भविस्य में भारतीय चावल की कीमतें बढ़ती है, तो चाइनीस राइस मार्किट में भारत के हिस्से का क्या होगा.


कहने का मतलब यह है, हमने पड़ाव को मंजिल समझने की भूल नहीं करनी है.


 यदि आप बढ़ी पिक्चर को देखें, तो आपको समझ आ जायेगा, भारत में कृषि कानूनों का विरोध क्यों हो रहा है, यदि भारतीय किसान आड़तियो से आजाद हो गया, तो वह पूरी दुनिया पर राज करेगा, इसी से दिक्कत है सभी को, अभी कृषि सुधार कानून लागु नहीं हुए और यह हालत है, की चीन के मार्किट पर भारतीय परचम लहरा रहा है, दोस्तों, लिख लीजिये आज, यदि कृषि सुधार कानून लागु हो गए, तो जिस तरह आज इंडियन सॉफ्टवेयर engineers का पूरी दुनिया में डंका बजता है, ठीक वैसे ही एक दिन भारतीय किसान पूरी दुनिया को पंगत में बिठा के खाना खिलाएंगे.


इसलिए हम कहते हैं, की भारत पर यदि आपको भरोषा है, तो आपका भरोषा अटल होना चाहिए. मोदी जी की मेहनत से आप सभी को डायरेक्ट एंड फ़ास्ट मुनाफा मिले, इसीलिए तो हमने बनाया है, आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स.


RVNL का उदहारण ही देख लीजिये ना, हमने उसे 18 अक्टूबर को ही न्यू इन्वेस्टमेंट आईडिया के रूप में कवर किया था, और कल और आज में उसने दे डाला है 37% का तोड़ फोड़ रिटर्न वह भी तब जब मार्किट में मातम का माहौल था. और हमारे कई आत्मनिर्भर इन्वेस्टर ने बुलेट ट्रैन चलने के पहले ही गोली की रफ़्तार से पैसा भी बना लिया है. याद रखियेगा, मोदी जी के प्रसाद पर आप जैसे मोदी भक्तो का हक़ है, पप्पू पुजारियों का नहीं, 


अब आपको किस बात का है इंतजार भाई जी, जल्दी से इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर कीजिये क्लिक और कर लीजिये हमारे आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!