देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के
#RealQuickAnalysis #ChinaIndiaLatest #IndianExport
China-Plus-One to push Indian textile exports to $65 bn by 2026: Study
💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आप इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके व्हाट्सप्प/Whatsapp के जरिये हमारे साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
References -
https://www.business-standard.com/article/economy-policy/china-plus-one-to-push-indian-textile-exports-to-65-bn-by-2026-study-121102700962_1.html
हमें आज भी याद है, दो साल पहले जब कोरोना के जिन्न ने चाइनीस बोतल से बहार निकलकर पूरी दुनिया को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया.
उस दौरान आप सभी ने सबसे पहले यह मौका भांपा था, की चीन की कलई अब खुल जाएगी, और बड़ी बड़ी कंपनियां चीन से अपनी फैक्ट्रियां उखाड़कर कहीं और ट्रांसफर करने के बारे में सोचेगी.
आपने जो आईडिया सबसे पहले पकड़ाथा, वही बाद में चाइना प्लस वन के रूप में उभरा, जिसके अंतर्गत हर देश चीन के अलावा एक और वैकल्पिक सप्लाई सोर्स डेवेलप कर रहा है.
अब दुनिया की बड़ी कंसल्टिंग फर्म यह अनुमान लगाने में लगी हुई है, की आखिर इस चाइना प्लस वन स्ट्रेटेजी से भारत को कितना लाभ होगा.
तो आज बात करते हैं हम टेक्सटाइल सेक्टर की. कोरोना के पहले जहाँ भारत दुनिया में 36 बिलियन डॉलर के कपड़ें एक्सपोर्ट करता था, वही भारत साल 2026 तक लगभग डबल यानि की 65 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट कर रहा होगा.
सरल सब्दो में अगले पांच सालों में इंडियन टेक्सटाइल एक्सपोर्ट में आने वाला है, कम से कम 80 प्रतिशत का उछाल.
अब आप का यह सवाल बिलकुल जायज है, की आखिर इस बढ़ते टेक्सटाइल एक्सपोर्ट से आम आदमी को क्या, हम तो ठन ठन गोपाल बने बैठे रहेंगे.
तो दोस्तों अब आप सुनिए गौर से, क्योकि यदि इंडियन टेक्सटाइल एक्सपोर्ट में यह उछाल आया, तो करीब करीब 75 लाख से लेकर एक करोड़ नए लोगों को रोजगार मिलेगा. जिसमे ना सिर्फ शामिल होंगी गरीब महिलाएं बल्कि किसान भी.
यह इतना बढ़ा अवसर है , तभी तो आपने नोटिस किया होगा, मोदी जी ने हाल ही में एक के बाद एक कई PLI कॅश सब्सिडी स्कीम लांच की हुई है.
मजे की बात यह है, की जो अवसर आप सभी ने घर बैठे बैठे फ्री में पकड़ लिया था, उसी अवसर का अनुमान लगाने के लिए अब ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म लाखो करोडो रुपये की फीस ले रही है.
उनको भी कमाने दो, कोई टेंशन नहीं, बड़ी बात यह है, की भारत का टेक्सटाइल एक्सपोर्ट बढ़ना चाहिए, और बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिलना चाहिए.
चीन ने खुद मौका दिया है भाई जी, चौका तो हमें लगाना ही लगाना पड़ेगा.
एक्सपोर्ट बढ़ गया, लोगों को रोजगार भी मिल गया, लेकिन भारत में उठ रहे इस टेक्सटाइल तूफ़ान से आप सभी को डायरेक्ट एंड फ़ास्ट मुनाफा हो सके, इसी लिए तो हम इस पुरे सेक्टर को आपने आत्मनिर्भर इन्वेस्टर यूट्यूब चैनल पर कवर कर रहे हैं.
साथ में यदि आपको भी टेक्सटाइल कंपनियों के बदलते भाग्य से अपना भविस्य बदलना है, टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस करके, कैंडल चार्ट पढ़कर निवेश के मौके खुद पकड़ने हैं, तो आप का स्वागत है, हमारे सस्ते और समग्र आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में.
इस कोर्स के बारे में समस्त जानकारी व्हाट्सप्प पर प्राप्त करने के लिए आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर कीजिये क्लिक.
याद रखियेगा दोस्तों, 300 साल बाद यह अवसर खुद चल कर हमारे दरवाजे पर आया है. हमारे पूर्वजो ने दुनिया को कपड़ें पहनाये थे, अब हम अपने पूर्वजो का हक़ फिर से हांसिल कर रहे हैं. इसलिए सदियों बाद आने वाले इस अवसर का आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में शामिल होकर लाभ उठायें.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें