मौके को भुनाना कोई मोदी जी से सीखे
#RealQuickAnalysis #PetrolDieselPrice #ModijilatestNews
India makes a quick buck by selling some cheaply bought crude to MRPL
PM invites global CEOs to make India 'aatmanirbhar' in oil and gas sector
💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आप इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके व्हाट्सप्प/Whatsapp के जरिये हमारे साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
References -
https://www.business-standard.com/article/economy-policy/india-makes-a-quick-buck-by-selling-some-cheaply-bought-crude-to-mrpl-121102101121_1.html
https://www.businesstoday.in/latest/economy/story/pm-invites-global-ceos-to-make-india-aatmanirbhar-in-oil-and-gas-sector-309965-2021-10-21
https://www.livemint.com/industry/energy/saudi-aramco-plans-to-invest-across-india-s-energy-value-chain-11634818009762.html
अभी जबकि पेट्रोल और डीज़ल के भाव सांतवे आसमान पर चढ़े हुए हैं. तब मोदी जी ने मुलाक़ात की टॉप ग्लोबल आयल एंड गैस कंपनियों के साथ.
इस मीटिंग में मोदी जी ने इन कंपनियों को बताया, की पिछले सात सालों में किस प्रकार एक के बाद एक पेट्रोलियम सेक्टर में सुधार किये गए.
मोदी जी ने इन कंपनियों को भारत में निवेश बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया, और उनसे पूछा की अगर कोई दिक्कत हो तो बताओं, हम बैठे ही है समस्याओ के समाधान के लिए.
लेकिन यहाँ पर दिक्कत यह है, की इस प्रकार के इन्वेस्टमेंट से भविस्य में जिंदगी आसान होगी. अभी का क्या, जब पेट्रोल और डीजल ने त्योहारों के माहौल में महगाई की भांग घोल दी है.
पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ने का एक प्रमुख कारण है, की ग्लोबल डिमांड के बढ़ने के साथ साथ कच्चे तेल का उत्पादन करने वाले देशो ने जान बूझकर उसका प्रोडक्शन कम कर रखा है.
सप्लाई कम और डिमांड अधिक होने का परिणाम है, की आज कच्चा तेल 80 - 85 डॉलर पैर बैरल के भाव पर उबल रहा है, कुछ लोगों का कहना है, की जल्द ही यह १०० डॉलर के पार भी हो जायेगा.
लेकिन यहाँ पर याद करना जरूरी है, पिछले साल जब कोरोना की पहली लहर आयी थी, दुनिया भर में लॉक डाउन लगने लगे, तब क्रूड आयल की सप्लाई अधिक थी, लेकिन डिमांड अचानक से गिर गयी, परिणाम स्वरुप कच्चे तेल का भाव टूट गया.
तब भारत ने मौके पर चौका मारते हुए दबा के कच्चा तेल ख़रीदा, और सारे के सारे स्ट्रेटेजिक आयल रिज़र्व भर लिए. उस समय एवरेज 19 डॉलर पैर बैरल के भाव पर भारत ने कच्चा तेल ख़रीदा था.
इसलिए Indian Strategic Petroleum रिज़र्व कंपनी जिसने अपने सारे भंडार इस सस्ते कच्चे तेल से भर लिए थे, वह अब उसी सस्ते कच्चे तेल को महंगे मार्किट भाव पर बेच रही है, रिफायनरीज को.
मतलब 19 डॉलर Per बैरल पर ख़रीदा गया कच्चा तेल अब बिक रहा है, 80 डॉलर per बैरल के दाम पर. इसे कहते हैं, एक के चार करना.
ऐसा करके सुनिश्चित किया जा रहा है, की वैश्विक मार्किट में कच्चे तेल की उठापटक का कम से कम प्रभाव आम जनता पर पड़े.
इस प्रकार जो स्ट्रेटेजिक रिज़र्व खाली होंगे, उन्हें फिर भर लिया जायेगा, अथवा उन्हें लीज पर दिया जायेगा, ताकि प्राइवेट कंपनियां उनमे तेल इखट्टा करें.
अब आपका सवाल वाजिव हो सकता है, की 19 डॉलर का तेल 80 डॉलर के भाव पर बेच दिया गया, तो हमें तो उसका लाभ मिला ही नहीं.
तो दोस्तों, लाभ देखने के लिए आपको बदलना होगा अपना नजरिया, क्योकि इस प्रकार Indian Strategic Petroleum रिज़र्व कंपनी का प्रॉफिट बढ़ेगा, और इसका इस्तेमाल किया जायेगा, और अधिक पेट्रोलियम रिज़र्व का निर्माण करने में.
ताकि भविस्य में जब कच्चे तेल का भाव टूटे तो हम और अधिक मात्रा में कच्चा तेल खरीद कर इखट्टा कर सकें. कहने का मतलब यह है, की आपको नजदीकी फायदा देखते समय दूर के नुकसान को नहीं भूलना चाहिए.
यदि आज Indian Strategic Petroleum रिज़र्व कंपनी ने बिना प्रॉफिट के कच्चा तेल बेच दिया, तो हम सभी को तो थोड़ा बहुत लाभ तुरंत मिल जायेगा, लेकिन भविस्य के लिए पेट्रोलियम रिज़र्व बनाने के लिए पैसा कहाँ से आएगा.
इसलिए दोस्तों, हम आप से बार बार कह रहे हैं, की पेट्रोल डीजल की कीमतों के बढ़ने के कारण आप जी चाहे जीतनी मोदी जी को गलियां दे सकते हैं, GST में शामिल कर लो, टैक्स घटा तो, जैसे आईडिया दे सकते हो. लेकिन यदि यह सब संभव होता तो कब का कर दिया जाता.
बड़ा पॉइंट यह है, की अब जबकि कच्चे तेल का भाव चढ़ रहा है, तो दुनिया को कोसने के बजाये, कमाने के मौके तलाशे जाएँ, ताकि पप्पू पुजारी लोग मोदी जी को गरियाते रहें, और आप प्रॉफिट बनाते रहें.
आज की ही बात है दोस्तों, बुलेट ट्रैन वाली कंपनी RVNL ने १२% और Yes बैंक ने ७% का मुनाफा दी डाला है, वह भी तब जबकि मार्किट में मची हुई थी मार काट, यह दोनों कंपनियां हमने अभी दो तीन दिन पहले आपके साथ साझा की थी. निवेश के लिए हाथ जोड़कर निवेदन भी किया था.
नजर बदलिए दोस्तों नज़ारे अपने आप बदल जायेंगे, यदि मोदी जी के काम से डायरेक्ट एंड फ़ास्ट मुनाफा कमाने के लिए चार्ट एनालिसिस सीखने के लिए खरीदने और बेचने के सुनहरे मौके पकड़ने के लिए आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें