सारी दुनिया एक तरफ, भारत दूसरी तरफ, फिर भी जीता भारत

#RealQuickAnalysis #GIFTCitylatest #Modijilatestnews

 India's online transactions in 2020 more than China, UK, US combined

Cotton prices soar to record high in India on global trends

💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आप इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके व्हाट्सप्प/Whatsapp के जरिये हमारे साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊

Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/

References - 

https://www.forbesindia.com/article/news-by-numbers/indias-online-transactions-in-2020-more-than-china-uk-us-combined/71191/1

https://www.thehindubusinessline.com/markets/commodities/cotton-prices-soar-to-record-high-in-india-on-global-trends/article37176990.ece

https://youtu.be/ywmvFVewhBQ

घोर काली अंधियारी रात के बाद ही तो पौ फटती है, सुबह की पहली किरण निकलती है.


यही हुआ पिछले साल. जब चीन में कुल मिलाकर हुए 15.7 बिलियन ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स, ब्रिटैन में हुए 2.8 बिलियन और अमेरिका में हुए 1.2 बिलियन ऑनलाइन ट्रांसक्शन.


अब यदि चीन इंग्लैंड और अमेरिका में हुए ऑनलाइन ट्रांसक्शन को जोड़ दें, तो हमें मिलता है, 19.7 बिलियन ऑनलाइन ट्रांसक्शन का आंकड़ा.


मतलब पिछले साल इन तीनो देशो में कुल मिलाकर हुए 19.7 बिलियन ऑनलाइन ट्रांसक्शन, इसके सामने अब आप सुनिए कान खोलकर, क्योकि कोरोना क्राइसिस के बाबजूद पिछले साल भारत में हुए 25.5 ऑनलाइन ट्रांसक्शन.


इस प्रकार एक अकेले भारत ने तीनो के तीन चीन अमेरिका और इंग्लैंड को उन्ही के अखाड़े में पछाड़ा है. 


यह है कमाल, UPI का, जिसने हम सभी को छुट्टे की समस्या से आजाद कराया है, मोबाइल से स्कैन करो हो गया पेमेंट फटाफट. 


अब आप में से कुछ लोगों को घर की मुर्गी दाल बराबर लग सकती है, तो जरा याद कीजिये, अंग्रेज भारत को सपेरों का देश कहा करते थे, हमारे देश के ही लोग कहा करते थे, की हमारे यहाँ गूगल फेसबुक जैसी कंपनियां पैदा हो ही नहीं  सकती.


अरे जनाब UPI क्या कमाल की चीज़ है, वह आपको इसी से अंदाज़ा लग जायेगा, की गूगल का गूगल पे हो, वालमार्ट का फ़ोन पे अथवा फेसबुक का व्हाट्सप्प है, सबके सब आज UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं. और वह भी हमारी  शर्तों पर. RBI जब चाहे तब इन कंपनियों के कान ऐंठ देता है.



इसे कहते हैं, इंडियन टेक्नोलॉजी की तागत, आज सपेरों का देश भारत ऑनलाइन ट्रांसक्शन के मामले में सबसे जी हाँ सबसे आगे निकल गया है. अब सब हो जाएँ एक, तो भी वह भारत को टक्कर नहीं दे सकते हैं.


दुःख सिर्फ इसी बात का है, की गूगल फेसबुक टेस्ला के चर्चे करने वाली हमारी मीडिया को UPI की असाधारण सफलता के बारे में बात करने का समय कभी नहीं मिलता, हाँ यदि यही UPI अमेरिका अथवा चीन ने बनाया होता, तो अभी तक हमारी मीडिया और बड़े बड़े एक्सपर्ट ने मोदी जी की खाल उतार लेनी थी, इतने ताने मारे जाते की क्या कहें, यह नहीं कर पाए वह नहीं कर पाएं, पप्पू पुजारी लोग यही सब ज्ञान देते रहते.


एनीवे हम तो UPI को बनाने वाली पूरी टीम को देते हैं, दिल से बधाई, क्योकि उन्ही के परिश्रम का परिणाम है, की आज ऑनलाइन ट्रांसक्शन की फील्ड में भारत सबसे आगे निकल गया है. सबसे अच्छी बात यह है, की इस रिकॉर्ड में हम सभी का योगदान है, साथ में इस रिकॉर्ड से हम सभी को डायरेक्ट लाभ हुआ है, इसलिए सही मायनो में इस भारतीय रिकॉर्ड में हर भारतीय का भरपूर योगदान है.


इसी बीच ग्लोबल मार्किट में कॉटन की कीमतों में लग गयी है आग, दिवाली के पहले  और शादियों के मौसम में हम सभी नए नए कपडे खरीदते हैं.


लेकिन कॉटन की कीमतों के बढ़ने के कारण कपड़ों की कीमतें भी बढ़ गयी है, अब आपके सामने दो विकल्प है.


वैश्विक मार्किट में कॉटन की कीमतों के बढ़ने के लिए मोदी जी को कोसो, खिसियानी बिल्ली की तरह खम्बा नोचो, अथवा इस पुरे घटनाक्रम से लाभ उठाओ, करारे करारे नोट गिनो


यदि आपको दूसरा विकल्प अपनाना हो, तो यदि आपने 10 अक्टूबर को हमारा यह वीडियो नहीं देखा, तो अब जरूर देख लीजियेगा.


क्योकि इसमें हमने समय से पहले चर्चा की थी, अरविन्द लिमिटेड के बारे में, जो की भारत कॉटन के कपड़ों का बड़ा कारोबार करती है, आप आज देखिएगा ध्यान से, उधर ग्लोबल मार्किट में कॉटन की कीमते चढ़ी और इधर  अरविन्द के शेयर ने दे डाला 10% का उछाल वह भी एक दिन में.


कहने का मतलब यह है, की महगाई के लिए दुनिया को दोष देने के बजाय महगाई  से मुनाफा भी कमाया जा  सकता है, तभी तो आपके लिए हमने बनाया है, आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स.


चलो अरविन्द का मौका तो आपके हाथो से निकल गया, ऐसी ही मौके भविस्य में आपके हाथो से ना छूटे, इसलिए आप इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर कीजिये क्लिक ताकि आपको आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स के बारे में सारी जानकारी व्हाट्सप्प पर तुरंत मिल जाये.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!