दोबारा ऐसा हुआ,तो अमेरिका को कीमत चुकानी होगी


#RealQuickAnalysis #AmericaIndiaLatest #Modilatestnews

Morgan Stanley sees Sensex at 70,000 level by December 2022

Morgan Stanley downgrades Indian markets, advises partial sell-off

💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आप इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके व्हाट्सप्प/Whatsapp के जरिये हमारे साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊

Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/

Reference - 

https://www.business-standard.com/article/markets/morgan-stanley-sees-sensex-at-70-000-level-by-december-2022-121111900475_1.html

https://www.business-standard.com/article/economy-policy/morgan-stanley-downgrades-indian-markets-advises-partial-sell-off-121102801191_1.html 


अक्टूबर महीने के अंत में america ने निकाली रिपोर्ट, जिसमे बताया गया, की भारत अब महंगा हो चूका है, चीन सस्ता है. इसलिए भारत को बेचो, चीन को खरीदो.


तभी से भारतीय शेयर मार्किट को ऊपर चढ़ने में पसीने छूट रहे हैं. कई बार कोसिस हो चुकी है पिछले 20 दिनों में, लेकिन हर उछाल पर मॉर्गन स्टैनले की रिपोर्ट पर भरोषा करने वाले भारतीय कंपनियों के शेयर बेचने के लिए लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं.


सप्लाई के सामने हर बार डिमांड दम तोड़ देती है, और मार्किट फिर गिर पड़ता है. यही देखने को मिला पिछले शुक्रवार को, इस दौरान एक निवेशक के रूप में हमारा भारत में भरोसा पूरी तरह से बरक़रार है, वैसे भी यदि भारत में भरोसा है, तो भरोसा अटल होना चाहिए.


छोटी अवधि में कितने ही उतार चढ़ाव आएं. लेकिन जब अटल जी के प्रयासों के परिणामस्वरूप 10 सालों में मार्किट की साइज पांच गुना हो सकती है. तो फिर मोदी जी की मेहनत के फलस्वरूप भी मार्किट अगले दस सालों में पांच गुना क्यों नहीं हो सकती है. वर्तमान निफ़्टी जिसे अठारह हज़ार पार करने में पसीने छूट रहे हैं, वही निफ़्टी साल 2031 के आते आते नव्वे हज़ार पर शान से खड़ा होगा, और यह मॉर्गन स्टैनले जिसे आज भारत महगा लग रहा है, वही मॉर्गन स्टानली चढ़ चढ़ के नव्वे हज़ार की निफ़्टी पर माल खरीदेगा.


हमारा पॉइंट सिंपल है, जब सपना देखना है, तो क्यों ना बड़ा देखा जाये.


अब आप में से अधिकतर लोग कहेंगे, की हम मुंगेरीलाल के हसीं सपने देख रहे हैं.  तो आप निफ़्टी 50 का चार्ट देख लीजिये, पिछले सात सालों में Nifty50 पहले ही तीन गुना हो चूका है, 2014 में छह हज़ार के लेवल से आज हम अठारह हज़ार के लेवल पर खड़े हैं.


लेकिन अगले दस साल में निफ़्टी पांच गुना यानि नव्वे हज़ार पर होगा, अभी भी आपको हमारी बात पच नहीं रही होगी. 


चलिए आप जिसकी बात मानते हैं, उसी अमेरिकन मॉर्गन स्टैनले की तरो ताज़ा रिपोर्ट की चर्चा कर लेते हैं.


मॉर्गन स्टैनले का अनुमान है, की इस बात की सम्भावना पचास प्रतिशत है, की अगले साल दिसंबर तक इंडियन मार्किट औसतन 17 % का मुनाफा देगा.


30 प्रतिशत चांस है, की भारतीय मार्किट 33 प्रतिशत रिटर्न देगा, और आप ध्यान दीजियेगा अब, दिन रात उड़ते मार्किट की हवा निकालने वाले मॉर्गन स्टानली को महज़ बीस प्रतिशत सम्भावना लगती है, की इंडियन मार्किट नेगेटिव 16% का रिटर्न देगा, 


अब दोस्तों आप खुद देख लीजिए, इतनी नकारात्मक रिपोर्ट निकालने वाले मॉर्गन स्टैनले को इस बात की सम्भावना बेहद कम लगती है, की टॉप भारतीय कंपनियों में निवेश करने से पैसा डूबेगा. महा नकारात्मक मॉर्गन स्टैनले तक को लगता है, की अधिक सम्भावना इस बात की है, की भारत में पैसा बनेगा ही बनेगा, सवाल सिर्फ इस बात का है, की कितना पैसा बनेगा.


इसलिए दोस्तों, मॉर्गन स्टैनले या उसी जैसे रंगे बिल्ले अन्य एजेंसीज की रिपोर्ट तो आती जाती रहेगी, एक निवेशक के रूप में भारत में अपना भरोसा अटल है. और हर गिरावट पर हम भारत में निवेश करने के लिए बिलकुल तैयार बैठे हैं. जैसे ही गिरावट के बाद मजबूती का संकेत मिलेगा, कैंडल चार्ट का आदेश मिलते ही, हम ETF और हाई क्वालिटी कंपनी के शेयर सस्ते दाम पर जमा करने के मौके तलासने बैठे हैं. 


कृपया ध्यान दें, भारत को लेकर हमारा यह सकारात्मक व्यू सिर्फ और सिर्फ निवेश के लिए है, यदि आप फ्यूचर एंड ऑप्शंस अथवा इंट्राडे ट्रेडर हैं, तो आप ने अभी तक जो कुछ सुना है, उसे कृपा करके दूसरे कान से निकाल भी दीजिये, यह वीडियो और इसके विचार आपके लिए नहीं है, हम आपसे माफ़ी चाहते हैं.


अब दोस्तों, आप सोच रहे होंगे, की निवेश के लिए कैंडल चार्ट पर जब मजबूती का संकेत आएगा, तो आपको पता कैसे लगेगा, आप कैसे हाई क्वालिटी माल के सस्ते दाम की पहचान कर पाएंगे.


तो दोस्तों, आप हमारे एक छोटे से सवाल का जवाव दीजिये, आखिर कब तक आप यूट्यूब टेलीग्राम इंस्टाग्राम पर टिप मांगते रहेंगे. 


आपको टिप मांगने वाला नहीं, टिप देने वाला बनना है, पूछने वाला नही बताने वाला बनना है, दूसरों पर डिपेंडेंट नहीं आत्मनिर्भर बनना है. यदि आपको भारत में निवेश के मौके अपने दम पर पकड़ना है, तो आपका स्वागत है, भारत के सर्व श्रेष्ठ आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में. जिसके बारे में समस्त जानकारी व्हाट्सप्प पर प्राप्त करने के लिए आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!