मोदी जी यूरोप से भारत का काम निकलवाया
#RealQuickAnalysis #MakeInIndia #Modilatestnews
BEL receives biggest ever export order from Airbus under Govt's C295 aircraft programme
💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आप इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके व्हाट्सप्प/Whatsapp के जरिये हमारे साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://www.livemint.com/companies/news/bel-gets-biggest-export-order-ever-on-contract-with-airbus-11637570483676.html
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/bel-inks-airbus-contract-for-c295-bags-its-biggest-export-order-worth-93-15mn/articleshow/87850232.cms
https://www.businesstoday.in/latest/world/story/bel-receives-biggest-ever-export-order-from-airbus-under-govts-c295-aircraft-programme-312981-2021-11-22
पप्पू पुजारी चाहे मोदी जी को कितनी ही गालियां देते रहें, लेकिन मोदी जी मेहनत इतनी खामोसी से कर रहे हैं, की उनकी सफलता शोर मचा देगी.
यही हुआ आज, जब सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने हांसिल कर लिया अपने इतिहास का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट आर्डर. और तो और यह एक्सपोर्ट आर्डर मिला है, यूरोपियन दिग्गज कंपनी एयरबस से.
हमारी तरह आपको भी जानकर खुसी होगी, की अब एयरबस के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट में लगने वाले राडार वार्निंग रिसीवर एवं मिसाइल एप्रोच वार्निंग सिस्टम के ऊपर मेड इन इंडिया का ठप्पा लगा होगा.
अभी कुछ दिनों पहले ही हमने चर्चा की थी, की किस प्रकार भारत डायनामिक्स लिमिटेड को इसी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के लिए COUNTER MEASURES DISPENSING सिस्टम CMDS सप्लाई करने का आर्डर मिला था.
तब आप में से कुछ लोगों ने BDL की जीत का बड़ा मखौल उड़ाया था, वैसे भी हमें तो पहले से पता है, हमारे यहाँ के लोग देश को नीचे दिखाकर खुद को ऊँचा समझने की गलतफहमी सदियों से पाले हुए हैं.
अच्छा काम ना हो, तो रोना धोना की अच्छा काम हो नहीं रहा, अच्छा काम हो जाये, तो भी रोने धोने का कोई ना कोई नया बहाना ढूडने में यह पप्पू पुजारी लोग वैसे भी माहिर होते हैं.
एनीवे जिनको रोना हो वह रोते रहें, जहाँ तक हम समझ सकते हैं, हम पहले BDL के बाद अब BEL को भी बधाई देते हैं, क्योकि उसने 93 मिलियन डॉलर का इतना बड़ा एक्सपोर्ट आर्डर हांसिल किया है.
गौरतलब है, की गुजरे सितम्बर महीने में बीस हज़ार की कीमत पर भारत ने medium ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का कॉन्ट्रैक्ट टाटा एयरबस को दे दिया था.
यह तो अच्छा हुआ, की टाटा और एयरबस मिलकर इस एयरक्राफ्ट का उत्पादन करेंगे, लेकिन आपके अनुरोध के मुताबिक अब भारत एयरबस की ग्लोबल डिफेंस सप्लाई चैन का हिस्सा बन रहा है..
भले ही हम पूरा का पूरा सिस्टम खड़ा ना करें, लेकिन शुरुआत में कम से कम सिस्टम में लगने वाले कॉम्पोनेन्ट तो हम सप्लाई करने लगे हैं, इसलिए BDL के बाद BEL की उपलब्धि को हम हर बड़े काम की अच्छी शुरुआत की तरह मानते हैं.
जरा आप ही बताएं, यदि मोदी सर्कार ने ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का यह पूरा का पूरा प्रोजेक्ट मेक इन इंडिया के तहत लांच ना किया होता, तो क्या BDL और BEL को यह बड़े बड़े एक्सपोर्ट आर्डर मिल पाते.
इसी बीच दोस्तों, आज फिर शेयर मार्किट में बिकबाली हावी थी, एक और जहाँ Paytm के आईपीओ में लालची भोली भाली पब्लिक को हलाल कर दिया गया , लेकिन आपको याद होगा, जब पेटम का आईपीओ खुला था, तब हमने हाथ जोड़कर आपसे बिनती करि थी, की भाई जी ऐसे अनाप सनाप महगे दाम पर लांच किये गए आईपीओ को खरीदने से बचे.
जो हुआ सो हुआ, लेकिन दोस्तों, हम आपसे बार बार कह रहे है, मार्किट में जो गिरावट आ रही है, वह अच्छा माल सस्ते दाम पर खरीदने का सुनहरा मौका है, बस आपको चाहिए कोयले के ढेर में छुपे हीरे को पहचानने की पारखी नजर.
तभी तो हर गिरावट पर हम भारत में निवेश करने के लिए बिलकुल तैयार बैठे हैं. जैसे ही गिरावट के बाद मजबूती का संकेत मिलेगा, कैंडल चार्ट का आदेश मिलते ही, हम ETF और हाई क्वालिटी कंपनियों के शेयर सस्ते दाम पर जमा करने के मौके तलासने बैठे हैं.
अब दोस्तों, आप सोच रहे होंगे, की निवेश के लिए कैंडल चार्ट पर जब मजबूती का संकेत आएगा, तो आपको पता कैसे लगेगा, आप कैसे हाई क्वालिटी माल के सस्ते दाम की पहचान कर पाएंगे.
तो दोस्तों, आप हमारे एक छोटे से सवाल का जवाव दीजिये, आखिर कब तक आप यूट्यूब टेलीग्राम इंस्टाग्राम पर टिप मांगते रहेंगे.
आपको टिप मांगने वाला नहीं, टिप देने वाला बनना है, पूछने वाला नही बताने वाला बनना है, दूसरों पर डिपेंडेंट नहीं आत्मनिर्भर बनना है. यदि आपको भारत में निवेश के मौके अपने दम पर पकड़ना है, तो आपका स्वागत है, भारत के सर्व श्रेष्ठ आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में. जिसके बारे में समस्त जानकारी व्हाट्सप्प पर प्राप्त करने के लिए आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें