इसे कहते हैं सपनों की ऊँची उड़ान
#RealQuickAnalysis #HydrogenMission #Modilatestnews
BPCL green hydrogen unit to be India's largest
Ohmium ships its first hydrogen electrolyser unit to the US
💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आप इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके व्हाट्सप्प/Whatsapp के जरिये हमारे साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://economictimes.indiatimes.com/industry/renewables/bpcl-green-hydrogen-unit-to-be-indias-largest/articleshow/87878954.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst
आपको पता होगा, की पानी को तोड़ने पर हाइड्रोजन और ऑक्सीजन दो गैसें मिलती है, इस प्रकार मिली हाइड्रोजन को जलाने पर फिर पानी के साथ साथ मिलती है, साफ़ स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा, ना राख और ना धुएं का झंझट.
पानी को तोड़ने के लिए जिस इक्विपमेंट का इस्तेमाल किया जाता है, उसे कहा जाता है, electrolyzer , अभी थोड़े समय पहले सरकारी कंपनी गेल ने ऐलान किया था, की वह भारत का सबसे बड़ा 10 मेगावाट का electrolyzer लगाने जा रही है.
लेकिन इससे पहले की गेल अपना electrolyzer सेट अप कर पाए, BPCL भी आ गया मैदान में, और उसने यह कहकर धमाका कर दिया, की वह गेल से डबल यानि की 20 मेगावाट का electrolyzer लगा रही है.
और BPCL के इरादों का आपको अंदाज़ा इस बात से भी लग जायेगा, की वह यहाँ पर रुकने वाली नहीं है, बल्कि जैसे जैसे electrolyzer की तकनीक उन्नत और कीमत सस्ती होती चली जाएगी, वह नए नए अधिक छमता वाले electrolyzer लगाती चली जाएगी.
प्रस्तावित 20 मेगावाट का electrolyzer मध्य प्रदेश के बीना में लग रहा है. लेकिन आप परेशान ना हो, की मध्य प्रदेश में ही ऐसा क्यों हो रहा है, दोस्तों, BPCL की बीना रिफाइनरी में electrolyzer को लगाने के लिए पर्याप्त जगह मौजूद है, इसलिए वह लग रहा है बीना में.
अब सवाल उठता है, की आखिर यह सब हो क्यों रहा है, तो दोस्तों, उसका जवाब बेहद सिंपल है, मोदी सर्कार ने इन कंपनियों को टारगेट दे दिया है, की उन्हें पानी से हाइड्रोजन का उत्पादन बढ़ाना चाहिए.
एक और जहाँ BPCL जैसी कंपनियां भारत का सबसे बड़ा electrolyzer लगा रही है, वहीँ हमारी तरह आपको भी जानकर ख़ुशी होगी, की भारतीय कंपनी Ohmium International ने भारत में बनाकर पहला electrolyzer अमेरिका को एक्सपोर्ट भी कर दिया है.
भारत हो या अमेरिका हो, हर देश की कंपनी को electrolyzer की जरूरत पड़ रही है, क्योकि उन्हें अपने निवेशकों को दिखाना है, की उनके दवारा अब जीरो प्रदुषण होता है, आज कल निवेशक ऐसी ही नेट जीरो प्रदुषण फ़ैलाने वाली कंपनियों में अपना पैसा डालते हैं. इसलिए हाइड्रोजन का उत्पादन बढ़ाना महानता नहीं मजबूरी बन गयी है
तभी तो Ohmium इंटरनेशनल ने बीड़ा उठाया है, की वह भारत को हाइड्रोजन जनरेशन के मामले में ग्लोबल हब बनाके ही दम लेगा.
देख लीजिये, पिछले पंद्रह अगस्त पर ही लॉच हुआ था, नेशनल हाइड्रोजन मिशन, और आज भारत अपना सबसे बड़ा electrolyzer लगा रहा है, यहाँ तक electrolyzer अमेरिका को एक्सपोर्ट भी कर रहा है, इसे कहते हैं, बाजीराव की रफ़्तार.
इतना सब कुछ हो रहा है, दुःख इसी बात का है, की फिर भी ऐसे पप्पू पुजारी लोग भर भर के मिल जायेंगे, जिन्हे अभी भी लगता है, की मोदी सर्कार ने पिछले सात सालों में कुछ नहीं किया.
एनीवे BPCL जैसी कंपनी निवेश का एक बेहद सुनहरा अवसर अभी भी पेश कर रही है, ना सिर्फ यह इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बल्कि अब तो हाइड्रोजन का उत्पादन भी कर रही है, साथ ही साथ मोदी सर्कार इस कंपनी को निजी हाथो में सौंपने वाली है, ताकि यह और भी कुशलतापूर्वक अपना काम कर पाए.
अब आपके पास दो विकल्प हैं, पहला यह की मोदी जी देश को बेच रहे हैं, उन्हें गलियां देकर अपना ब्लड प्रेशर बढ़ाओ, दूसरा और बेहतर विकल्प है, की BPCL में निवेश करके अपना मुनाफा बढ़ाओ, आप तय कीजिये, आपको क्या करना है.
अब जरा ध्यान से सुनियेगा, 400 रुपये के नीचे बिक रहे BPCL के शेयर को खरीदने के मजबूत मौके यदि आपको अपने दम पर पकड़ना है, तो आपका स्वागत है, भारत के सर्वश्रेष्ठ आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में, जिसके बारे में समस्त जानकारी व्हाट्सप्प पर प्राप्त करने के लिए आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर कीजिये क्लिक.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें