जापान को कोटि कोटि धन्यवाद



#RealQuickAnalysis #JapanIndiaLatest #Modilatestnews

Japanese Ambassador to India visits oxygen plant in Meghalaya

💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आप इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके व्हाट्सप्प/Whatsapp के जरिये हमारे साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊

Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/

Reference -

https://www.eastmojo.com/meghalaya/2021/11/25/japanese-ambassador-to-india-visits-oxygen-plant-in-meghalaya/

 जैसा की आपको पता लग गया होगा, की साउथ अफ्रीका से कोरोना के नए रूप ने दुनिया को फिर रोने पर विवस कर दिया है. चीन के हर माल की क्वालिटी कमजोर होती है, लेकिन मानना पड़ेगा, कोरोना वायरस की क्वालिटी सबसे जबरदस्त निकली है. 


एनीवे जबकि देखना होगा, की कोरोना का यह नया भाई, कितना घातक होता है, इस दौरान हमें याद रखना चाहिए, की वह देश कौन थे, जिन्होंने हमारी कोरोना की पहली और दूसरी लहर में आगे बढ़कर मदद की थी.


इन देशो की लिस्ट में सबसे अव्वल नंबर पर आएगा, जापान का नाम. जब पुरे देश में हवा की मारामारी मची हुई थी, ऑक्सीजन संकट अपनी चरम सीमा पर पंहुचा हुआ था.


तब वह जापान ही था, जिसने दिल्ली में नहीं, दूर दराज के इलाके मेघालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए फंडिंग दी थी. क्योकि दिल्ली तो वैसे भी मीडिया की नाक के नीचे है, जब भी सर्कार ऑक्सीजन प्लांट लगाना चालू करेगी, तो दिल्ली का नंबर सबसे पहले ही आएगा, लेकिन मेघालय का क्या?? 


और अब देखिये, जापान की फंडिंग का कमाल, मेघालय में यह ऑक्सीजन प्लांट बनकर काम करने लगा है, और भारत में जापान के राजदूत ने इस चालू प्लांट की यात्रा करके उम्मीद जाहिर की है, की आगे आने वाले भविस्य में यह ऑक्सीजन प्लांट उस इलाके में रहने वाले लोगों के काम आएगा. क्योकि हर जिंदगी को बचाना सारा जहाँ बचाने के बराबर होता है. 


आज जब कोरोना का नया रूप सर उठा रहा है, तो जापान की मदद का ही असर है, की मेघालय को कम से कम ऑक्सीजन संकट के बारे में सोचना विचारना नहीं पड़ेगा. समय पर की गयी हर मदद का स्वागत किया जाना चाहिए, इसलिए हम तो जापान की मदद का आकार नहीं, जापान को उसकी अभिनव पहल के लिए धन्यवाद् देंगे.


इसी बीच कोरोना की आफत अब सर चढ़ कर बोल रही है, तो हम हर बार की तरह बार बार कह रहे हैं, की भारत में यदि आपको भरोसा है, तो भरोसा अटल होना चाहिए.


वैसे भी जब सब डरें हुए हों, बेचकर भागने लगे, तभी होता है, खरीदने का सही समय. इसलिए मौके पर हम आपसे आग्रह करते हैं, की यह अवसर मत चूकियेगा.


आपको याद होगा, अगस्त सितम्बर में हमने हाथ जोड़कर आप सभी से निवेदन किया था, की निवेश के लिए Astrazeneca, अब्बोट और फार्मा etf पर विचार कर लो कर लो, और आज देखिये कोरोना की बुरी खबर आते ही यह सबके सब उड़ान भरने लगे हैं. सब मौके का ही खेल हैं दोस्तों, कल किसी को फार्मा नहीं खरीदना था, आज सबको खरीदना है लाइन में लगकर. 


दोस्तों, हम कोई बड़े अकल्मन्द नहीं है, अपन तो सीधे साधे लोग हैं, हमें यह सब पहले से पता नहीं होता है, हमारा पॉइंट सिंपल है, भारत के भविस्य में भरोषा रखने के साथ जब सब लालची लोग खरीदें, तब बेचो, और जब सब डरकर बेचें तब खरीदो. 


आपको याद  होगा, इसी साल गुजरी मार्च अप्रैल में हमने आपसे निवेदन किया था, आज फिर कह रहे हैं दोस्तों, कोरोना के कारण शेयर मार्किट में जहाँ कही भी हाई क्वालिटी माल सस्ते दाम पर मिल रहा हो, खरीदने का मौका मिल सकता है, बस कैंडल चार्ट पर मजबूती का सिग्नल देखना होगा. फंडामेंटल एनालिसिस करके कोयले के ढेर में छिपे हीरे की पहचान करनी होगी.


यदि आप अपने दम पर टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस करना सीखना चाहते हैं, तो आपका स्वागत है, भारत के सर्वश्रेष्ठ आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में, जिसके बारे में समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर कीजिये क्लिक.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!