आखिर में हुई सच की जीत
#RealQuickAnalysis #CanadaIndialatest #Modilatestnews
CANADA NEWSIndia pushes renewed trade talks with Canada in aftermath of two Michaels China woes
💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आप इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके व्हाट्सप्प/Whatsapp के जरिये हमारे साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://canadianinquirer.net/2021/11/28/india-pushes-renewed-trade-talks-with-canada-in-aftermath-of-two-michaels-china-woes/
आपको याद होगा, साल 2018 की बात है, कनाडा ने अमेरिकन उकसाबे में आकर चाइनीस कंपनी हुआवे की एक वरिष्ठ अधिकारी को धर दबोचा, बदले में चीन ने भी कनाडा के दो नागरिको को गिरफ्त में ले लिया.
फिर जैसे ही बाइडेन साहब सत्ता में आये तो लेन देन का यह पूरा मामला शांत हुआ. लेकिन इस पुरे घटनाक्रम ने कनाडा के कान और आँख दोनों ही खोल दिए. की चीन जैसे किसी भी एक सोर्स पर जरूरत से अधिक निर्भरता सिर्फ और सिर्फ शोषण को ही जन्म देगी. तभी से कनाडा कोसिस कर रहा है, की किस तरह चीन के साथ व्यापर को सिमित रखते हुए, वह अन्य देशो और खास तोर पर भारत के साथ अपने व्यापर को बड़ा सके.
यहाँ पर गौर करना जरूरी है, की पिछले दस सालो से भारत और कनाडा के बीच ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत रुक रुक कर आगे चल रही है. परिणामस्वरूप ज्यादा कुछ नहीं हो पाया.
लेकिन हाल ही में जब मोदी जी कनाडा के प्रधान मंत्री से मिले, तो कनाडा ने अपनी आतुरता जाहिर कर दी, की अब उसे और देरी नहीं करनी है, भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट करने के लिए वह तैयार है.
पहले कनाडा आगे था, और हम पीछे थे, आज कनाडा और भारत साथ साथ मिलकर चलने को तैयार है, दूसरे सब्दो में पहले आग सिर्फ भारत की ओर लगी थी, लेकिन अब आग दोनों तरफ लगी हुई है.
परिणामस्वरूप निश्चित हुआ है, की जिस तरह भारत अन्य देशो के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट करने की कोसिस कर रहा है, वही एप्रोच कनाडा के साथ भी लागु की जाएगी.
मतलब जहाँ जहाँ दोनों देशो के बीच सहमति है, वहां वह छोटी डील पहले कर लो, आगे बड़ो, फिर बाद में जैसे जैसे मोलभाव होता रहे, वैसे वैसे फ्री एंड फेयर ट्रेड डील का आकर बढ़ता चला जायेगा.
एक बार में ही पूरी डील करने के चक्कर में दस साल निकल गए, और उसका अभी भी कोई अता पता नहीं है, की वह होगी भी की नहीं. इसलिए अच्छा है, की चलो देर से ही सही लेकिन दोनों देश अब अपना रवैया बदल रहे हैं, और हम उम्मीद कर सकते हैं, की अगले कुछ ही महीनो में दोनों देशो के बीच कम से कम पहली छोटी फ्री एंड फेयर ट्रेड डील हो जाएगी.
चलो अच्छा है, देर से ही सही लेकिन कनाडा अपनी भूल सुधार रहा है, अब जाके उसके ध्यान में आ रहा है, की लोकतान्त्रिक भारत तानाशाही चीन की तुलना में हमेसा बेहतर है.
इसी बीच दोस्तों, जैसा की हम सभी ने बहुत पहले से चर्चा की थी, की धीरे धीरे टेलीकॉम कम्पनिया अपने अपने बिलों के दाम बढ़ाएंगी, पहले एयरटेल और आईडिया ने अब जिओ ने भी अपने बिल बड़ा दिए.
आपको तो पता है, आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स के अंतर्गत हम लम्बे समय से आईडिया को कवर कर रहे हैं, ताकि इसके पहले की आपके टेलीफोन का बिल बड़े, आप इस पुरे घटनाक्रम से लाभ उठा सकें., इसलिए अब गौर से सुनियेगा, आज एयरटेल और जिओ की तुलना में सबसे अच्छा तोड़ फोड़ मुनाफा खड़ा किया है, आईडिया ने, और हम कोई हवा हवाई बात नहीं कर रहे हैं, आज सुबह मार्किट में मातम था, लेकिन जब आईडिया में उछाल आया तो हमारे कई आत्मनिर्भर इन्वेस्टर्स ने आज सुबह मोटी चांदी भी काटी है.
इसी तरह आप भी मुनाफे के मौके अपने दम पर पकड़ पाएं, इसके लिए आप तुरंत शामिल हो जाएँ, भारत के सर्वश्रेष्ठ आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में, जिसके बारे में समस्त जानकारी व्हाट्सप्प पर प्राप्त करने के लिए आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर कीजिये क्लिक.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें