काम पड़ा तो फिलीपीन्स को भारत आया याद
#RealQuickAnalysis #PhilipinesIndiaLatest #Modilatestnews
Philippines pushes early PTA with India to strengthen economic partnership
💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आप इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके व्हाट्सप्प/Whatsapp के जरिये हमारे साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/foreign-trade/philippines-pushes-early-pta-with-india-to-strengthen-economic-partnership/articleshow/87987903.cms
https://www.rfa.org/english/news/china/philippines-southchinasea-11292021151419.html
सायद आपको जानकारी होगी, की पिछले कुछ दिनों से चीन और फिलीपीन्स के बीच तनातनी बहुत बढ़ गयी है, चीन के साथ चल रहे इस समुद्री सीमा विवाद के कारण फिलीपीन्स फड़फड़ा रहा है.
टूटा फूटा फिलीपीन्स का जहाज समुद्र में फंसा हुआ है, चीन से वह तक सहा नहीं जा रहा है, और वह फिलीपीन्स का हाथ मरोड़ रहा है, ताकि वह इस जहाज और उस समुद्री हिस्से से अपना दावा छोड़ दे.
यही होता है, उन देशो के साथ जिन्हे दोस्त और दुश्मन का फ़र्क़ करना नहीं आता है, फिलीपीन्स के नेता चाइनीस धुन पर नाचते रहे, इस उम्मीद में की कभी ना कभी तो वह दिन आएगा, जब चाइनीस तानाशाह उनका नाच देख कर खुस होंगे. लेकिन असलियत में फिलीपीन्स के साथ क्या हो रहा है, वह हम सभी के सामने है.
इधर कुआ उधर खाई देख, परेशां फिलीपीन्स आ गया है भारत की शरण में. अब उसे भारत से दोस्ती की दरकार है. तभी तो वह आशा कर रहा है, की भारत उसके साथ अपने preferential ट्रेड एग्रीमेंट को हरी झंडी दिखा दे.
चूँकि भारत का आसियान के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट है, इसलिए आसियान का हिस्सा होने के कारण फिलीपीन्स को उसका पहले से ही लाभ मिल रहा है, लेकिन अब वह चाहता है, की भारत अलग से फिलीपीन्स के माल पर ड्यूटी कम करे अथवा ख़तम करे,
ताकि दोनों देशो के बीच व्यापर बड़े. फिलीपीन्स को असलियत में दर्द यह है, की जितना वह भारत को माल बेचता है, उससे कई गुना अधिक माल वह भारत से खरीदता है, इसलिए वह चाहता है, की इस प्रस्तावित अग्रीमेंट के बल पर भारत को वह और माल बेच पाए.
फिलीपीन्स अपने हितों को साध रहा है, बिलकुल ठीक है, लेकिन भारत ने भी तो ऐसा ही करना चाहिए, आखिर हम कैसे फिलीपीन्स के माल को भारतीय मार्केट रोंधने की खुली छूट दे सकते हैं.
पॉइंट सिंपल है, फिलीपीन्स को चीन से परेशानी है, तो उसे चीन से दो दो हाथ करने चाहिए, चीन से हैरान परेशां देशो की मरहम पट्टी करने का ठेका भारत ने थोड़े ही ले रखा है.
हाँ, यदि एग्रीमेंट ऐसा हो, की जिससे भारत और फिलीपीन्स दोनों को बराबर लाभ हो तो बात अलग है, डील बराबर की होनी चाहिए, दोस्त के साथ हो या दुश्मन के साथ.
अब दोस्तों आपको बताते हुए हमें प्रशन्नता हो रही है, की आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स के अंतर्गत हमने Rsystem नामक एक कंपनी को कवर किया हुआ है, और फिसले एक सप्ताह में जब मार्केट में उठा पटक चल रही थी, तब Rsystem ने दे दिया है, पचास प्रतिशत से भी अधिक का रिटर्न. और हमारे कई आत्मनिर्भर इन्वेस्टर्स ने Rsystem की इस उड़ान में पैसा भी बनाया है.
अब आप जरा ध्यान से सुनियेगा, एक जनवरी 2022 से हमें आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स की फीस बढ़ानी पड़ रही है, इसलिए आपसे अनुरोध है, की यदि आपको आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स ज्वाइन करना है, तो कृपया 31 दिसंबर 2021 के पहले जल्दी से जल्दी कम कीमत पर ज्वाइन कर लीजिये. और इस प्रकार भारत के सर्वश्रेष्ठ आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स के रूप में अगले साल के लिए अपने आप को दीजिये सबसे अच्छा न्यू ईयर गिफ्ट.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें