यूरोप इंडिया ने मिलकर मचा दी खलबली

#RealQuickAnalysis #EuropeIndiaLatest #Modilatestnews

 EIL and CHEMPOLIS enters into Strategic Alliance for Green Technologies 

💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आप इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके व्हाट्सप्प/Whatsapp के जरिये हमारे साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊

Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/

Reference -

https://www.tickertape.in/stocks/engineers-india-ENGI?checklist=basic&chartScope=1d

https://archives.nseindia.com/corporate/ENGINERSIN_25112021183716_eilpressreleasestrategicalliancewithCHEMPOLIS.pdf

हम सभी को पता है, की मोदी सर्कार ने निर्णय लिया है, की साल 2025 तक पेट्रोल और डीजल ईंधन में बीस प्रतिशत इथेनॉल मिलाया जायेगा.


इस उपाय से जहाँ एक और खाड़ी के महंगे कच्चे तेल पर भारत की निर्भरता ख़तम होगी, वही दूसरी ओर भारतीय किसानो के लिए आय का एक अन्य श्रोत डेवेलोप होगा.


इसी दिशा में भारत की दिग्गज कंपनी engineers इंडिया लिमिटेड जो की सालों से आयल एंड पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के ऊपर काम किया करती थी, उसने फ़िनलैंड की कंपनी chempolish के साथ स्ट्रेटेजिक अलायन्स कर लिया है.


इस अलायन्स का महत्वा देखिये अब आप, आपका दिल खुस ना हो जाये तो कहना आप.


दोस्तों, chempolish के पास आधुनिक टेक्नोलॉजी मौजूद है, जिसके बल पर किसी भी प्रकार के बायोमास से इथेनॉल बनाया जासकता है. बायोमास बोले तो शक्कर से लेकर कचरा, कुछ भी हो.


ना केवल इथेनॉल बल्कि इस कंपनी के पास ऐसी टेक्नोलॉजी मौजूद है, जिसके बल पर उदहारण के लिए शक्कर से स्पेशल केमिकल का उत्पादन भी किया जा सकता है, 


सायद आपको जानकारी हो, कच्चे तेल का उपयोग करके कई केमिकल का प्रोडक्शन किया जाता है, जो ना केवल महंगे बिकते हैं, बल्कि उनकी उपयोगिता भी बहुत अधिक है.


अब जब chempolis और engineers इंडिया लिमिटेड के बीच यह गठबंधन तैयार हो गया है, तो chempolish की टेक्नोलॉजी भारत में बड़े पैमाने पर तैनात की जा सकती है.


engineers इंडिया लिमिटेड जो की अभी तक केवल सरकारी तेल कंपनियों जैसे की ONGC और BPCL के लिए पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के ऊपर काम किया करती थी, वही engineers इंडिया लिमिटेड इन कंपनियों और साथ में प्राइवेट सेक्टर की अन्य कंपनियों के लिए बायोमास से इथेनॉल प्रोडक्शन के बड़े बड़े प्रोजेक्ट के लिए कंसल्टेंसी और सलूशन डिज़ाइन करने का काम करने लगेगी.


आपको सायद जानकारी हो, ना केवल शुगर फैक्ट्रीज बल्कि BPCL HPCL और IOCL जैसी कम्पनिया बड़ी बड़ी इथेनॉल रिफाइनरी लगाने जा रही है. जिनमे हाई टेक्नोलॉजी की जरूरत को अब engineers इंडिया लिमिटेड यूरोपियन chempolish के साथ मिलकर पूरा करेगी.


जैसे जैसे हम पेट्रोल डीजल से इथेनॉल की तरफ बढ़ रहे हैं, वैसे वैसे engineers इंडिया लिमिटेड के भविस्य पर भी सवालिया निसान लग गया था, की वह भविस्य में क्या करेगी?? कहीं इतनी शानदार कंपनी को बंद तो नहीं करना पड़ जायेगा.


लेकिन अब आप स्वयं देख लीजिये, मौका मिले तो भारतीय सरकारी कंपनियां भी यूरोप की बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ भविस्य के लिए अलायन्स बना सकती है. इस प्रकार engineers इंडिया लिमिटेड ने तो अपने भविस्य को सुरक्षित कर लिया है, यह ठीक उसी प्रकार है, जिस प्रकार NTPC और कोल् इंडिया अब सोलर पावर प्लांट लगा रहे हैं.


कहने की जरूरत नहीं है, यदि बायोमास से इथेनॉल के साथ साथ महगे महगे सुपर स्पेशल केमिकल का उत्पादन किया जायेगा, तो किसानो की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी.


चलो engineers इंडिया लिमिटेड और किसानो के लिए तो अच्छी खबर हो गयी, लेकिन आपको लग रहा होगा, की भाई जी, मुझे किया मिलेगा, मैं क्यों खुस हूँ.


तो दोस्तों, उसका जवाब है, की आप चाहें तो engineers इंडिया लिमिटेड जैसी कंपनियों में निवेश के मौके तलाश सकते हैं, आप engineers इंडिया लिमिटेड का यह टेक्निकल चार्ट देखें, और यदि आपने आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स ज्वाइन कर रखा होता, तो अभी तक आपके मुँह में पानी आगया होता. 


इथेनॉल का काम करने वाली कंपनियों को मार्किट में महगा भाव मिलता है, और engineers इंडिया लिमिटेड अभी सत्तर के भाव पर उपलब्ध है. चलो यदि इसका भाव भी ना बड़ा तो भी इसकी डिविडेंड यील्ड अच्छी है. 


दोस्तों, ध्यान दीजियेगा, हम आपको engineers इंडिया लिमिटेड में निवेश करने की सलाह राय अथवा टिप नहीं दे रहे हैं, 


कहने का मतलब सिर्फ यह है, engineers इंडिया लिमिटेड जैसी ही अच्छी और सस्ती कंपनियों में निवेश के मौके पकड़ने, टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस की कला सीखने के लिए आपका स्वागत है, भारत के सर्वश्रेष्ठ आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में, जिसके बारे में समस्त  जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर कीजिये क्लिक.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!