सालों की मेहनत हुई सफल
#RealQuickAnalysis #FranceIndiaLatest #Modilatestnews
Indian, French navies achieve ‘plug and fight’ capability
💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आप इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके व्हाट्सप्प/Whatsapp के जरिये हमारे साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://www.hindustantimes.com/india-news/indian-french-navies-achieve-plug-and-fight-capability-101637766867375.html
जो दोस्त साथ मिलकर खेलते हैं, वही साथ मिलकर दुश्मन के खिलाफ लड़ते भी है. हाल ही में भारत और फ्रांस की नौ सेनाओ के बीच हुआ युद्धाभ्यास.
अब आपको लग सकता है, की ऐसे युद्ध अभ्यास तो होते रहते हैं, इसमें क्या खास बात हो गयी, तो दोस्तों, जरा गौर फरमाएं, पहली बार भारत और फ्रांस ने इस युद्ध अभ्यास में दिखाई, प्लग एंड फाइट की कैपबिलिटी.
अब सवाल उठता है, की आखिर यह कैपबिलिटी होती क्या है. तो दोस्तों, बेहद सरल सब्दो में यदि आप म्यूजिक सिस्टम घर लेकर आये, तो आपको बस उसे पावर और टीवी के साथ प्लग करना होगा और वह प्ले करने लगेगा, बिना किसी देरी के आप बेहतर आवाज सुन पाएंगे.
मतलब म्यूजिक सिस्टम को चालू करने में कोई ज्यादा समय नहीं लगता है, सब काम झटपट तुरंत हो जाता है.
ठीक इसी प्रकार भारत और फ्रांस ने डेवेलोप कर ली है, प्लग एंड फाइट कैपबिलिटी, जिसके तहत यदि फ्रेंच नेवी के युद्ध पोत जंगी जहाज और लड़ाकू विमान हिन्द महासागर में आते हैं, तो वह तुरंत भारतीय नौसेना के साथ मिलकर लड़ पाएंगे.
बोले तो फ्रेंच और इंडियन नेवल सिस्टम्स को आपस में कनेक्ट करने, मिलकर योजना बनाने में कोई समय नहीं लगेगा, किसी भी आपातकाल में हम दोनों देशो का जो प्रभावशाली जवाब होगा, उसे तुरंत और तीब्रता के साथ प्रस्तुत कर दिया जायेगा.
आपको यह लग सकता है, की इसमें कौन सी बड़ी बात हो गयी, तो आप जरा थोड़ा सोचिये, हमें किसी दोस्त के साथ मिलकर दूर किसी की शादी में जाना होता है, तो भी एक साथ मिलकर जाने का प्लान बनाना और उस पर अमल करना कोई आसान काम नहीं होता है. इसलिए कृपा करके इस प्लग एंड फाइट कैपबिलिटी को हलके में ना लें.
इसे Develop करने के लिए दोनों देशो की सेनाओ के कम्प्लेक्सट सिस्टम को एक दूसरे के साथ कम्यूनिकेट करना सीखना होगा, साथ ही साथ मानवीय स्तर पर भी अधिकारियो और सैनिको को एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करना होगा.
वैसे भी इंडियन नेवी के साथ फ्रेंच नेवी भी हिन्द महासागर के चप्पे चप्पे पर नजर रखना चाहती है, तभी तो यह बेहद जरूरी है, की दोनों के बीच प्लग एंड फाइट कैपबिलिटी भी हो. जब मंजिल एक है, तो क्यों ना हम साथ मिलकर चलें
अब जब हमने यह छमता दिखा दी है, तो चीन और पाकिस्तान दोंनो ही रंगे बिल्लों के मुँह लाल हुए पड़े हैं. अच्छा होगा, की अगली बार कोई खुरापात करते समय यह दोनों देश इस गफलत में ना रहे, की भारत और फ्रांस जवाब देने में कोई देरी करेंगे
भारत और फ्रांस युद्ध लड़ने के लिए नहीं बल्कि उसे रोकने के लिए यह कैपबिलिटी समय से पहले विकसित कर रहे हैं, और उसे सीना ठोककर सबको दिखा भी रहे हैं, जिसे देखना हो देख ले, कैसा रंग जमता है, जब इंडिया फ्रांस साथ मिलकर मैदान में उतरते हैं.
इसी बीच दोस्तों, सायद आपको जानकारी होगी, शेयर मार्केट 17500 के स्तर पर संघर्ष कर रहा है, लेकिन जहाँ इंडेक्स लेवल पर कम गिरावट आयी है, वही स्टॉक्स के लेवल पर अच्छी खासी गिरावट आ चुकी है. और यदि गिरावट गहराई, तो top क्वालिटी माल सस्ते दाम पर बटोरने का बेहतर मौका मिल सकता है.
याद रखियेगा, यही 17 हज़ार की निफ़्टी अगले दस सालों में नव्वे हज़ार के पार खड़ी होगी, उच्च गुणवत्ता वाले सस्ते निवेश के मौके अपने दम पर पकड़ने के लिए आप शामिल हो जाएँ, भारत के सर्वश्रेष्ठ आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में. जिसके बारे में समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर कीजिये क्लिक.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें