यूरोप से उखाड़कर भारत में खड़ी कर दी नई फैक्ट्री
Schaeffler India rises after signing MoU with Tamil Nadu Govt
Schaeffler to set up new Rs 300 crore plant in Tamil Nadu
💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आप इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके व्हाट्सप्प/Whatsapp के जरिये हमारे साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://www.business-standard.com/article/news-cm/schaeffler-india-rises-after-signing-mou-with-tamil-nadu-govt-121112300561_1.html
https://www.autocarpro.in/news-national/schaeffler-to-set-up-new-rs-300-crore-plant-in-tamil-nadu-80514
जबकि हमारे चारों और बना हुआ है, निराशा और हताशा का माहौल. इसी बीच आयी है, एक ऐसी खबर जिसे सुनकर आपमें आशा और उम्मीद का संचार होगा.
तो हुआ यूँ दोस्तों, की जर्मनी की ऑटो कॉम्पोनेन्ट और बेअरिंग बनाने वाली दिग्गज कंपनी Schaeffler टेक्नोलॉजीज जो की कई वर्षो से भारत में कार्यरत है, उसने निर्णय लिया है, की वह भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाएगी.
ताकि अभी जो कॉम्पोनेन्ट उसे दूसरे देशो में लगी अपनी फैक्ट्रियो से मंगाने पड़ते हैं, उनका उत्पादन भारत में ही किया जा सके, और इसके लिए वह तीन सौ करोड़ का निवेश करके एक दम नया प्लांट सेट अप कर रही है. सरल सब्दो में वह अपने यूरोप के प्लांट अब भारत में ही लगा रही है, ताकि इम्पोर्ट की जरूरत ही ना पड़े.
यह जो नया प्लांट लग रहा है, उसमे खासतौर पर ट्रेक्टर के लिए ट्रांसमिशन कॉम्पोनेन्ट का प्रोडक्शन किया जायेगा. और भी अच्छी बात यह है, की तमिलनाडु में यह जो तीन सौ करोड़ का नया प्लांट लगने जा रहा है, उसमे तीन सौ लोगों को सीधी नौकरी मिलेगी. आम तौर पर यदि एक व्यक्ति को डायरेक्ट रोजगार मिलता है, तो करीब करीब तीन लोगों को indirect एम्प्लॉयमेंट भी मिलता है, इसलिए इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है, की इस नई फैक्ट्री से कम से कम एक हज़ार लोगों को लाभ मिलेगा ही मिलेगा.
लोकल प्रोडक्शन तो बढ़ेगा, अब यदि आप में से कुछ लोगों को लग रहा हो, की यह नया प्लांट तमिलनाडु में क्यों लग रहा है, तो दोस्तों, इसके लिए प्रयास भी तो तमिलनाडु सर्कार कर रही है, और वैसे भी Schaeffler टेक्नोलॉजीज वहां काफी सालों से काम कर रही है.
इसलिए तमिलनाडु की प्रगति से जलने से अच्छा होगा, की हम अपने अपने राज्य के नेताओं से पूछे की आखिर वह Schaeffler टेक्नोलॉजीज जैसी विश्व विख्यात कंपनियों को आकर्षित करने के लिए थोड़ी सी एक्स्ट्रा मेहनत क्यों नहीं करते हैं.
जहाँ तक हम समझ सकते हैं, हर राज्य अपने अपने हिसाब से प्रगति करे, तभी तो भारत प्रगति करेगा.
लेकिन आप ही बताएं, यदि भारत का भविस्य इतना ही अंधकारमय है, तो Schaeffler टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियां अपने यूरोप के प्लांट अब भारत में क्यों लगा रही है, क्या इस कंपनी को जमीं और कहीं पर नहीं मिल रही है?? अरे भाई जी, कुछ तो होगा भारत में??
और जबकि भारत में यह कंपनी अपना प्रोडक्शन बढ़ा रही है, ध्यान दीजियेगा अब, पिछली तिमाही में इस जर्मन मल्टीनेशनल कंपनी ने भारत में अपनी सेल्स में पचास फ़ीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.
दोस्तों, इस बात की सम्भावना बहुत अधिक है, की आप जिस किसी भी वाहन में यात्रा करते हो, उसमे Schaeffler टेक्नोलॉजीज की बेअरिंग अथवा ट्रांसमिशन कॉम्पोनेन्ट लगे हों.
अब दोस्तों, आपको बताते हुए हमें खुसी हो रही है, की अगस्त सितम्बर महीने में हमने अपने आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स के अंतर्गत साझा किया था, tanla प्लेटफार्म को, जिसने पिछले तीन महीनो में दे डाला है, नव्वे से सौ प्रतिशत का रिटर्न, वह भी तब जब मार्किट यहाँ से वहाँ हो गया. जहाँ तक tanla प्लेटफार्म का सवाल है, आपको याद होगा, हमने इसकी तोड़ फोड़ परफॉरमेंस को पहले भी इसी चैनल पर कई बार आपके सामने पेश किया है.
कोई नहीं यह मौका तो निकल गया,दोस्तों. लेकिन भविस्य में इसी तरह निवेश के जबरदस्त मौके अपने दम पर पकड़ने के लिए आप तुरंत शामिल हो जाएँ, भारत के सर्वश्रेष्ठ आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में, जिसके बारे में समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गई लिंक पर क्लिक कीजियेगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें