भारत ने रचा नया कीर्तिमान



#RealQuickAnalysis #IndianExport #Modilatestnews

Piyush Goyal Says India Can Be Global Diamond Trade Hub As Exports Double This Fiscal Year

💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आप इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके व्हाट्सप्प/Whatsapp के जरिये हमारे साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊

Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/

Reference -

https://www.republicworld.com/india-news/general-news/piyush-goyal-says-india-can-be-global-diamond-trade-hub-as-exports-double-this-fiscal-year.html

एक बार फिर हमारे देश दुनिया के ऊपर कोरोना की काले बादल मंडराने लगे हैं. फिर निराशा और आशा के बीच लड़ाई मुकाबले  की हो चली है. 


हालाँकि अभी देखना बाकी है, की कोरोना का नया रूप कितना कहर ढाता है. लेकिन इस हताशा के माहौल में जब ना आज का पता है, और नाही कल की कोई खबर है, तब हम लेकर आये हैं, एक ऐसा डेवलपमेंट जिसे सुनकर आपको अच्छा लगेगा.


सायद आपको जानकारी होगी, जेम्स और ज्वेल्लेरी सेक्टर में बड़े पैमाने पर रोजगार मिलते हैं, और भारतीय कारीगरों ने पूरी दुनिया में अपने काम का लोहा मनवाया है.


अब आप देखिये भारत की मेहनत का कमाल, इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर के बीच भारत से होने वाला जेम्स और ज्वेल्लेरी एक्सपोर्ट में पिछले साल की इसी समयावधि की तुलना में जस्ट डबल हो गया है. इसे कहते हैं, शानदार प्रगति.


अब आपका यह कहना बिलकुल बाजिव हो सकता है, पिछले साल कोरोना की पहली लहर में भारतीय जेम्स और ज्वेल्लेरी का एक्सपोर्ट बहुत कम हुआ था, इसलिए इस साल जो एक्सपोर्ट डबल हो गया है, उसमे कोई बड़ी बात नहीं है.


लेकिन दोस्तों, हम इस पुरे घटनाक्रम को आधा गिलास भरा है, की मानसिकता से देखते हैं, क्योकि इस साल कोरोना की दूसरी लहर के बाबजूद भारत से जेम्स और ज्वेल्लेरी के एक्सपोर्ट में यह शानदार उछाल आया है. रिकवरी करि है हमने और वह भी शान से.


आप ही बताएं, क्या यह रिकवरी हाथ पर हाथ धरे बैठने से हुई है, भारत सर्कार ने जेम्स और ज्वेल्लेरी सेक्टर को ना सिर्फ फोकस एरिया बनाया, बल्कि उसके एक्सपोर्ट को प्रमोट भी किया गया.


अब तो भारत सर्कार जेम्स और ज्वेल्लेरी सेक्टर के साथ मिलकर कोसिस कर रही है, की भारत ग्लोबल डायमंड ट्रेड हब के रूप में उभरे.  जाहिर है, यदि इस लक्ष्य में हम कामयाब हुए, तो बड़े पैमाने पर रोजगार के नए नए अवसर भी पैदा होंगे.


इसलिए हम तो भारतीय कारीगरों को उनके कोसल मेहनत और सफलता के लिए बधाई देते हैं.  कोरोना काल खंड में  जब चारो और नेगेटिव न्यूज़ का बोलबाला है, तो पॉजिटिव न्यूज़ को भी तो प्रोत्साहन मिलना चाहिए.


इसी बीच ओमीक्रॉन कोरोना वायरस, जो सुनने में ही भयावह लगता है, उसके कारण दुनिया भर के शेयर मार्किट के मुँह लाल पीले हो रहे हैं. भारतीय शेयर मार्किट भी कल टूटेगा या खड़ा रह पायेगा, इस बात की चर्चा जोरों पर है.


लेकिन इस दौरान हमेशा की तरह भारत में अपना भरोषा अटल है, और अच्छा माल सस्ते दाम पर खरीदने के लिए अपन तैयार बैठे हैं. फंडामेंटल एनालिसिस से अच्छे माल के सस्ते दाम की पहचान हो जाती है, और टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से कैंडल चार्ट पर मजबूती का संकेत मिलते ही अच्छा माल सस्ते दाम पर खरीदने के मौके पकड़ने की हम कोसिस करने वाले हैं.


यदि आपको भी फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस में पारंगत बनना हो, तो आपका स्वागत है भारत के सर्वश्रेष्ठ आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में, जिसके बारे में समस्त जानकारी व्हाट्सप्प पर प्राप्त करने के लिए आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर क्लिक कीजियेगा.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!