नामुमकिन को मुमकिन ऐसे किया जाता है
#RealQuickAnalysis #JapanIndiaLatest #Modilatestnews
Osaka Gas: Osaka Gas Becomes the First Japanese Company to Participate in City Gas Distribution Business in India
💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक 👉🏻 ( https://local.google.com/place?id=16866896519534394514&use=posts&lpsid=CIHM0ogKEICAgICmlNP7gAE) पर क्लिक करके आप समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/japans-osaka-gas-enters-indias-urban-gas-distribution-market/articleshow/88389837.cms
https://www.businesswire.com/news/home/20211219005139/en/%C2%A0Osaka-Gas-Osaka-Gas-Becomes-the-First-Japanese-Company-to-Participate-in-City-Gas-Distribution-Business-in-India
सायद आपको जानकारी हो, की भारत सरकार ने साल 2019 में निर्णय लिया था, ऊर्जा के एक श्रोत के रूप में नेचुरल गैस का हिस्सा 6% से बढ़ाकर 15 फ़ीसदी कर दिया जायेगा.
इस प्रकार एक बात तो कन्फर्म हो गयी थी, की CNG व्हीकल हो, घर, व्यापारिक और इंडस्ट्रियल संस्थानों में नेचुरल गैस के उपयोग को बढाने पर भारत सरकार की पूरी पूरी फोकस रहेगी.
यदि आप दिल्ली और मुंबई जैसे इलाको से ताल्लुक रखते हैं, तो आपकी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां जैसे की IGL और MGL के बारे में पक्के से पता होगा.
जबकि IGL और MGL जैसी कंपनियां सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन की फील्ड में पहले से अच्छा काम कर रही है, अब इसी छेत्र में नई एंट्री होने जा रही है, जापान की.
जापान की दूसरी सबसे बड़ी गैस सप्लायर ओसाका गैस ने कर लिया है, भारत में पदार्पण
इस प्रकार भारत में अपना अर्बन नेचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम सेट अप करने के लिए जापानी कंपनी ओसाका गैस 120 मिलियन डॉलर का शुरुआती निवेश भी करने जा रही है.
और भारत में निवेश करने के पहले ही उसने सुनिश्चित किया है, की उसके पास 12 एरियाज में गैस सप्लाई करने का लाइसेंस अगले पच्चीस सालो के लिए है.
कहने का मतलब सिर्फ यह है, की जब जापानी कंपनी ओसाका को भविस्य के प्रति अस्वासन मिला, तभी वह भारत में इतना बड़ा निवेश कर रही है. 120 मिलियन का तो यह शुरुआती निवेश है, आप बिलकुल टेंशन ना लें, जैसे जैसे कारोबार बढ़ता रहेगा, वैसे जापानी पैसे की व्यवस्था भी होती रहेगी.
अभी भारत में चालीस लाख ऐसे वाहन हैं, जो ईंधन के रूप में CNG का इस्तेमाल करते हैं, कहने का मतलब सिर्फ यह है, की CNG की वर्तमान डिमांड यह दिखाने के लिए काफी है, की यदि भारत सरकार के द्वारा उचित सहयोग दिया जाता रहा, तो गैस की डिमांड बढ़नी ही बढ़नी है.
तभी तो जापानी ओसाका गैस ने विस्वास के साथ भारत में प्रवेश किया है, जिन जिन इलाको में ओसाका गैस डिस्ट्रीब्यूशन और सप्लाई करेगी, उन उन इलाको में रहने वाले लोग सस्ते दाम पर बेहतर गैस सप्लाई की उम्मीद रख सकते हैं.
आपको तो पता है, भारत एक बहुत ही काम्प्लेक्स लोकतंत्र है, इसलिए यहाँ पर कुछ भी करना आसान नहीं होता है, इस दौरान जापान तमाम मुस्किलो के बाबजूद आज भी नए नए इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में जिस तरह निवेश करता चला जा रहा है, वह साफ़ करता है, की जापान को हम आपने दोस्तों में गिन सकते हैं.
हम उम्मीद करते हैं, की जापानी कंपनी ओसाका का भारत में भविस्य उज्जवल हो, वह मुनाफा कमाए, और भारतीय कस्टमर्स का भी ख्याल रखे, जिस दोस्ती में दोनों पक्षों का लाभ होता है, वह दोस्ती भविस्य में मजबूत बनी रह पाती है.
दोस्तों, जैसा की आपको जानकारी लग गयी होगी, की आज का दिन भारतीय शेयर मार्केट के लिए बहुत बुरा साबित हुआ, चारों तरफ बिकवाली का माहौल था.
इस डर के वातावरण में भारत में अपना भरोषा अटल है, और एक निश्चिंत निवेशक के रूप में हम गिरावट के दौरान अच्छे माल को सस्ते दाम पर खरीदने के लिए बिलकुल तैयार बैठे हैं.
यदि आपको भी अपने दम पर अच्छे माल की पहचान करके उसे सस्ते दाम पर बिलकुल मौके पर खरीदना है, तो आपको सीखना होगा, टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस की कला.
इसलिए हम आपका स्वागत करते हैं, भारत के सर्वशेष्ठ स्टॉक मार्केट कोर्स आत्मनिर्भर इंवेस्टर कोर्स में. १ जनवरी 2022 को फीस में पचास फ़ीसदी इजाफे के पहले आप कोर्स को पक्के से ज्वाइन कर लीजिये, आत्मनिर्भर इंवेस्टर कोर्स के बारे में समस्त जानकारी के लिए आप इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर क्लिक कीजिये.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें