रंगे हाथो पकड़ी गयी चाइनीस मोबाइल कंपनियां

#RealQuickAnalysis #ChinaIndiaLatest #TaxRaidOnChinesecompaniese

I-T searches at Chinese telecom firms

Xiaomi to Oppo: Income tax raids on China, Taiwan phone makers

💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक 👉🏻 ( https://local.google.com/place?id=16866896519534394514&use=posts&lpsid=CIHM0ogKEICAgICmlNP7gAE) पर क्लिक करके आप समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊

Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/

Reference -

http://timesofindia.indiatimes.com/articleshow/88441082.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst

https://www.business-standard.com/article/current-affairs/xiaomi-to-oppo-income-tax-raids-on-china-taiwan-phone-makers-121122300049_1.html

 जब भी कभी हम मोबाइल खरीदने जाते हैं, तो अधिकतर बार यह स्मार्ट सा लगने वाला लॉजिक दिया जाता है, हमें चाइनीस कंपनी जैसे की xiaomi ओप्पो वन प्लस के मोबाइल इसलिए खरीदने पड़ते हैं, क्योकि वह बेहद सस्ते दाम पर बहुत ही ज्यादा फीचर्स देते हैं.


लेकिन इन चाइनीस कंपनियों की असलियत यह है, की यह भारत सर्कार को टैक्स ही पे नहीं करती है, साल दर साल मोबाइल फ़ोन बेचने से इन्हे होता जबरदस्त लाभ है, लेकिन यह सर्कार को दिखाती थे की हमें तो देखो घाटा हो रहा है, इसलिए हम पर कोई टैक्स की देनदारी नहीं बनती है.


सैकड़ों करोड़ों का टैक्स चोरी करके इन कंपनियों ने indirectly हम सभी को लूटा है, यदि यह कंपनियां टैक्स अदा करती तो उसका इस्तेमाल किया जाता सामाजिक जनकल्याण और इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन में. जिसका लाभ कभी न कभी हम सभी तक पहुँचता ही पहुँचता.


परन्तु चाइनीस कंपनियों की नियत में ही खोट थी, इसलिए तो वह टैक्स के चोरी कर रही थी, हो सकता है, उसी टैक्स चोरी का थोड़ा सा लाभ हमें पहुंचाते हुए वह अपने मोबाइल की कीमतों को जानबूझकर कम रखती हो.


कहने का मतलब यह है दोस्तों, तिल में से ही तेल निकलता है, चाइनीस मोबाइल सस्ते हैं, तो उसका कारण टैक्स चोरी है, थोड़ा सा सस्ता मोबाइल खरीदकर हम खुश होते रहे, और चाइनीस कम्पनिया जमकर टैक्स चोरी करके majority मलाई उड़ाती रही.


लेकिन अब इस पुरे गोरख धंधे पर लगने वाली है रोक, क्योकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने xiaomi ओप्पो वन प्लस सभी के ऑफिस पर ताबड़तोड़ रैड डाल दी है.


और इस लपेटे साथ में आ गयी हैं, फॉक्सकॉन और डिक्सॉन टेक्नोलॉजी जैसी वह कंपनियां भी आ गयी हैं, जिन्होंने हाल ही में चाइनीस कंपनियों के लिए मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का काम चालू किया था.


और यह जरूरी भी है, क्योकि जब पूरी की पूरी सप्लाई चैन पर एक ही बार में रैड डाली जाएगी, तभी तो दूध का दूध और पानी का पानी किया जा सकता है, पता तो पड़े, की सप्लाई चैन में कौन कितना टैक्स चोरी कर रहा है.


यहाँ पर फिर हाई लाइट करना जरूरी है, की यह टैक्स चोरी कोई सर्कार के खिलाफ नहीं हो रही है, यह चाइनीस कम्पनिया इस प्रकार हम सभी का हक़ मारती रंगे हाथों पकड़ी गयी है.


एक आम आदमी दिन रात खून पसीना एक करके थोड़ी बहुत सैलरी कमाता है, लेकिन सैलरी मिलने के पहले ही टीडीएस काट लिया जाता है,  साबुन तेल से लेकर मोटर साइकिल गाड़ी घर, वह जो भी लेता है, उसके हर ट्रांसक्शन पर टैक्स की मार पड़ती है.


तो आप ही बताएं, क्या हमारे दुश्मन नंबर एक चाइना की यह कंपनियां कोई आसमान से उतर कर आयी है, इसलिए Income Tax department ने टैक्स रैड डालकर बिलकुल एक दम सही किया है. और यह भविस्य में भी होता रहना चाहिए.


इसी बीच सोमवार को जो निफ़्टी 16 हज़ार का लेवल तोड़ने वाला था, आज वही 17 हज़ार का लेवल पार करके खड़ा हो गया है, हलाकि उसे अभी भी इस लेवल पर टिकने में मुश्किल आ रही है. 


सायद आपने नोटिस किया हो, इस पूरी उठा पटक के दौरान, हमारा भारत में भरोसा अटल रहा, हमने कभी भी डर नहीं फैलाया, और आज हम पूरी हिम्मत के साथ फिर कहते हैं,  जिस निफ़्टी को आज 17 हज़ार पार करने में पसीने छूट रहे हैं, वही निफ़्टी साल 2031 में नव्वे हज़ार के पार शान से खड़ी होगी.


17  हज़ार से 90 हज़ार तक निफ़्टी की इस यात्रा में आप मुनाफा कमा सकें, उसके लिए आप शामिल हो जाएँ, आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में. इससे पहले की १ जनवरी को कोर्स की फीस 50 फ़ीसदी बढ़ जाये, आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर क्लिक करके भारत का सर्वश्रेष्ठ आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स ज्वाइन कर लीजिये.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!