एक बार में चीन पर पड़ी दो तफरा मार

#RealQuickAnalysis #ChinaIndialatest #IndianExport

 India imposes antidumping duty on 5 Chinese goods for 5 years

Indian engineering exports to China doubles in November 2021

💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक 👉🏻 ( https://local.google.com/place?id=16866896519534394514&use=posts&lpsid=CIHM0ogKEICAgICmlNP7gAE) पर क्लिक करके आप समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊

Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/

Reference -

https://www.business-standard.com/article/economy-policy/india-imposes-antidumping-duty-on-5-chinese-goods-for-5-years-121122600245_1.html

https://www.business-standard.com/article/economy-policy/indian-engineering-exports-to-china-doubles-in-november-2021-121122400789_1.html


साल 2021 के ख़तम होने के पहले भारत ने दिया चीन को एक करारा तोहफा.


तोफहा ऐसा की देने वाला भारत खुश है और लेने वाला चीन अगले पांच सालों तक रोने वाला है.


आपको तो पता है, चीन जानबूझकर अपना माल सस्ते दाम पर भारत में डंप करता है, ताकि चीन से आने वाले सस्ते माल की बाढ़ में भारतीय कंपनियां डूब जाएँ, और फिर बाद में चालाक चीन उन्ही प्रोडक्ट के दाम आसमान पर चढ़ा देता है, क्युकी तब भारत के पास कोई विकल्प नहीं रहता है, उन प्रोडक्ट्स को अपने यहाँ बनाने का.


चीन की इसी डंपिंग से तंग आकर भारत ने एक या दो नहीं, एक ही बार में सीधे पांच चाइनीस प्रोडक्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी जड़ दी है. जो की अगले पांच सालों तक बराबर लागु रहेगी.


यह पांच चाइनीस प्रोडक्ट काम आते हैं, एल्युमीनियम, डाई इंडस्ट्री, सोलर सेल्ल और रेफ्रीजिरेटर में. 


और ऐसा नहीं है, की भारत ने यह एंटी डंपिंग ड्यूटी कोई नींद से उठकर अचानक से लगा दी. पूरी जाँच पड़ताल के बाद जब कन्फर्म हुआ की चीन इन सभी पांच प्रोडक्ट को डंप कर रहा है, तभी उन पर एंटी डंपिंग ड्यूटी की गाज गिराई गयी है.


और तो और भारत ने इस बार ईरान, ओमान, सऊदी अरब, UAE से आने वाले जिप्सम पाउडर पर भी एंटी डंपिंग ड्यूटी दे मारी है.


पॉइंट सिंपल है, दोस्त हो या  दुशमन हो, अब भारत धंधे में बेईमानी स्वीकार नहीं करता है, बेईमानी करोगे तो बदला लिया जायेगा पूरा का पूरा. 


साथ में भारत ने चीन के जले पर नमक तब छिड़क दिया, जब भारत से चीन को होने वाला इंजीनियरिंग गुड्स का एक्सपोर्ट पिछले साल की तुलना में जस्ट डबल हो गया.


सायद आपको जानकारी हो, इंजीनियरिंग गुड्स में शामिल होते हैं, मेटल, इंडस्ट्रियल मशीनरी, इक्विपमेंट इत्यादि.


जहाँ भारत ने पिछले साल नवंबर में 205 मिलियन डॉलर के इंजीनियरिंग गुड्स एक्सपोर्ट की थी, वही हाल ही में गुजरे नवंबर में भारत ने 434 मिलियन डॉलर की इंजीनियरिंग गुड्स चीन को बेच दी है.


उम्मीद है, चीन को मोदी जी के यह नए साल के दो उपहार पसंद आये होंगे. लेकिन यहाँ पर हम फिर कहना चाहेंगे, की यह तो बस शुरुआत ही है, चीन पर भारत ने दवाव बनाये रखना चाहिए, वैसे भी चाइनीस अन्याय सहने का तो कोई सवाल ही नहीं हैं.


इसलिए हम उम्मीद करते हैं, की साल 2022 के शुरू होने के पहले भारत ने चीन को जो तोहफे दिए, वैसे ही उपहार अगले साल हर महीने चीन को दिए जाते रहेंगे.


अब दोस्तों, आपको बताना बेहद जरूरी है, की अगले पांच दिनों में आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स की फीस में पचास फ़ीसदी का इजाफा हो जायेगा, इसलिए यदि आपको आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स ज्वाइन करना है, तो जल्दी कीजियेगा.


क्योकि भारत के सर्वशेष्ठ स्टॉक मार्किट कोर्स के माध्यम से जो फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस का हुनर आपको प्राप्त होगा, उससे ना केवल आपकी हैसियत बढ़ेगी, बल्कि बैठे बैठे जिंदगी भर आप इस कोर्स की फसल काटते रहेंगे.


इसलिए बिना देरी किये आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में शामिल होने के लिए आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर कीजिये अभी के अभी क्लिक.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!