अपनी शर्तों पर एग्रीमेंट ऐसे किये जाते हैं

#RealQuickAnalysis #UAEIndialatest #ModiLatestnews

 UAE ban on import of poultry from India lifted

💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक 👉🏻 ( https://local.google.com/place?id=16866896519534394514&use=posts&lpsid=CIHM0ogKEICAgICmlNP7gAE) पर क्लिक करके आप समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊

Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/

Reference -

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/foreign-trade/uae-lifts-ban-on-import-of-poultry-from-india/articleshow/88533805.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst

अगले महीने मोदी जी UAE की यात्रा पर जाने वाले हैं, जहाँ पर वह खाड़ी के देशो के साथ भारत का पहला फ्री ट्रेड एग्रीमेंट फुल एंड फाइनल करने वाले हैं.


लेकिन मोदी जी के पहुंचने के पहले उनका नाम UAE पहुंच गया, और अब देखिये आप असली कमाल, पांच साल पहले UAE ने बर्ड फ्लू के खतरे को आधार बनाकर भारत से अंडे खरीदने से मना कर दिया.


लेकिन अब UAE ने भारत से अंडे और चुझे खरीदने पर लगे प्रतिबन्ध को पूरी तरह से उठा लिया है, क्योकि भारत ने UAE को भरोसा दिलाया है, की वह यह सुनिश्चित करेगा, की भारतीय अंडो के साथ UAE में बर्ड फ्लू ना पहुंचे.


क्वालिटी कण्ट्रोल, टेस्टिंग और इंस्पेक्शन को पुख्ता बनाने के लिए अभी तमिलनाडु की दो कंपनियों को भारतीय पोल्ट्री प्रोडक्ट UAE में एक्सपोर्ट करने का अधिकार मिल गया है. और यदि हमारे अंडे UAE की उम्मीद पर खरे उतरे. तो कोई बड़ा आश्चर्य नहीं होगा, जब  भारतीय मुर्गियां  पुरे UAE के ऊपर राज करेगी.


कहने की जरूरत नहीं है, UAE हमारे लिए देश नहीं दरवाजा है, पुरे के पुरे खाड़ी के मार्किट में घुसने का, इसलिए UAE पहुंचने के बाद भारतीय चूजे क्या कमाल दिखाएंगे, वह तो देखने वाली ही बात होगी, लेकिन इस नए व्यापारिक अवसर से भारतीय पोल्ट्री फार्मर्स की आय बढ़ेगी, यह तो एक दम पक्की बात है.


मजबूती से मोलभाव और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट ऐसे किये जाते हैं, इससे पहले मोदी जी अपने सिग्नेचर की चिड़िआ UAE के साथ एग्रीमेंट पर बिठायें, उससे पहले UAE ने भारतीय मुर्गियों को पिंजड़े से आजादी दी है.


अब वह वाली बात नहीं रही, की चलो एग्रीमेंट कर लो फटा फट, और बाद में यह होता रहेगा वह होता रहेगा. इसलिए अपनी शर्तों पर एग्रीमेंट करने के लिए मोदी सर्कार को धन्यवाद.


हो सकता है, आपको लगे की हम क्या अंडो और चूज़ों की छोटी बात कर रहे हैं, तो दोस्तों, जरा गौर से सुनियेगा, अमेरिका के बाद भारत सबसे अधिक एक्सपोर्ट यदि किसी देश को करता है, तो उस देश का नाम है UAE 


मतलब UAE पहले से ही हमारा बेहद बड़ा कस्टमर है, और अब उसका मार्किट हमारे लिए खुला मैदान हो चूका है. जो की भविस्य का एक शुभ संकेत है.


इस एग्रीमेंट में भारत सर्कार ने एक बात और अच्छी की है, वह यह है, की भारत ड्यूटी फ्री एक्सेस केवल UAE के उसी माल को देगा, जिस पर 35% काम यानी की वैल्यू addition UAE में ही हुआ हो.


मतलब UAE चुपचाप चीन जैसे दूसरे चालू देशो से माल खरीदकर भारत के मार्किट में डंप नहीं कर सकता है. उसे माल भेजने के पहले उस पर मेहनत भी करनी होगी.


काश इसी तरह 35% वैल्यू addition की शर्त भारत ने दस साल पहले साउथ आसिआन देशो के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट  में डाली होती, तो चीन कभी भी इन देशो के रास्ते भारत में अपना माल डंप ना कर पाता.


चलो कोई नहीं, UPA की गलतियों से सीखकर भारत सर्कार उन्हें दोहराने से बचने का अब प्रयास कर रही है, जोकि एक स्वागत योग्य कदम है.


अब दोस्तों, आपको बताते हुए हमें प्रसन्नता हो रही है, की अनेका नेक आत्मनिर्भर इन्वेस्टर्स ने हाल के कुछ दिनों में टिमकेन, नेटफिट और बिभिन्न आईटी कंपनियों में मोटा मुनाफा बना लिया है.


इसलिए यदि आपको भी इसी तरह निवेश के मामले में अपने दम पर भविस्य में आगे बढ़ना है, तो जरा ध्यान से सुनियेगा, २ दिन बाद १ जनवरी को आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स की फीस अपने आप पचास फ़ीसदी बढ़ जाएगी.


इसलिए यदि कोर्स ज्वाइन करना हो, तो जल्दी से जल्दी इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर कीजिये क्लिक.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!