बिना लड़े दुश्मन को ऐसे हराया जाता है

 

#RealQuickAnalysis #ChinaIndiaLatest #PakistanIndialatest

Indian Army sets up Quantum Laboratory at Mhow to boost research, training

 National Indian Army sets up Quantum & AI lab

💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक 👉🏻 ( https://local.google.com/place?id=16866896519534394514&use=posts&lpsid=CIHM0ogKEICAgICmlNP7gAE) पर क्लिक करके आप समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊

Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/

Reference -

https://www.thehansindia.com/news/national/indian-army-sets-up-quantum-ai-lab-722238https://www.aninews.in/news/national/general-news/indian-army-sets-up-quantum-laboratory-at-mhow-to-boost-research-training20211229132413/

यह जरूरत हम सभी स्वीकार करते हैं, की भविस्य में युद्ध हथियारों से नहीं कंप्यूटर से लड़े जायेंगे. जिसके पास जानकारी होगी, वही जंग भी जीतेगा.


लड़ाई छेड़े बिना ही दुश्मन के पुरे के पुरे इलेक्ट्रिसिटी और Phone network को यदि  बिठा दिया जाये, तो आप ही बताएं खून खराबा करने की जरूरत ही क्या है??


कहने का मतलब सिर्फ यह है, की युद्ध में आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ना ही बढ़ना है. और यदि हम इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं करेंगे, तो ऐसा तो होगा नहीं, की हमारे दुश्मन हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे.


यह कड़वी जमीनी सच्चाई हम सभी को पता है, की चीन इस फील्ड में भारत से कोसों मील आगे निकल चूका है.  और चीन की यही लीडरशिप हमारे बीच डर का माहौल भी क्रिएट करती है, क्योकि हमें पता ही नहीं, चीन कहाँ कहाँ से कैसे कैसे हम पर हमला कर सकता है.


दोस्तों, हम यहाँ पर कोई युद्ध का बिगुल नहीं फूंक रहे हैं, यदि अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी में हमने अपनी महारथ बनाये रखी, तो इस बात की सम्भावना बहुत अधिक है, की हमें युद्ध लड़ने की कभी जरूरत ही ना पड़े.


वैसे भी इतिहास गवाह है, हमले कमजोर पर ही किये जाते हैं, मजबूत से टकराने की हिम्मत किसी की नहीं होती है.


इसलिए भारतीय सेना ने एक दम नया और भारत का पहली क्वांटम और आर्टिफीसियल लैब सेट अप कर दी है. जहाँ पर ना केवल रिसर्च की जाएगी, वल्कि भारतीय सेनाओ को ट्रेनिंग भी दी जाएगी.


उदहारण स्वरुप क्वांटम कम्युनिकेशन को बढ़ावा दिया जायेगा, ताकि बेहद सुरक्षित ढंग से भारतीय सेना सुचना का संचार कर सकें.


साइबर अटैक को कैसे अंजाम देना, अथवा साइबर अटैक से कैसे निपटना, इन सभी छमताओ का विकास भी इसी लैब में किया जाने वाला है.


और तो और इस लैब में IIT और DRDO जैसी संस्थाओ के साथ मिलकर भारतीय सेना काम करेगी, ताकि सभी संसथान साथ मिलकर आगे बढ़ सकें.


अब आपको लग सकता है, की इस लैब से कुछ होना जाना नहीं है, तो दोस्तों, तैयारी के बिना फ़ैल होने से अच्छा है, अच्छे से तैयारी करके फ़ैल होना.


भले ही आप सभी को यह लैब एक छोटी सी घटना लगे, लेकिन एक बात तय है, इस लैब की खबर बेजिंग से लेकर इस्लामाबाद तक पहुंच गयी होगी.


भारत को बिना लड़े धर दबोचने की जो साजिस चीन और पाकिस्तान जैसे रंगे बिल्ले ने पाल रखी होगी, अब उन्हें अपनी पकी पकाई साजिस पर संदेह तो हो जायेगा. रातों की नींद उड़ जाएगी शाहब.


इसलिए क्वांटम और AI लैब सेट अप करने के लिए इंडियन आर्मी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें.


अब दोस्तों, बेहद ध्यान से सुनियेगा, अगले एक दिन के बाद यानि की १ जनवरी को आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स की फीस अपने आप पचास फ़ीसदी बढ़ जाएगी. 


इसलिए यदि आपको भारत का सर्वशेष्ठ स्टॉक मार्किट कोर्स ज्वाइन करना हो तो इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर कीजिये अभी के अभी क्लिक. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!