पहाड़ कितना ही तागतवर क्यों ना हो, वह नदी को रोक नहीं पाता

 


#RealQuickAnalysis #ChinaIndiaLatest #PakistanIndialatest

Lulu group to invest Rs 500 crore for setting up food processing plant in UP

💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक 👉🏻 ( https://local.google.com/place?id=16866896519534394514&use=posts&lpsid=CIHM0ogKEICAgICmlNP7gAE) पर क्लिक करके आप समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊

Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/

Reference -

Read more at: https://english.mathrubhumi.com/news/india/lulu-group-to-invest-rs-500-crore-for-setting-up-food-processing-plant-in-up-yusuff-ali-1.6312193

भले ही कृषि सुधार कानून मजबूरन मोदी सर्कार को वापस लेने पड़े हों, लेकिन उसने अभी भी कृषि सुधार कार्यक्रम को छोड़ा नहीं है.


यही बात सिद्ध हुई, जब UAE के लूलू ग्रुप ने ऐलान कर दिया, की वह उत्तर प्रदेश में पांच सौ करोड़ का निवेश करके एक दम नई और आधुनिक फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट खड़ी कर रहा है. जिससे होने वाला पूरा का पूरा प्रोडक्शन सीधा का सीधा एक्सपोर्ट किया जायेगा.


लगे हाथों इस प्रस्तावित फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट के लिए UP सर्कार ने लूलू ग्रुप को 20 एकड़ जमीं भी सौंप दी है.  इस भूमि पर जो प्लांट लगेगा, उसमे शुरुआत से ही 700 लोगों को डायरेक्ट और 1500 लोगों को indirect रोजगार मिलेगा. और भविस्य में इस प्लांट की कैपेसिटी बढ़नी ही बढ़नी है


साथ ही डायरेक्ट किसानो से खरीदकर बीस हज़ार टन फलों और सब्जियों को इस प्लांट में प्रोसेस किया जायेगा.


यह बात हम सभी को अच्छे से पता है, फल और सब्जियों के सड़ने से हर साल भारत को हज़ारों करोड़ रुपयों का नुकसान होता है. इसलिए यदि विदेशी कंपनियां भारत में फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट सेट अप करेगी, तो ना केवल हमारा फ़ूड wastage कम होगा, बल्कि साथ में किसानो की आय बढ़ेगी, और लोगों को रोजगार भी मिलेगा.


यहाँ पर गौर करने वाली बात यह है, की UAE के  लूलू ग्रुप का सालाना टर्न ओवर 7 बिलियन डॉलर का है, और उसका कारोबार खाड़ी के देशो में फैला हुआ है.


कहने का मतलब सिर्फ यह है, की लूलू ग्रुप की पहले से ही बहुत बड़े मार्किट में पैठ बनी हुई है, इसलिए उसे प्रोसेस्ड इंडियन फ़ूड प्रोडक्ट्स बेचने में रत्ती भर दिक्कत नहीं आने वाली,


दूसरे सब्दो में वह भारत में केवल उन्ही फ़ूड प्रोडक्ट का उत्पादन करवाएगी, जिसकी खाड़ी के विशाल मार्किट में डिमांड है.  डिमांड के हिसाब से ही सप्लाई की जाएगी तो धंधा तो चलेगा ही चलेगा.


भारत में अपनी फ़ूड प्रोसेसिंग कैपेसिटी खड़ी करने के लिए लू लू ग्रुप को धन्यवाद साथ में हम लूलू ग्रुप को भारत में उसके उज्जवल भविस्य के लिए शुभकामनायें देते हैं.


अब दोस्तों, बेहद ध्यान से सुनियेगा, अगले एक दिन के बाद यानि की १ जनवरी को आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स की फीस अपने आप पचास फ़ीसदी बढ़ जाएगी. 


इसलिए यदि आपको भारत का सर्वशेष्ठ स्टॉक मार्किट कोर्स ज्वाइन करना हो तो इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर कीजिये अभी के अभी क्लिक. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!