हारी बाजी ऐसे जीती जाती है

#RealQuickAnalysis #AmericaIndiaLatest #JapanIndiaLatest

5,000 Honda Navi CKD kits exported to the US

Honda Motorcycle starts export of NAVi bike to the US market

💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक 👉🏻 ( https://local.google.com/place?id=16866896519534394514&use=posts&lpsid=CIHM0ogKEICAgICmlNP7gAE) पर क्लिक करके आप समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊

Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/

Reference -

https://powersports.honda.com/street/minimoto/navi

https://www.business-standard.com/article/companies/honda-motorcycle-starts-export-of-navi-bike-to-the-us-market-121122100436_1.html

दोस्तों, आज हम लेकर आये है एक ऐसा टॉपिक, जिससे बारे में आपको बताते हुए हमें बेहद खुसी हो रही है.


बात है, साल 2016 की, जापानी कंपनी हौंडा ने भारत में डिज़ाइन और डेवेलप करके लांच की थी, हौंडा नवी. जिसमे मोटर साइकिल और स्कूटर दोनों की खूबियां थी. और इसे युवा लोगों के लिए बेहद सस्ते दाम पर हौंडा ने लांच किया था.


लेकिन हौंडा को निराशा हाथ लगी, क्योकि भारत के लिए बनाई गयी हौंडा नवी को भारत में असफलता हाथ लगी, यहाँ तक की हौंडा भी हैरान थी, की आखिर उससे इतनी बड़ी गलती कैसे हो गयी.


हौंडा नवी जिसके भारत में खरीददार ढूडने से भी नहीं मिल रहे थे, उसे जब एशिया, लैटिन अमेरिका और मिडिल ईस्ट में लांच किया गया, तो वहां के लोगों ने उसे हाथो हाथ लिया. परिणाम आंकड़ों में सामने तब आया जब हौंडा ने भारत में बनी एक लाख अस्सी हज़ार नवी एक्सपोर्ट कर डाली. जाहिर है, यह पूरा घटनाक्रम हौंडा के लिए सांत्वना भरा था.


भारत के लोगों की डिमांड को पूरा करने की कोसिस में हौंडा ने ऐसा प्रोडक्ट बना दिया, जो दुनिया की डिमांड पूरी कर सकता है, गाड़ी बिकनी चाहिए, भारत में बीके या विदेश में.


अब आप देखिये हौंडा के होंसलों की उड़ान, उसने एक ही बार में हौंडा नवी की पांच हज़ार यूनिट एक्सपोर्ट कर दी हैं, मेक्सिको.


दूसरे सब्दो में हौंडा इंडिया ने पांच हज़ार नवी एक्सपोर्ट की हौंडा मेक्सिको को, और हौंडा मेक्सिको उनको फाइनली बेचेगा अमेरिका के बड़े बहुत बड़े मार्किट में.


दोस्तों ध्यान से सुनियेगा, यहाँ पर हम यह हो जायेगा, तो वह हो जायेगा वाली बातें नहीं कर रहे हैं, हौंडा इंडिया ने नवी को एक्सपोर्ट कर दिया है, अमेरिका के मार्किट में.


इसे ही कहते हैं, किस्मत का खेल, हौंडा ने नवी को बनाया था, भारत के लिए, लेकिन वह धमाल मचा रही है, अब दुनिया भर में. यह देखने वाली बात होगी, की हौंडा का यह भारतीय प्रोडक्ट क्या विशाल अमेरिकन मार्किट में पैठ बना पायेगा.


प्ररन्तु यहाँ पर बड़ी बात यह है, की भारत हमारी आँखों के सामने ग्लोबल ऑटो सप्लाई चैन का सेण्टर बन रहा है, देश में रिसर्च एंड डेवलपमेंट करने का लाभ भी यह है, की चलो मान लिया प्रोडक्ट भारत में किसी कारणवश फ़ैल हो गया, लेकिन वह एक्सपोर्ट में तो सफल हुआ ना. 


ना तो जापानी हौंडा का पैसा डूबा, और ना भी भारत में उन designers engineers और वर्कर्स का काम छूटा, जिन्होंने इस प्रोडक्ट के पर अपना खून पसीना बहाया.


इसलिए जापानी हौंडा से ज्यादा हम बधाई देते हैं, उन सभी भारतीयों को, जिन्होंने इस नायब प्रोडक्ट के पीछे अपनी जान लगाई, आज जब हौंडा नवी अमेरिका में बिक रही है, तो यह भारत जापान और मेक्सिको से ज्यादा आपकी अपनी जीत है.


यही विशेषता है, मेक इन इंडिया प्रोग्राम की, हाँ यह बात और है, मोदी जी को गलियां देने वाले लोगों को सायद ही कभी यह अच्छाई  दिखे.


 इस पुरे के पूरे मेक इन इंडिया प्रोग्राम से आपका लाभ हो, हम इसी एक मुहीम में लगे हुए हैं, सोमवार को जो निफ़्टी 16 हज़ार का लेवल तोड़ने वाला था, आज वही 17 हज़ार का लेवल पार करने के लिए उताबला हो रहा है.


सायद आपने नोटिस किया हो, इस पूरी उठा पटक के दौरान, हमारा भारत में भरोसा अटल रहा, हमने कभी भी डर नहीं फैलाया, और आज हम पूरी हिम्मत के साथ फिर कहते हैं,  जिस निफ़्टी को आज 17 हज़ार पार करने में पसीने छूट रहे हैं, वही निफ़्टी साल 2031 में नव्वे हज़ार के पार शान से खड़ी होगी.


17  हज़ार से 90 हज़ार तक निफ़्टी की इस यात्रा में आप मुनाफा कमा सकें, उसके लिए आप शामिल हो जाएँ, आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में. इससे पहले की १ जनवरी को कोर्स की फीस 50 फ़ीसदी बढ़ जाये, आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर क्लिक करके भारत का सर्वश्रेष्ठ आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स ज्वाइन कर लीजिये.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!