फोक्सकोन की सबसे बड़ी भारतीय फैक्ट्री किसने बंद कराई??
#RealQuickAnalysis #ChinaIndialatest #FoxconnPlant
Foxconn plant near Chennai to stay shut this week after protests: Govt sources
💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक 👉🏻 ( https://local.google.com/place?id=16866896519534394514&use=posts&lpsid=CIHM0ogKEICAgICmlNP7gAE) पर क्लिक करके आप समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://www.livemint.com/technology/apple-supplier-plant-near-chennai-to-stay-shut-this-week-after-protests-report-11640069816368.html
जैसा की आपको सायद पता लग गया होगा, चेन्नई के पास फॉक्सकॉन के जिस प्लांट में एप्पल के लिए आईफोन अस्सेम्ब्ल किये जाते थे, उसी प्लांट को अचानक से पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
फैक्ट्री में काम करने वाले 150 वर्कर्स को फ़ूड पोइज़निंग के कारण पिछले हफ्ते hospital में भर्ती कराना पड़ गया, जिनमे से अधिक तर लोगों को अब तक डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.
लेकिन इसी बीच जोरदार प्रदर्शन के चलते पांच दिनों के लिए पुरे के पुरे प्लांट को बंद कर दिया गया,
जहाँ तक फॉक्सकॉन के प्लांट के बंद होने का सवाल है, इस केस में अच्छा सिर्फ यही है, की अभी प्रोडक्शन की रफ़्तार स्लो थी, इसलिए प्लांट के बंद होने का फॉक्सकॉन और एप्पल को कोई ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा.
अमेरिकी एप्पल ने ताइवान की फॉक्सकॉन के साथ मिलकर बड़े गाजे बजे से इस प्लांट को सेट अप किया था. और इस पुरे घटनाक्रम का हम सभी ने स्वागत भी किया था.
लेकिन अब यहाँ तमिलनाडु में उसी प्रकार की दिक्कत आ रही है, जिसे हम सभी ने कुछ महीनो पहले कर्णाटक में देखा था, जब फॉक्सकॉन के तरह ही दूसरी बड़ी ताइवानी कंपनी विंस्ट्रोन के प्लांट में आग जनि और तोड़ फोड़ की घटनाये हुई थी.
जो भी अप्रिय घटना होती है, उसके बाद जोरदार प्रदर्शन किये जाते हैं, और फक्ट्री को बंद कर दिया जाता है, इन दोनों घटनाओं में मिलती जुलती समानताये संयोग है, अथवा साजिस, यह तो जाँच का विषय है.
लेकिन भारत जैसे इतने बड़े देश में हज़ारों की संख्या में प्लांट चल रहे हैं, कहीं ना कहीं कुछ न कुछ तो दिक्कत होती ही रहती है, किसी एक प्लांट में आई मुश्किल के कारण मेक इन इंडिया को मृत घोसित करना कहाँ तक सही है, यह हमारी समझ के तो बहार है.
फोक्सकोन के जिस चेन्नई प्लांट को पांच दिनों के लिए बंद किया गया है, उसमे मुख्य रूप से महिलाएं काम करती है, जिससे यह तो साफ़ हो जाता है, की इस पुरे घटनाक्रम का खामियाज़ा कामगार महिलाओं को सबसे पहले भुगतना ही पड़ेगा.
विरोध प्रदर्शन कर रहे जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उनमे से कई लोगों को रिहा भी कर दिया गया है, और स्थिति भी अब नियंत्रण में बताई जाती है.
जबकि यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है, की इस तरह की घटनाये भविस्य में ना हो, लेकिन साथ में यह जाँच करना भी बेहद जरूरी है, की यदि इस पुरे कांड के पीछे हमारे दुश्मन चीन जैसे देश की कोई सोची समझी साजिस तो नहीं, इस संभावित कांस्पीरेसी केस में चीन का साथ देने वाले देश द्रोहियो को दण्डित भी किया जाना ही चाहिए, तभी सही मायनो में इस तरह की घटनाओ पर रोक लगेगी.
खाने में खराबी किसी भी साजिस के अंतर्गत हुई हो, दोसियो को सजा तो मिलनी ही मिलनी चाहिए.
मेक इन इंडिया स्टोरी को बीच में ही ख़तम करने की साजिशो के दौरान भी, हमारा यह अटल विस्वास है, की भारत की विकास यात्रा पहले की तरह आगे बढ़ती रहेगी.
वर्तमान निफ़्टी जिसे 17 हज़ार का लेवल पार करने में पसीने छूट रहे हैं, याद रखियेगा, यही निफ़्टी 50 इंडेक्स साल 2031 में दस सालो के बाद शान से 90 हज़ार के पार खड़ा होगा.
भारत की इस विकास यात्रा में मुनाफा कमाने के लिए आपका स्वागत है, भारत के सर्वश्रेस्ठ स्टॉक मार्किट कोर्स आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में. जिसकी फीस अगले दस दिनों में अपने आप पचास फ़ीसदी बढ़ने वाली है, इसलिए इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर क्लिक करके आप इस कोर्स को जल्दी से जल्दी ज्वाइन कर लीजियेगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें