मोदी जी निकले शेर पे सवा शेर
#RealQuickAnalysis #IndianUAELatest #ModiLatestnews
India to set up large ‘India Mart’ in Dubai with numerous stores, says Goyal
India-UAE talks for FTA at advanced stage, working towards ‘India Mart’ in Dubai: Piyush Goyal
💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आप इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके व्हाट्सप्प/Whatsapp के जरिये हमारे साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://www.thehindubusinessline.com/news/india-to-set-up-large-india-mart-in-dubai-with-numerous-stores-says-goyal/article37977859.ece
https://theprint.in/economy/india-uae-talks-for-fta-at-advanced-stage-working-towards-india-mart-in-dubai-piyush-goyal/783205/
सायद आपको जानकारी होगी, भारत और UAE के बीच कम्प्रेहैन्सिव इकनोमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट को लेकर बातचीत एडवांस्ड स्टेज में चल रही है, इस बात की पूरी पूरी सम्भावना है, की अगले महीने भारत का UAE के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट फाइनल हो जायेगा, और उस पर आधिकारिक रूप से सील सिक्का भी लग जायेगा.
इस घटनाक्रम का महत्व आपको इसी बात से पता चल जायेगा, की पिछले दस सालो में भारत का यह पहला फ्री ट्रेड एग्रीमेंट होगा. UPA शाशन काल में FTA धड़ाधड़ किये गए, और लाइन से हर FTA में भारत को नफा कम और नुकसान ज्यादा हुआ.
हम दूध के ऐसे जले की तभी से छांछ को भी फूंक फूंक कर पी रहे हैं, यही प्रमुख कारण है, की इस नए एग्रीमेंट को करने में दस साल लग गए, और मोदी सर्कार के सात साल में होने वाला यह पहला एग्रीमेंट होगा.
जबकि हम इस एग्रीमेंट का स्वागत करते हैं, लेकिन यह आगे आने वाला समय ही बताएगा, की क्या UAE के साथ होने वाला यह एग्रीमेंट भारत के लिए लाभकारी होगा.
लेकिन इसी दौरान एक बेहद अच्छा घटनाक्रम यह हो रहा है, की भारत UAE में अपने लिए अलग से मेगा स्केल इंडिया मार्ट खोलने की कोसिस में लगा है.
यह एक तरह का बहुत बड़ा शॉपिंग काम्प्लेक्स और वेयरहाउस होगा, जिसमे भारतीय एक्सपोर्टर्स अपनी अपनी जगह ले सकते हैं, इन काम्प्लेक्स में वह ना केवल अपने प्रोडक्ट UAE की पब्लिक और बिज़नेस को दिखा पाएंगे, बल्कि साथ में वेयरहाउस में सस्ते दाम पर अपना माल स्टोर भी कर पाएंगे.
और फिर भविस्य में इंडिया मार्ट वेयरहाउसिंग सेण्टर से ही पुरे के पुरे मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में भारत अपना माल सप्लाई करेगा.
इसे सप्लाई चैन में हब एंड स्पोक मॉडल कहते हैं, जिसमे सेण्टर में हब में माल रख दिया जाता है, और फिर उस center से चारो और माल जरूरत के हिसाब से समय पर सप्लाई किया जाता है.
और वैसे भी हम अपने प्रोडक्ट को कस्टमर के जितने पास रखेंगे, उतना अच्छा होगा, क्योकि तभी हम ऐन मौके पर अपनी फ़ास्ट डिलीवरी दे पाएंगे.
यदि भारत इस तरह का इंडिया मार्ट UAE में सेट अप कर देगा. तो UAE के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से भारत का लाभ होने की सम्भावना और अधिक बढ़ जाएगी ,
दोस्तों, यह कॉमन सेंस की बात है, की एग्रीमेंट से कुछ नहीं हो सकता, यदि जमीं पर सप्लाई चैन इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा ना किया जाये. इसलिए यह देखने में बेहद अच्छा लग रहा है, की भारत फ्री ट्रेड एग्रीमेंट करने के साथ साथ सप्लाई चैन नेटवर्क भी स्थापित कर रहा है.
यही है दोस्तों, धागे भर का फ़र्क़, पहले की सरकारों ने एग्रीमेंट पर साइन करने पर फोकस किया, अब की मोदी सर्कार एग्रीमेंट को कागजो से जमीं पर उतारने की कोसिस में शुरुआत से लगी हुई है.
अब चुकी प्रयास नए प्रकार के किये जा रहे हैं ,इसलिए उम्मीद लगाई जा सकती है, की परिणाम भी नए आएंगे.
दोस्तों, पिछले एक महीने से शेयर मार्किट में चल रही उठापटक में शयाने ट्रेडर्स रोजाना तेजी हो या मंदी दोनों तरफ बुरी तरह से कट रहे हैं, और यह साफ़ साफ़ दिख रहा है, ट्रेडिंग वॉल्यूम में आयी भारी गिरावट से.
तो दूसरी तरफ इस पुरे उतार चढ़ाव के दौरान बाजीराव की वेल्थ क्रिएशन स्ट्रेटेजी के बल पर आत्मनिर्भर इन्वेस्टर्स लगातार मुनाफा बाँध रहे हैं.
अब आप सुनिए बेहद ध्यान से, अगले 14 दिनों के बाद आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स की फीस में पचास फ़ीसदी का इजाफा हो जायेगा, इसलिए आप आगामी 1 जनवरी के पहले आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में शामिल हो जाएँ, भारत के सर्वर्शेष्ठ आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स के बारे में समस्त जानकारी व्हाट्सप्प पर प्राप्त करने के लिए आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर कीजिये क्लिक.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें