साहस को दुनिया सलाम ठोकती है

#RealQuickAnalysis #MakeInIndia#Modilatestnews

Havells Strengthens 'Make in India' Vision

💥🔥📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक 👉🏻 ( https://local.google.com/place?id=16866896519534394514&use=posts&lpsid=CIHM0ogKEICAgICmlNP7gAE) पर क्लिक करके आप समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊

Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/

Reference -

https://www.equitybulls.com/admin/news2006/news_det.asp?id=304145


विदेशी कम्पनियो की तो हमारे यहाँ बहुत चर्चा होती है, लेकिन आज हम बात करेंगे उस भारतीय कंपनी की जिसके काम पर हम सभी को गर्व होना चाहिए.


आज हम बात कर रहे हैं, हैवेल्स इंडिया की. जिसने राजस्थान में सेट अप किया है एक दम चका चक नया प्लांट.  राजस्थान में वह पहले लॉयड ब्रांड से AC का उत्पादन करती थी, बिलकुल उसी जगह पर हैवेल्स ने अब लगाया है भारत का पहला सबसे आधुनक प्लांट, जिसमे किया जायेगा वाशिंग मशीन का उत्पादन.


हैवेल्स ने इस प्लांट के ऊपर पांच सौ करोड़ का निवेश किया है, इस प्लांट के लिए कटिंग एज मशीनरी मंगाई गयी है जापान कोरिया और इटली से.  


इस प्लांट में रोबोट्स और ऑटोमेटेड गाइडेड व्हीकल का इस्तेमाल किया जा रहा है, साथ ही यहाँ लगा हुआ है, फ्रेंच कंपनी डस्सॉल्ट का मैनेजमेंट एक्सेक्यूशन सिस्टम. 


इस प्रकार बेहद सरल सब्दो में हैवेल्स इंडिया ने अपने इस प्लांट के लिए फ्रांस जापान कोरिया और इटली से दुनिया के बेस्ट इक्विपमेंट और सिस्टम मगाएं, ताकि वह भारत का सबसे आधुनिक वाशिंग मशीन प्लांट सेट अप कर सके.


इस प्लांट की स्केल का अंदाज़ा सिर्फ इसी बात से लगाया जा सकता है, की शुरुआत में हर साल इस प्लांट से तीन लाख वाशिंग मशीन का उत्पादन किया जा रहा है, और जरूरत पड़ने पर इसी प्लांट से प्रति वर्ष पांच लाख वाशिंग मशीन का प्रोडक्शन भी किया जा सकता है.


हैवेल्स पहले इस प्लांट से AC 25 देशो को एक्सपोर्ट किया करती थी, लेकिन अब चूँकि भारत में ही तेजी से लगातार वशिन मशीन का इस्तेमाल बढ़ रहा है, इसलिए हैवेल्स को पूरा विस्वास है, की उसके नए वाशिंग मशीन प्लांट का भविस्य भी उज्जवल ही रहेगा.


मेक इन इंडिया के तहत इतना अधिक निवेश करने के लिए हैवेल्स को बधाई, क्योकि यदि वह चाहती तो विदेशो से प्रोडक्ट अथवा उसके कॉम्पोनेन्ट इम्पोर्ट करके, उन पर अपना लेवल चिपका कर भी भारत में आराम से बेच सकती थी.


लेकिन उसने चुना कठिन रास्ता, इसके लिए हैवेल्स को बधाई ताकि वह अपने इस नए महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट में सफल हो.


अब आप में से कुछ लोगों का कहना बेहद बाजिव हो सकता है, की हैवेल्स ने यह कर दिया वह कर दिया, उसे हमें क्या, हमें इससे क्या फायदा, हमें कौन सी सस्ती वाशिंग मशीन खरीदने को मिलेगी.


तो दोस्तों, आपको सस्ती वाशिंग मशीन मिल सकती है, लेकिन उसके लिए आपको अपनी नजर नहीं अपना नजरिया बदलना होगा. उदहारण स्वरुप हैवेल्स जैसी अन्य हाई क्वालिटी कंपनियों में निवेश करने के बारे में आप सोच विचार सकते हैं., ताकि जैसे जैसे यह कंपनियां प्रगति करें, आपको प्रॉफिट अपने आप होता रहे.


अब आप पूछ सकते हैं, की हाई क्वालिटी का पता कैसे करें, और खरीदने का मौका कैसे पकड़ा जाये?? तो दोस्तों, उसका जवाब है, की आपको टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस की कला को सीखना होगा.


इस कला में पारंगत बनने में यदि आपकी रूचि है, तो आपका स्वागत है, भारत के सर्वशेष्ठ आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में. 1  जनवरी को कोर्स की फीस बढ़ जाएगी 50%. इसलिए उसके पहले आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर कीजिये फटाफट क्लिक.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!