मोदी जी ने किया जापान को मंत्रमुग्ध
Dixon forms JV with Japan's Rexxam to manufacture printed circuit boards
📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स (Best Stock Market Course in India) को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक 👉🏻 ( https://atmanirbharinvestor.com/posts/5757903675736318467?hl=en ) पर क्लिक करके आप समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://www.business-standard.com/article/companies/dixon-forms-jv-with-japan-s-rexxam-to-manufacture-printed-circuit-boards-122011201614_1.html
कोई बहुत पुरानी बात नहीं है दोस्तों, जब भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की फील्ड में पूरी तरह से गैरों पर निर्भर था. लेकिन अब आप सुनियेगा ध्यान से, क्योकि टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स की फील्ड में दुनिया के महारथी देशो में गिना जाने वाला जापान भी अब भारत पर निर्भर होता चला जा रहा है.
तो आप पूछिए कैसे??
दरअसल दोस्तों, भारतीय कंपनी डिक्सॉन टेक्नोलॉजी ने बनाया है ज्वाइन वेंचर जापानी दिग्गज कंपनी रेग्साम के साथ, इस जॉइंट वेंचर में डिक्सॉन की हिस्सेदारी है 40 प्रतिशत और रेक्साम का हिस्सा होगा 60%.
अब यह ज्वाइन वेंचर के अंतर्गत डिक्सॉन टेक्नॉलजी भारत में जी हाँ भारत में ही करेगी उत्पादन AC के प्रिंटेड सर्किट बोर्ड का.
सायद आपको जानकारी हो, बेहद सरल सब्दो में यह प्रिंटेड सर्किट बोर्ड AC के दिमाग का काम करेगा, और यह सुनिश्चित करेगा, की AC आपकी उम्मीद के अनुसार ठंडी अथवा गर्म हवा लगातार फेंकता रहे.
डिक्सॉन और रेग्साम के बीच हुए इस ज्वाइन वेंचर की सबसे बड़ी खासियत यह है, की यह प्रिंटेड सर्किट बोर्ड ना केवल भारत की घरेलु जरूरत पूरा करेंगे, बल्कि उन्हें एक्सपोर्ट भी किया जायेगा.
भविस्य में रेग्साम के प्रोडक्ट में भी मेड इन इंडिया प्रिंटेड सर्किट बोर्ड लगे होंगे, और चूँकि रेग्साम को दुनिया भर में सेल्स एंड मार्केटिंग का गहरा अनुभव है, इसलिए ज्वाइन वेंचर के द्वारा बनाये जा रहे प्रिंटेड सर्किट बोर्ड्स को ग्लोबल लेवल पर बेचने में उसे दिक्कत नहीं आने वाली. बोले तो डिमांड खड़ी हुई है, हमे बस सप्लाई चालू करनी है.
और चूँकि इस जॉइंट वेंचर की मालिकाना हिस्सेदारी रेग्साम के पास है, इसलिए वह हर संभव प्रयास करेगा, की यह ज्वाइन वेंचर कंपनी अपना जलवा बिखेरे.
अब आपको लग सकता है, की यह सब कोई जादू की छड़ी घुमाने से हुआ होगा, तो आप जरा गौर फरमाएं, क्योकि इस ज्वाइन वेंचर को सीधा सीधा लाभ मिल रहा है मोदी सर्कार के द्वारा लांच की गयी PLI स्कीम का.
यह कहना पूरी तरह से सही होगा, की यदि PLI स्कीम ना होती तो यह इंडो जापानीज ज्वाइन वेंचर का भी नामो निशान तक नहीं होता. अब यह बात और है, की PLI स्कीम की फेलियर की बहुत पहले अकाशवाणी कर चुके विद्वानों को यह ज्वाइन वेंचर की खबर सुनते जलन होने लगेगी.
लेकिन यहाँ पर बड़ी बात यह है, की जब जापान तक मोदी जी की PLI स्कीम का लाभ उठा रहा है, तो आप सभी मोदी भक्तो ने भी मोदी जी की मेहनत का लाभ उठाना चाहिए, इस लाभ पर आपका पूरा पूरा हक़ है.
आखिर कब तक आप टीवी यूट्यूब टेलीग्राम इंस्टाग्राम के फ़र्ज़ी एक्सपर्ट पर निर्भरता के कारन अपना शोषण करवाते रहेंगे? और फिर अपने घाटे के लिए दुनिया को कोसते रहेंगे? इसलिए दोस्तों, यदि आपको अपनी निर्भरता ख़तम करनी हो, तो आपका स्वागत है, हमारे महज चालीस घंटों के चुस्त आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में. इस कोर्स को जितने जल्दी ज्वाइन करेंगे, उतने ज्यादा फायदे में रहेंगे.
इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी है लिंक, उस पर क्लिक करके ज्वाइन कर लीजिए भारत के सर्वश्रेस्ठ स्टॉक मार्किट कोर्स को.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें